बिहार विधानसभा चुनाव - 2015 - "बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र" एक नज़र
प्रदेश के मधुबनी जिले में स्थित "बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र" में "उच्चैठ भगवती स्थान" जो कि आस्था एवं धर्म के लिए दुनिया में प्रसिद्द है ! इस विधानसभा क्षेत्र की अलग अलग गतिविधियों के बारे में मैं आपलोगो को अक्सर वाक़िफ़ कराते रहा हूँ...!
अब जब बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है तो प्रदेश की कुछ अन्य महत्वपूर्ण सीटों के अलावा "बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र" भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है ! यहाँ से राजद + जदयू + कांग्रेस को मिलाकर बना "महागठबंधन" ने कांग्रेस की श्रीमति भावना झा को पुनः अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जो बेनीपट्टी के पूर्व में विधायक स्व श्री युगेश्वर झा की सुपुत्री हैं !
भाजपा + लोजपा + हम को मिलाकर बना एनडीए ने बर्तमान विधायक श्री विनोद नारायण झा को अपना उम्मीदवार बनाया है ! श्री विनोद नारायण झा बिहार राजनीती में एक बड़ा नाम हैं ! मौजूदा काल में प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता के साथ साथ बिहार विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य हैं !
अन्य लोगों की चर्चा करूँ तो श्री पप्पू यादव की पार्टी से किसी पिछड़े जाति से उम्मीदवार बनाये जाने की अटकलें लगाईं जा रही हैं ! प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय जदयू नेता श्री नीरज कुमार झा को टिकट नहीं मिलने के कारण वह निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर चुके हैं ! उधर सीपीआई ने श्री कृपानाथ झा आज़ाद को मैदान में उतारा है ! एक - दो और निर्दलीय लड़ सकते हैं लेकिन उनका कोई आधार नहीं है !
2011 जनगणना के अनुसार बेनीपट्टी की जनसख्या 361,400 है ! जिसमें 188,764 पुरुष हैं (52%); एवं महिलाओं की संख्या 172,636 (48%). है ! जिसमें 6 साल के काम उम्र के बच्चे 62,881 हैं, पुरुष 32,541 एवं 30,340 महिलाएं हैं !
चुनाव आयोग की तारीख़ पर नज़र डालें तो बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में अंतिम चरण 5 नवम्बर 2015 को वोट डाले जायेंगे और बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम ठीक तीन दिन बाद 8 नवम्बर को आयेगा ~ विभय कुमार झा 9818177280
नोट - अगली बार किसी दूसरे "विधानसभा क्षेत्र - एक नज़र" आपके लिए जल्द ही पेश करूँगा !