विभय कुमार झा का जन्म 16 अगस्त 1980 को बिहार प्रदेश के मधुबनी जिले के घोंघौर गाँव में हुआ. उनकी शिक्षा दीक्षा पटना, कोलकाता, नयी दिल्ली एवं गाज़ियाबाद में हुई. बिहार प्रदेश भाजपा के बड़े नेता एवं विधान पार्षद श्री विनोद नारायण झा के सुपुत्र विभय कुमार झा अपनी दोनों बहनों से बड़े हैं ! विभय जी की शादी 27 नवम्बर 2009 को मझौड़ा, दरभंगा निवासी श्री रमेश ठाकुर की सुपुत्री रूपम से हुयी। दो बच्चों जिनका नाम ऐंजल एवं एलिशा है। विभय कुमार झा का ननिहाल मधुबनी ज़िले के कलुआही प्रखंड में स्थित मलमल है,,,,गाँव त्यौहार में ही पहुचना होता है,, ननिहाल कानपूर ही कहलाता है ! समय समय पर अपने ननिहाल कानपूर जाते रहते हैं ! नानाजी उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकारी थे ! मामाजी डॉ अनिल कुमार झा, कानपुर यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर हैं !
विभय जी ने Little Angel's School पटना , कोलकाता एवं केंद्रीय विद्यालय पीतमपुरा, नयी दिल्ली से स्कूल की शिक्षा दीक्षा प्राप्त की ! दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी कॉलेज से स्नातक एबम गाज़ियाबाद के प्रतिष्ठित बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज BLS Institute of Management से पोस्ट ग्रेजुएट (MBA HR ~ regular) विभय कुमार झा सन 2005 से बिभिन्न प्रतिष्ठानों में नौकरी कर रहे हैं ! वर्तमान में देश की बड़ी कंपनी SRM ग्रुप में Associate Vice President हैं।
इसके अलावा देश के सर्वांगीण विकास के लिये कृतसंकल्पित 17 साल पुरानी गैर सरकारी संस्था NGO अभ्युदय (पंजीकृत) के रास्ट्रीय अध्यक्ष हैं। विभय कुमार झा जी की एजुकेशन कंसल्टेंसी Angel's Creative Productions Pvt. Ltd. जिसे उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रूपम झा एक टीम के साथ लीड कर रही हैं।
विभय कुमार झा नें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, दिल्ली प्रदेश में 1998 से 2005 तक काफी सक्रिय भूमिका निभाया ! सन 2005 के बाद नौकरी में व्यस्त होने के बाबजूद विभय जी का यह सार्थक प्रयास जारी रहता है, तथा अपने समय का सदुपयोग करते हुये जनसंपर्क एवं समाज सेवा को प्राथमिकता देने के साथ - साथ भाजपा एवं भाजपा युवा मोर्चा में सक्रिय रहते हैं।
मिथिला - मैथिली एवं मिथिला राज्य आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले विभय कुमार झा जी को लेखन कार्यों में गहरी रूचि है, समय समय पर अपनी वेबसाइटwww.VKJha.in के अलावा दूसरी वेबसाइट के लिए, सोशल मिडिया पर, पत्र ~ पत्रिकाओं एवं अखवारों के लिए विभय जी फ्रीलान्स राइटर हैं ! समाज के विभिन्न पहलुओं पर समय समय पर उनका लेख प्रकाशित होते रहता है ! विभय जी को उनके लेखन कार्यों के लिए कई बार देश के विभिन्न संस्थाओं के द्वारा सम्मान, अवार्ड एवं प्रसस्ति पत्र मिल चूका है !
अन्य रुचियों में संगीत सुनना, देश विदेश घूमना, शतरंज एवं बैडमिन्टन खेलना, फोटोग्राफी एवं पार्टी अटेंड करने के साथ साथ विभय जी राजनीतिक गतिविधि में भी रुचि रखते हैं ! भाजपा की विचारधारा से प्रेरित विभय कुमार झा जी सक्रिय राजनीति में क़दम रखने वाले हैं।
Papa - Senior BJP Leader.
Shri Vinod Narayan Jha,
BSc(H) Zoology & LLB (B S College, Danapur- Magadh University).
