Education

Angel's Creative Productions Pvt. Ltd. (ACPL)


Angel's Creative Productions Pvt. Ltd. (ACPL) was established on 06th May in the year 2013 with an objective of helping students to find admissions in the top colleges in the country as well. ACPL today, represents various institutes, colleges, universities in India. Today, we feel very happy in seeing our students realizing their dreams. We are delighted to be a part of their future.
ACPL team consists of energetic, educated and dedicated people, who have more than 11 years exposure in education sector, who provide counseling to the students in finding a good program in the right institute, colleges or universities and help the students with the processing for their admissions in various MBBS/BDS colleges through management or NRI quota also help the students with the processing for their admissions in all Classes, academic & Professional Courses and Engineering / Medical / MBA and many other Degrees without any hidden charges.
ACPL is specialized in below areas :-
Career Guidance :-
@ You can contact for all education related issues like Admission in all Classes, academic & Professional Courses and Engineering / Medical / MBA and many other Degrees without any hidden charges. Don't hesitate pls ask your all queries.
@ Direct Medical Admission:-
We are specialized in direct admission in various MBBS/BDS colleges through management or NRI quota. We place students as per their skill set preference of location and budget into the right fit Medical College.


In case of any requirement / suggestions / Career Guidance /
please let us know. Don't hesitate pls ask your all queries.


Corporate Office Address:-
Angel's Creative Productions Pvt. Ltd.
New Delhi, Pin Code - 110085
Email: angelscreative@yahoo.com
09818177280 / 09313629668 



थोडा समय यहाँ भी दीजिये :-

नॉएडा में एक कॉलेज है गायत्री इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉलेजhttp://giipm.org/ उसका ओनर है शिशुपाल शंकर , बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है ! http://giipm.org/chairman-desk/

ये आदमी कई गरीब लोगों का पैसा मार रखा है, अपने कॉलेज में एड्मिसन के नाम पर पैसा ले लेता है पर एड्मिसन तो दूर पैसा वापस नहीं करता, मेरे पास कई लोग आकर रोते हैं और कहते कुछ करा दो ! गहराई से जाच किया तो पता चला इसने कई सारे बैंक से भी लाखों रुपया लोन लिया हुआ है और फरार है, हर 6 से 8 महीने एवं एक साल में बैंक से लाखों लोन विद्यार्थियों से पैसा ऐंठकर अपना लोकेसन बदल कर भाग जाता है ! मेरे रिश्तेदार के साथ भी ऐसे ही किया है वो लोग बहुत गरीब हैं उनका भी धोखे से बीटेक में एड्मिसन के नाम पर 35,000 रुपया मार लिया, जो अब नहीं दे रहा है ! शिशुपाल शंकर ने कई स्टूडेंट्स के पैसे धोखे से रख लिया और बाद में पता चलने पर दूसरे स्टाफ का नाम लेकर बोल रहे हैं राजेश के पास पैसा है,,,ये राजेश कौन है कोई नहीं जनता, उसका नंबर भी दिया पर वो कभी उठाता ही नहीं,, मेरे रिश्तेदार एवं उनके पेरेंट्स को भी 19 जुलाई 2013 को पैसा बड़े चालाकी से मार लिया. और बोला आप लोग जाइये समझिये बच्चे का एड्मिसन हो गया !

