नयी दिल्ली
07 अगस्त 2013 / विभय झा
मिथिलांचल के लोगों का हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व की मांग / दैनिक जागरण , नयी दिल्ली 12/10/2012
मैथिली भाषा की उपेक्षा दिल्ली सरकार द्वारा - शम्भू नाथ मिश्रा
30/09/2012 , SUNDAY
व्यस्त समय में मेट्रो ने रुलाया
Feb 02, 2012
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। बुधवार को गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर-जहांगीरपुरी लाइन पर यात्रियों को मेट्रो का लंबा इंतजार करना पड़ा। शाम सात बजे इस रूट पर तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को स्टेशनों पर आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
यह वक्त लोगों के दफ्तर व बाजार से घर लौटने का होता है। इसलिए सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ थी। इस बीच यात्रियों के आधे घंटे तक मेट्रो ट्रेन नहीं मिली। राजीव चौक स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे राजीव तथा सूरज ने बताया कि उन्हें जहांगीरपुरी जाना था, लेकिन यहां आधे घंटे से मेट्रो का पता नहीं। केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर इंतजार कर रही एक महिला यात्री ममता ने बताया कि सड़क पर जाम से बचने के लिए हम मेट्रो का सहारा लेते हैं, लेकिन आजकल तो मेट्रो में भी पता यह पता नहीं होता कि हम कब तक पहुंचेंगे। कश्मीरी गेट जाने के लिए 20 मिनट से मेट्रो का इंतजार कर रही कनिका व अंशु ने कहा कि आए दिन खराबी के चलते मेट्रो की छवि खराब होती है।
मेट्रो के परिचालन के बारे में डीएमआरसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल ने बताया कि कंट्रोल सिस्टम के कंप्यूटर में खराबी आ जाने की वजह से मेट्रो के परिचालन में थोड़ी देरी हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद इसे सही कर लिया गया।