Sr MLA - Bihar Legislative Assembly & Cheif Spokesperson BJP Bihar State./ Member - BJP National Council.
Former Sachetak , Bihar Vidhan Sabha (Status - State Minister).
Vice Chairman - Bihar State Textbook Publishing Corporation, Patna.
Status - State Minister, (1987 to 1990).
Director - Saaran Engineering Company, Kanpur, Ministry of Textile, Govt of India (1991 to 1995). Member - Hindi Salahkar Samiti , Ministry of Power , Govt. of India . (1998 to 2000). Vice President - Bihar State BJP.(2000-2003).
For more information visit my Website :- www.VKJha.in 09818177280
विभय जी ने Little Angel's School पटना , कोलकाता एवं केंद्रीय विद्यालय पीतमपुरा, नयी दिल्ली से स्कूल की शिक्षा दीक्षा प्राप्त की ! दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी कॉलेज से स्नातक एबम गाज़ियाबाद के प्रतिष्ठित बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज BLS Institute of Management से पोस्ट ग्रेजुएट (MBA HR ~ regular) विभय कुमार झा सन 2005 से बिभिन्न प्रतिष्ठानों में नौकरी कर रहे हैं ! वर्तमान में देश की बड़ी कंपनी SRM ग्रुप में Associate Vice President हैं।
इसके अलावा देश के सर्वांगीण विकास के लिये कृतसंकल्पित 17 साल पुरानी गैर सरकारी संस्था NGO अभ्युदय (पंजीकृत) के रास्ट्रीय अध्यक्ष हैं। विभय कुमार झा जी की एजुकेशन कंसल्टेंसी Angel's Creative Productions Pvt. Ltd. जिसे उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रूपम झा एक टीम के साथ लीड कर रही हैं।
विभय कुमार झा नें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, दिल्ली प्रदेश में 1998 से 2005 तक काफी सक्रिय भूमिका निभाया ! सन 2005 के बाद नौकरी में व्यस्त होने के बाबजूद विभय जी का यह सार्थक प्रयास जारी रहता है, तथा अपने समय का सदुपयोग करते हुये जनसंपर्क एवं समाज सेवा को प्राथमिकता देने के साथ - साथ भाजपा एवं भाजपा युवा मोर्चा में सक्रिय रहते हैं।
मिथिला - मैथिली एवं मिथिला राज्य आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले विभय कुमार झा जी को लेखन कार्यों में गहरी रूचि है, समय समय पर अपनी वेबसाइटwww.VKJha.in के अलावा दूसरी वेबसाइट के लिए, सोशल मिडिया पर, पत्र ~ पत्रिकाओं एवं अखवारों के लिए विभय जी फ्रीलान्स राइटर हैं ! समाज के विभिन्न पहलुओं पर समय समय पर उनका लेख प्रकाशित होते रहता है ! विभय जी को उनके लेखन कार्यों के लिए कई बार देश के विभिन्न संस्थाओं के द्वारा सम्मान, अवार्ड एवं प्रसस्ति पत्र मिल चूका है !
अन्य रुचियों में संगीत सुनना, देश विदेश घूमना, शतरंज एवं बैडमिन्टन खेलना, फोटोग्राफी एवं पार्टी अटेंड करने के साथ साथ विभय जी राजनीतिक गतिविधि में भी रुचि रखते हैं ! भाजपा की विचारधारा से प्रेरित विभय कुमार झा जी सक्रिय राजनीति में क़दम रखने वाले हैं।
Papa - Senior BJP Leader.
Shri Vinod Narayan Jha,
BSc(H) Zoology & LLB (B S College, Danapur- Magadh University).
Sr MLA - Bihar Legislative Assembly & Cheif Spokesperson BJP Bihar State./ Member - BJP National Council.
Former Sachetak , Bihar Vidhan Sabha (Status - State Minister).
Vice Chairman - Bihar State Textbook Publishing Corporation, Patna.
Status - State Minister, (1987 to 1990).
Director - Saaran Engineering Company, Kanpur, Ministry of Textile, Govt of India (1991 to 1995). Member - Hindi Salahkar Samiti , Ministry of Power , Govt. of India . (1998 to 2000). Vice President - Bihar State BJP.(2000-2003).
For more information visit my Website :- www.VKJha.in 09818177280