उसके बाद एड्मिसन कि स्थिति जानने 21st जुलाई 2013 को बात करना चाहते हैं मगर शिशुपाल फ़ोन नहीं उठाया बाद में इनके कॉलेज नोइडा GIIPM, Sector 62, Noida http://giipm.org/कई बार गए परन्तु गेट पर ही मना करवा देता है कि कॉलेज में है ही नहीं, जबकी ये कॉलेज में ही छुपे रहते हैं ! अब पता चला है कि इसने अपना कॉलेज फ़िल्म सिटी सेक्टर 16 नोइडा में शिफ्ट कर लिया है ! अब शिशुपाल और राजेश फ़ोन नहीं उठा रहे हैं,, स्टूडेंट और उसके पेरेंट्स बहुत गरीब हैं,,, अब 1 साल होने वाले हैं,,हमने सोचा वो आज न कल दे देंगे ! क्या ऐसे ही कॉलेज चलता है ? किसने दिया इसे एआईसीटीई से अप्रूवल, जाँच का विषय है ! फ्रॉड लोग ऐसे ही कॉलेज चलाते हैं ? क्या ऐसे लोग कॉलेज चला कर समाज को क्या दिखाना चाहते हैं ? हमने पुलिस अधिकारी से इस सन्दर्भ में बात करी है एफआईआर करने की सोच रहे हैं ! अगर आप शिशुपाल शंकर को जानते हैं तो आपसे अनुरोध है आप इनसे कहें कि उन विद्यार्थियों को पैसा दे दे, आपको दुआ लगेगी ! अगर कुछ और दिन में इसने उन सभी गरीब बच्चों के पैसे नहीं लौटाए तो क़ानूनी कारवाई की जायेगी !

आपसभी से अनुरोध है इस आदमी से बचें और दूसरों को भी आगाह करें ! आपका समय लिया लेकिन आपको आगाह करना अपना फ़र्ज़ समझा कहीं आप और आपका रिश्तेदार भी ???
बहुत धन्यबाद ! विभय कुमार झा !

Details :- Shishupal shankar
https://www.facebook.com/giipm
https://www.facebook.com/giipm/friends
http://giipm.org/

Shishupal shankar
contact no - 09711234561 / 09871604818 /
0120-2470000.





मिथिलांचल  के  गौरव : श्री संत कुमार चौधरी   

शिक्षाविद एसके चौधरी को मिली मानद डाक्टरेट की उपाधि
October 26, 2012.





जागरण प्रतिनिधि, मधुबनी : मधुबनी के एक लाल ने अपनी अकूत क्षमता, प्रतिभा की बदौलत विदेश में सम्मानित हो जिला ही नहीं, पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। जिले के बेनीपट्टी प्रखंड की बसैठ पंचायत के चानपुरा गांव के मूल निवासी स्व. भवनाथ चौधरी के सपूत शिक्षाविद और कई शिक्षण संस्थानों के प्रव‌र्त्तक संत कुमार चौधरी (55) को यूरोपियन यूनियन के सदस्य देश लिथुआनिया की केंद्रीय विश्वविद्यालय एलेक्जेंड्रा स्टलगिन्सकीस यूनिवर्सिटी मानद डी लिट(डॉक्टरेट डिग्री) की उपाधि प्रदान की है। लिथुआनिया की राजधानी काउनो आर में 23 अक्टूबर को एक शासकीय समारोह में उन्हें यह उपाधि प्रदान की गई। उनके जनसंपर्क अधिकारी मनोरंजन ने यह जानकारी देते बताया कि भारत में शिक्षा, अभियांत्रिकी व कृषि क्षेत्र के प्रसार के साथ-साथ अन्य देशों में भी उच्च शिक्षा के अवसरों में विस्तार में सहयोगात्मक रुख के कारण उन्हें यह सम्मान दिया गया है। यूरोपियन संघ से मानद डी लिट की उपाधि पाने वाले चौधरी चौथे भारतीय ही हैं। बीते साल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को यह सम्मान हासिल हुआ था।

बता दें कि प्रबंधन, शिक्षा, कृषि, इंजीनियरिंग, चिकित्सा से जुड़ी देश की कई नामचीन शिक्षण संस्थानों की इन्होंने स्थापना की है। मधुबनी में तो इनके द्वारा संचालित डिग्री कालेज, शंकर नेत्रालय, कृषि संस्थान तो हैं ही राजस्थान, एनसीआर, दिल्ली, उड़ीसा, एमपी, यूपी, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी इनके द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान हैं।

Link , Dainik Jagran..
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_9790248_1.html

Link , Mithimedia.com
http://www.mithimedia.com/2012/10/blog-post_7198.html

बहुत धन्यवाद 


अपनेक :
विभय कुमार झा