Tuesday, August 9, 2016

"हिन्द पोस्ट मीडिया" - "अटल मिथिला सम्मान"

मित्रों, देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर से इतिहास रचने जा रही है। देश की जानी मानी मीडिया हॉउस "हिन्द पोस्ट मीडिया" बुधवार 10 अगस्त 2016 को नई दिल्ली के पाँच सितारा होटल में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिथिला का मान ~ सम्मान बढ़ाने वाले मैथिल पुत्र को "अटल मिथिला सम्मान" देने जा रही है। यह सम्मान देश के नामी गिरामी हस्तीयों के हाथों दिया जा रहा है। इस ऐतिहासिक एवं भव्य कार्यक्रम में देश विदेश से लोग हिस्सा लेने देश की राजधानी दिल्ली पधार रहे हैं।


आप सभी से आग्रह है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के भागीदार बने एवं साथ ही "हिन्द पोस्ट मीडिया" की पूरी टीम को सफ़लता के लिये शुभकामनायें भी अवश्य दीजिये। बताते चलूँ की "हिन्द पोस्ट" मासिक पत्रिका 2016 के जनवरी माह से प्रकाशित हो रही है एवं भविष्य में "हिन्द पोस्ट" हिंदी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल" भी लॉन्च होने वाला है।

अंत में मीडिया हाउस के सीईओ भाई प्रदीप झा जी, ईडी भाई पंकज झा जी एवं टीम के सभी गणमान्य सदस्यों / हस्तियों का हार्दिक स्वागत करता हूँ एवं शुभकामनायें देता हूँ ।

जय मिथिला ~ जय मैथिली ~ जय हिन्द। आपका बहुत धन्यबाद।

विभय कुमार झा - 9818177280 / www.VKJha.in
चीफ कोडिॅनेटर - हिन्द पोस्ट मीडिया ।

No comments: