Daily Post

मिथिला राज्य के लिए बनी संस्था मिथिला राज्य निर्माण सेना


यह बात कोई माने या न माने लेकिन मैं हमेशा मानने को तैयार हूँ कि मिथिला राज्य के बने बगैर मिथिलांचल का विकास संभव नहीं है। बाढ़- सुखाड़ बिजली संकट के स्थायी निदान हेतु, बंद पड़ी चीनी मिलों सहित अन्य उद्योगधंधों की स्थापना भाषायी आजादी, बेरोजगारों के रोजगार, मिथिला संस्कृति की रक्षा के लिए मिथिला राज्य का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। मिथिला राज्य को लेकर आंदोलन बहूत पहले से चल रहा है, आज ये मांग एक आन्दोलन तक ही सीमित रह गया है ! देश की राजधानी दिल्ली के अलावा कई प्रान्तों में मिथिला आन्दोलन को बखूबी देखा जा सकता है !

देश की राजधानी दिल्ली में एवं अन्य जगहों पर मैं कई बार मिथिला राज्य निर्माण हेतु महत्वपूर्ण बैठकों में उपस्थित होता रहा हूँ। मगर जरूरत है बड़े नेत्रित्वकर्ता की जो सडको पर गलियों में मुहल्लों में गाँव में प्रखंड में और जिले से गुजर कर राज्य की राजधानी पहुच कर विधानसभा के बाहर मिथिला राज्य निर्माण हेतु धरना दे, प्रदर्शन करे, दिल्ली आकर संसद का घेराव करे, इन सब के साथ मिथिला से जुड़े लोगो का अपार जन समर्थन तो बहुत जरूरी है, लेकिन बहुत जरूरी है इन सभी मिथिला राज्य प्रेमियों के साथ मिथिला के विधायक एवं सांसदों का समथन प्राप्त होना ! क्योंकि इनके बगैर विधानसभा और संसद के बाहर अपनी मांग और प्रदर्शन तो कर लेंगे मगर विधानसभा और संसद के अन्दर बहस भी बहुत जरूरी है जो माननीय सदस्य ही कर सकते है।

अभी हाल ही में मिथिला राज्य के लिए बनी संस्था मिथिला राज्य निर्माण सेना ने हमारे भाई श्री संजय झा नागदह को दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है ! जी हाँ आपने सही पहचाना वही संस्था जिसके लिए हम और हमारे साथ देश भर के हजारों नौजवान मिथिला राज्य का सपना अपने दिल में संजोये मिरनिसे की तरफ आस भरी निगाहों से टुकुर टुकुर दिन रात देखने लगे, मगर ये क्या ??? बाद में जो कुछ हुआ वो सब आपसे छिपा नहीं है, कई लोगों कि छोटी मानसिकता सामने आने लगी, मिथिला के नाम पर ओछी राजनीति करने की मनसा उजागर होने लगी, कुछ लोग रातों रात खुद को छुपारुस्तम सावित करने के लिए स्टार बनने की फिराक में अभद्र वयानवाजी, व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप, गालीगलौज तक करने लगे ! मगर इससे उनकी मानसिकता झलकने लगी, नवोदित संगठन विखर कर भरभराने लगा, और लोग तमाशा और नौटंकी देखने लगे ! इससे मिथिला राज्य के समर्थक लोग बहुत दुखी हुए ! लोगों ने आस और उम्मीद लगाना ही छोड़ दिया ! मगर भाई संजय जी में असाधारण संगठनात्मक क्षमता एवं सबको एकसाथ प्लेटफार्म पर लेकर चलने की क्षमता को मैंने बहुत नजदीक से देखा है ! मुझे उम्मीद है कि वो संगठन में जान फूंकेंगे और संजीवनी बूटी बनकर संगठन के लिए काम करेंगे और हम सबका सपना मिथिला राज्य एक दिन हकीकत में बदल जायेगा !

इन्ही शुभकामनाओं के साथ श्री संजय झा नागदह को मैं बहुत धन्यबाद देता हूँ !

जय मिथिला जय मैथिली !

आपका बहुत धन्यबाद !
विभय कुमार झा

06/04/2014


नए लोगो से जुड़ने के तुरंत बात मेरी इच्छा रहती है कि आपस में परिचय हो जाए
फेसबुक पर नए लोगो से जुड़ने के तुरंत बात मेरी इच्छा रहती है कि आपस में परिचय हो जाए, ताकी अलग अलग क्षेत्र में होने के बाबजूद भी आपसे में परिचय होकर एक अपनापन सा महसूस हो ! मगर विडम्बना यह है कि कुछ लोगों को छोड़कर, कुछ नए लोग को (एडमिन अथवा मेरे द्वारा) उनका परिचय बार बार पूछने पर भी वो देखकर अनजान बन जाते हैं ! ऐसी हरकतों से कहीं न कहीं संदेह प्रतीत होता है !

सोसल मीडिया - फेसबुक / ट्वीटर / पेज / लिंकडिन / जीटॉक / याहू मेसेंजर / ओर्कूट इत्यादि इत्यादि पर नए लोगो का दिल की गहराइयों से हार्दिक स्वागत है मगर आप से आग्रह है कि शुरुआत में आपस में अपना परिचय हो जाना चाहिए ! अगर जिन सज्जनों ने बार बार ऐसा नहीं करने पर एडमिन द्वारा मजबूरन / दुःख के साथ उनसे अलग होने पर वाध्य होना पड़ेगा ! आपको बताना चाहते हैं कि सोसल मीडिया / अन्य माध्यम / इंटरनेट पर तकरीवन 50 से 60 हज़ार लोगों से जुड़े होने के कारण ऐसी व्यवस्था बनानी पडी है !

उम्मीद है आप मेरी बात समझ गए होंगे !

आपका बहुत धन्यबाद !
विभय कुमार झा
04/04/2014

टीम :-
www.VKJha.in


Vibhay Kumar Jha, Freelance Writer
Angel's Creative Productions Pvt. Ltd.
https://twitter.com/vibhayjha

Contact Details :-
New Delhi : 09818177280 / 09313629668 / 08010304701
Patna :- 09973669439.


  दरभंगा से भाजपा सांसद श्री कीर्ति झा आज़ाद
शुक्रवार 04 अप्रैल 2014 को दरभंगा से भाजपा सांसद श्री कीर्ति झा आज़ाद ने दरभंगा लोकसभा के लिए अपना परचा भरा जिसमे पुरे दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से हज़ारों की सँख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ! सभी कार्यकर्ता बड़े ही हर्सोल्लास एवं धूमधाम से अपने नेता को बधाई एवं शुभकामनायें देने आये थे ! परचा भरने के बाद नेताओं का सम्बोधन भी हुआ ! इस कार्यक्रम में श्री कीर्ति झा आज़ाद की धर्मपत्नी एवं भाजपा नेत्री श्रीमती पूनम झा आज़ाद के साथ साथ बेनीपुर के विधायक श्री गोपाल जी ठाकुर एवं दरभंगा से विधायक श्री संजय सरावगी भी मौजूद थे ! सभी ने एक स्वर में कहा दरभंगा से भज[भाजपा प्रत्याशी की जीत निश्चित है !

वहीँ दरभंगा जिले में बेनीपुर नगर भाजपा महामंत्री श्री राकेश कुमार ठाकुर उर्फ़ सोनू ठाकुर ने कहा कि दरभंगा लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेता श्री कीर्ति झा आज़ाद जी की ऐतिहासिक जीत होगी ! लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में भाजपा की ही सरकार बनेगी। देश की जनता नमो की ओर आस भरी निगाह से देख रही है। नमो की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष के लोग घबड़ाए हुए हैं। बेनीपुर के नगर महामंत्री श्री सोनू ठाकुर ने कहा भाजपा की सरकार बनी तो देश में विकास की गति तेज हो जाएगी। नमो की लहर पूरे देश में चल रही है।

नगर महामंत्री श्री सोनू ठाकुर ने कहा है की देश की जनता ने मन बना लिया है कि दिल्ली की सिंहासन पर नमो की तोजपोशी लोकसभा के चुनाव के बाद करेगी। बिहार की जनता विश्वासघात करने वालों को लोकसभा के चुनाव में निश्चित तौर पर सबक सिखाएगी। चुनावी दंगल में ऐसे लोगों को जनता परास्त करेगी। बिहार में 40 में से 40 सीट भाजपा की ही झोली में जायेगी बिहार की जनता ने तय कर लिया है !

हम मोदी जी को लाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं ! कमल का बटन दबायेँगे, भाजपा को जितायेंगे !
 धन्यबाद ! विभय कुमार झा !



प्रसिद्ध मिथिला की मासिक पत्रिका "अप्पन मिथिला"







सँपूर्ण मिथिलाँचल, महारास्ट्र, गुजरात एवँ दिल्ली एनसीआर मेँ प्रसिद्ध मिथिला की मासिक पत्रिका "अप्पन मिथिला" धीरे ~ धीरे पुरे भारतवर्ष में फ़ैल रही है और अपने सभी मैथिल पाठक तक पहुचने का इरादा ठान लिया है ! इस पत्रिका की विशेषता यह है कि मिथिला की पौराणिक ऐतिहासिक विषयों को तो उठाती ही है बल्कि इस पत्रिका में प्रसिद्द कवि एवं लेखकों के द्वारा महत्वपूर्ण मिथिला एवं बांकी जगहों के मुद्दो, अपनी लेखनी के जरिये लोगों तक पहुँचाते हैं ! इसके अलावा हर महीने मिथिला के महान सपूतों के बारे में उनका साक्षात्कार भी प्रकाशित किया जाता है ! इन सबके अलावा मिथिला की इस मासिक पत्रिका "अप्पन मिथिला" में प्रत्येक महीने कई तरह के मुख्य आकर्षण होते हैं !

प्रत्येक महीने के मुख्य आकर्षण :-

मिथिला के धरोहर
मिथिला के सपूतों का साक्षात्कार
पावनि त्यौहार
राशिफल
पंचांग
योग
मिथिला समाज से जुड़े लेख
मिथिला में कृषि का हाल
देश भर में आयोजित मिथिला समारोह की ख़बरें
मिथिला समारोह की तस्वीर - केमरा के आइंख सँ
मिथिला फ़िल्म समाचार
सम्पूर्ण मिथिला की खबरें
मिथिला की राजनितिक हलचल
मिथिला के रास्ट्रीय समाचार
खेल समाचार'
मिथिला के आसपास की ख़बरें एवं
अन्य

मायानगरी मुम्बई से प्रकाशित होने वाली मिथिला की मासिक पत्रिका "अप्पन मिथिला" का मूल्य दस रुपया रखा गया है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार "अप्पन मिथिला" पत्रिका तकरीबन 25000 के लगभग प्रकाशित होती है और भारत के अन्य शहरों में इसके अलग अलग बनाये प्रतिनिधियों के द्वारा हर जगह एक ठोस प्रक्रिया के तहत आबंटन किया जाता है ! पत्रिका प्रकाशित करना, अखवार चलाना आसान काम नहीं, ऐसे महान कार्य को साहस दिखाने वाला कोई और नहीं बल्कि मिथिला का बेटा श्री राजेश कुमार मिश्रा जी हैं ! मिथिला के ही मधुबनी जिले में स्थित पौदमा गाँव निवासी श्री राजेश कुमार मिश्र जी मुम्बई में अपनी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी चला रहे हैं, निश्चित ही उनके मन में अपनी मिट्टी अपना प्रदेश अपनी संस्कृति के लिए ज़ज्बा रहा होगा तभी तो उन्होंने अपनी भाषा में पत्रिका चलाने का निर्णय लिया ! भाई राजेश जी आपको दिल की गहराइयों से हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें !

आपसे अनुरोध है कि आप भी इस पत्रिका में भागिदार बनिए, विज्ञापन देकर, विज्ञापन दिलवाकर, पत्रिका खरीदकर एवं अन्य किसी प्रकार का सहयोग कर भाई श्री राजेश कुमार मिश्र जी एवं "अप्पन मिथिला" पत्रिका के लिए सहयोग करीये !

श्री राजेश कुमार मिश्र
स्वामी / प्रकाशक
"अप्पन मिथिला"
संपर्क सूत्र : 09029058655

विज्ञापन सहयोग के लिए : बैंक डीटेल :
name : asko express
account no : 110
IFC Code : abhy 0065055
Abhyudaya Co - Op Bank Ltd.

मैं तो मिथिला की यह पत्रिका "अप्पन पत्रिका" हर महीने लेता हूँ सचमुच बिना पढ़े रहा ही नहीं जाता क्योंकि इसमें मिथिला की ख़बरें जो इकट्ठी मिल जाती हैं ! आपसे भी आग्रह है कि सँपूर्ण मिथिलाँचल, महारास्ट्रा, गुजरात एवँ दिल्ली एनसीआर मेँ प्रसिद्ध मिथिला की मासिक पत्रिका "अप्पन मिथिला" पढ़ने की आदत डालिये एवं मिथिला से अलग रहकर भी या मिथिला में रहकर भी संपूर्ण मिथिला की खबर एवं अन्य जानकारी से रूबरू होईये !

जय मिथिला जय मैथिली !

आपका बहुत धन्यबाद !

विभय कुमार झा
सँपादकीय सलाहकार ~
"अप्पन मिथिला" (आजुक मिथिला के पत्रिका)
04/04/2014 - Delhi.

(बिहार डायरी बिफोर इलेक्शन)

बीजेपी को लेकर बिहार में ब्राह्मणों की कसमसाहट अब सामने आ रही है। उन्हें लगता है कि बीजेपी ने उनके साथ अन्याय किया है, हालांकि उनका ये लगना अभी भी ‘फुसफुसाहटों’ में है। बीजेपी का कट्टर समर्थक रहा ये तबका ऐसा क्यों सोच रहा है?
दरभंगा में श्यामा मंदिर के प्रांगण में हमेशा की तरह चहल पहल है। मिठाईयों और फलों की दुकानों से होकर मंदिर के परिसर में बुजुर्गों, नौजवानों और महिलाओं का आनाजाना लगा है। दरभंगा महाराज की पीढ़ियों की समाधि यहीं है और मां काली का भव्य मंदिर भी। यहां भक्ति के अलावा हाल तक तो सिर्फ वैवाहिक संबंध और दूल्हा-दुलहन परिचय ही होता था, अब प्रेमी जोड़ों का हैंग-आउट भी बन गया है! मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र विवेक मिश्र कहते हैं, ‘दरभंगा-मधुबनी-झंझारपुर से सिर्फ एक ब्राह्मण को टिकट दिया गया। सीतामढ़ी और सुपौल में तो हमें पूछा ही नहीं जाता। कल्पना कीजिए अगर ये राजपूत बाहुल्य सीट होते तो क्या बीजेपी वालों की ऐसा करने की हिम्मत होती? हमें राजपूतों-भूमिहारों से दिक्कत नहीं है, लेकन हमारी जहां पर आबादी है, वहां तो हमें सीट मिले।’
ब्राह्मण नाराज लगते हैं। वे उस पार्टी से नाराज हो रहे हैं जिसे ब्राह्मण-बनियों की पार्टी कहा जाता है/था। पूरे राज्य में एनडीए जिन 40 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है उसमें ब्राह्मणओं को महज 3 सीट पर टिकट मिला है। यों उसे फीसदी में देखें तो कम नहीं है, लगभग 7.5 फीसदी बैठता है। कई कम संख्या वाली जातियों को तो एक भी टिकट नहीं मिला। लेकिन ब्राह्मणों का कहना है कि उतनी ही संख्या वाले राजपूतों को एनडीए ने 8 सीटो पर उतारा है और उससे कम संख्यावाले भूमिहारों को 5 सीट पर।
झंझारपुर से अंधराठाढ़ी होते हुए भुपट्टी चौक की तरफ बढ़िये तो बीजेपी का झंडा दिखने लगता है। गांव वीरान दिखते हैं, बुजुर्गों-महिलाओं और कुपोषित बच्चों का झुंड दिखता है। कमला-बलान का इलाका, खेतों में गेंहू की फसल और अपूर्ण कोसी नहर और बिना बिजली की सिचाई। किसानों की कमर झुकी हुई है। ललित नारायण मिश्र और जगन्नाथ मिश्र की कभी सीट रहा है झंझारपुर। इधर ब्राह्मणों की खासी आबादी है लेकिन बड़ी संख्या में नौजवान दिल्ली जैसे शहरों की तरफ पलायन कर गए हैं। जगन्नाथ मिश्र के बेटे नीतीश मिश्र विधायक हैं। बीजेपी ने मधुबनी जिले में संगठन के दो जिले बनाए हैं-झंझारपुर और मधुबनी-उसमें झंझारपुर में संगठन काफी कमजोर है। पार्टी उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी को अपने स्वजातीय(क्योट) नौजवानों के भरोसे चुनाव लड़ना पड़ रहा है। ब्राह्मण नौजवान साईलेंट हैं। 
बक्सर से बुजुर्गवार लालमुनि चौबे का टिकट काट दिया गया और वहां दूसरे चौबे (अश्विनी) को बिठा दिया गया-जबकि उन्हें भागलपुर मिलना चाहिए था और लालमुनि को बक्सर। ब्राह्मणओं का मानना है कि भागलपुर उनकी सीट है जिस पर हमेशा कोई बाहरी डाका डाल जाता है। तो क्या बिहार में सुशील मोदी, ब्राह्मण नेताओं से असुरक्षा महसूस करते हैं?
इसका जवाब जटिल है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष मंगल पांडे ब्राह्मण हैं लेकिन समाज में उनकी पैठ नहीं है और वे सुशील मोदी के प्यादे माने जाते हैं। बीजेपी में मोदी खेमे के खिलाफ बगावत का झंडा जिस अश्विनी चौबे और गिरिराज सिंह ने उठाया था वो ब्राह्मणों की राजनीति के दावेदार हो सकते थे। मधुबनी-लौकहा रोड स्थित खोजपुर गांव के भगवान जी कहते हैं, ‘गौरतलब है कि ब्राह्मणों को भूमिहारों से दिक्कत नहीं है-वे अपना शेयर लड़कर ले लेते हैं-लेकिन राजनीतिक दल भूमिहारों को दिए सीट को भी ब्राह्मण कोटे का मानकर ब्राह्मणो का टिकट काट देता है। ब्राह्मणओं में खुद भी लड़ाकू और आक्रामक नेताओं की कमी है, वे ज्यादा शोर-शराबा नहीं कर पाते।सबसे बड़ी बात ये कि जगन्नाथ मिश्रा का परिवार अभी भी ब्राह्मणों की राजनीति पर कुंडली मारकर बैठा है।’ 

झंझारपुर जैसी सीट से ब्राह्मण को टिकट न देने से मिथिला के ब्राह्मण बहुत खफा हैं। करीब दो दशकों से यह सीट गठबंधन में समता/जद-यू को मिलती रही थी जिस पर यादव या अति-पिछड़ा उम्मीदवार सामने आते थे। पहली बार बीजेपी को मौका मिला था, ऐसे में बीजेपी ने इस ब्राह्मण बाहुल्य सीट पर ब्राह्मण को टिकट क्यों नहीं दिया? पटना में एमसीए के छात्र हिमांशु झा का कहना है, ‘झंझारपुर में बीजेपी को इसका खामयाजा भुगतना पड़ेगा। बहुत सारे ब्राह्मण ‘आप’ को या नोटा पर बटन दबाएंगे। ब्राह्मण आक्रामक वोटिंग नहीं कर पाएगा, क्योंकि सामने उसे अपना उम्मीदवार ही नहीं दिखता। मतदान के दिन जिस किसी की भी थोड़ी सी तबीयत खराब हुई, वो वोट डालने नहीं जाएगा।’ 

ब्राह्मण राजनीति का एक छोटा सा संकेत हाल ही में हुए बिहार विधानपरिषद का शिक्षक-स्नातट कोटे का चुनाव भी है। पूरे देश में कांग्रेस भले ही मुर्दाहाल हो, लेकिन हाल ही में शिक्षक और स्नातक सीट के लिए हुए विधान परिषद चुनाव में दरभंगा से कांग्रेस दोनों ब्राह्मण उम्मीदवार जीत गए, बीजेपी तो एक जगह तीसरे नंबर पर रही। वजह? बीजेपी ने मिथिलांचल के गढ़ में भी-जहां शिक्षक और स्नातक सबसे ज्यादा ब्राह्मण हैं-वहां पर गैर-ब्राह्मणों को परिषद के लिए टिकट दे दिया! नतीजतन बीजेपी खेत रही।

मधुबनी से बेनीपट्टी होकर जो सड़क सीतामढ़ी की तरफ चली जाती है-उसी सड़क के किनारे बसा है गांव सौराठ जहां कभी मैथिल ब्राह्मणओं की प्रसिद्ध वैवाहिक सभा लगती थी। हालांकि वो अब सिर्फ यादों में है। नीतीश सरकार ने वहां एक विश्वस्तरीय पेंटिंग संस्थान बनाने की घोषणा की है। यह इलाका कभी कम्यूनिस्टों का गढ था और सन् 1991 के चुनाव में कॉमरेड भोगेंद्र झा ने आमने-सामने की लड़ाई में यहां से जगन्नाथ मिश्र को ढ़ेर कर दिया था। लेकिन बाद में सारे कॉमरेड अपनी जाति खोजने लगे। सौराठ चौक पर एक बुजुर्गवार कहते हैं, ‘बिहार बीजेपी में राजनाथ सिंह ने ठाकुरों को भर दिया है और सुशील मोदी को भी ब्राह्मणओं से भय लगता है। सुना है यूपी के ब्राह्मण भी राजनाथ से नाराज है। बाबू, आप लोग तो अखबार वाले हैं, जानते होंगे। वैसे ब्राह्मण राष्ट्रहित में मोदी को पीएम बनते देखना चाहता है, ब्राह्मण हमेशा देश स्तर पर सोचता है। लेकिन पार्टी को भी सोचना चाहिए कि हिंदुत्व के नाम पर हम कितने दिन तक कुर्बान होते रहें?
लेकिन चारा क्या है? क्या वे लालू को वोट देंगे या नीतीश को दे पाएंगे? इस पर चुप्पी है। 
(बिहार डायरी बिफोर इलेक्शन)



सँपादकीय सलाहकार मनोनित करने पर बहुत धन्यबाद । 

सँपूर्ण मिथिलाँचल, महारास्ट्रा, गुजरात एवँ दिल्ली एनसीआर मेँ प्रसिद्ध मिथिला की मासिक पत्रिका "अप्पन मिथिला" का सँपादकीय सलाहकार मनोनित करने पर बहुत धन्यबाद । 
आपका - विभय कुमार झा



हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें ! 

बिहार के पूर्व शिक्षामंत्री श्री नागेद्र झा के पुत्र एवं बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य श्री मदन मोहन झा काफी सालों से विधानसभा से अलग होने के बाबजूद सामाजिक जीवन से कभी हिम्मत नहीं हारे और श्री मदन जी 2014 में राजनीतिक मैदान में जीत दर्ज की है और दरभंगा शिक्षक क्षेत्र से विधान परिषद पहुंच गए हैं।

आदरणीय श्री मदन मोहन झा को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें ! 


विभय कुमार झा

27/03/2014 

पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होता है

पिछले दिनों से कुछ लोग फ़ोन करके बड़े ही दिलचस्प बात करते हैं, कोई अन्य बात न पूछकर झट से पिताजी के लिए लोकसभा का टिकट के लिए पूछ पड़ते हैं, ये जानते हुए भी कि लोकसभा का टिकट बँट चूका है और पार्टी पिताजी को लोकसभा का चुनाव न लड़ाकर विधानसभा में मजबूती से सुशासन बाबू की सरकार से लोहा लेकर और उसे उखाड़ फेंकने हेतु प्रदेश की राजनीति में मुख्य प्रवक्ता ~ भाजपा की भूमिका में ही सक्रिय रखने का फैसला लिया है !

पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होता है इसका सबको सम्मान करना चाहिए, पिताजी को सफल राजनीतिक जीवन की शुभकामनाँ देनी चाहिए एवं वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य में प्रत्येक भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देकर नमो के विजय रथ को मजबूती प्रदान करने का कार्य करना चाहिए ! आपके इस मुहिम में आपका मजबूत सहयोगी बन खड़ा रहूंगा ये विश्वास दिलाता हूँ !

आपका बहुत धन्यवाद !
विभय कुमार झा
26/03/2014.



दिल्ली हाट में आयोजित बिहार उत्सव 


देश की राजधानी दिल्ली में बिहार और मिथिला का कोई भी कार्यक्रम आयोजित होता है उसमे बिना शामिल हुए रहा नहीं जाता, अब कारण जो भी हो,, शायद दिल में अपनी मिट्टी, अपनी भाषा, अपनी संस्कृति, या फिर अपने लोगों से लगाव अथवा जो भी कारण हो मगर बिना जाए रहा नहीं जाता !

आज मौका था आईएनए स्थित दिल्ली हाट में आयोजित बिहार उत्सव का ! जी हाँ यह उत्सव केवल आज के लिए ही नहीं था बल्कि यह उत्सव पिछले वीरवार यानि 20 मार्च 2014 से चल रहा है और अगले वीरवार यानि 27 मार्च 2014 तक चलेगा ! शाम को सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का
 आयोजन 6 से 9 तक होता है ! अगर आप अभी तक नहीं गए तो जरूर हो आइये और हाँ सुनिये अकेले नहीं बच्चों के साथ सपरिवार ! आज भव्य कार्य्रक्रम का आयोजन हुआ जिसमे भोजपुरी के अलावा हमने मैथिली गीतों के लिए भी आग्रह कर डाला और थोड़ी ही देर में पूरा का पूरा माहौल दिल्ली हाट मिथिलामय हो गया ! 

"गुमान छै हमरा हमरा छी मिथिला के"

लोगों ने मैथिली व भोजपुरी लोक संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद लिया। इस मौके पर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले मैथिली व भोजपुरी भाषी लोगों की काफी भीड़ जुटी। मंगलवार को मैथिली कार्यक्रम का ही आयोजन होने वाला है ! कलाकारों ने मैथिली व भोजपुरी लोकगीतों की प्रस्तुति कर वहाँ मौजूद लोगों की तालियां बटोरी। बिहार से आये कलाकारों ने एक से एक बढ़कर गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम में समां बांध दिया।

इस कार्यक्रम के बारे में मेरे भाई श्री संजीव झा "अकौर" ने बताया और उन्होंने कार्यक्रम में चलने की इच्छा जतायी और हम वहाँ पहुच गए ! इस कार्यक्रम में मेरे साथ श्री नीरज पाठक जी, श्री संजीव झा "अकौर" जी, श्री आशुतोष झा जी, मिथिला मिरर के सहायक संपादक श्री राहुल राय जी एवं कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे !

आप सभी का बहुत धन्यबाद !
जय मिथिला ~ जय मैथिली !
विभय कुमार झा    
24/03/2014            


                           

   Direct Medical Admission without hidden charges.
We are specialized in direct admission in various MBBS/BDS colleges through management or NRI quota. We place students as per their skill set preference of location and budget into the right fit Medical College.

Thanks & Regards,
Angel's Creative Productions Pvt. Ltd.
09818177280 / 09313629668 





                                           " बिहार दिवस " की हार्दिक शुभकामनाएँ




बिहार के गौरवपूर्ण 102 वर्ष पूरे होने पर आप सभी देशवासियों को " बिहार दिवस " की हार्दिक शुभकामनाएँ । आज के दिन 22 मार्च 1911 को बिहार बंगाल से अलग होकर अपने अस्तित्व में आया था ! हमें गर्व है हम बिहार में पैदा हुए और अपने आपको "बिहारी" कहलाने का गौरव महसूस करता हूँ ! एक बार फिर से आप सभी को बहुत शुभकमनाएॅं ! जय हिन्द !   विभय कुमार झा / 22/03/2014            



                                 बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र :- 

टिकट के लिए मौजूदा पार्टी को बदलकर जुगाड़ में सफल,,, किसी का अपना कोई विचारधारा नहीं, आप भी उम्मीदवार को जानिए :-

राजद से :-
पहले जदयू में नेता रहे एमपी भी हुए मगर बाद में वहाँ से वर्खास्त हुए नेता और अब लालू जी से सांठ गाँठ कर राजद से टिकट लेने में हुए कामयाब - मंगनी लाल मंडल

जदयू से :-
पहले जदयू में फिर राजद में फिर राजद में भी दाल नहीं गली उसको छोड़ टिकट के जुगाड़ के लिए नितीश कुमार का दामन - अब टिकट जदयू से - देवेन्द्र यादव

भाजपा से :-
कई सालों तक लालू जी के साथ रहे लेकिन राजद से सुशासन बाबू का दामन थाम जदयू में आ गए मगर वहाँ से जुगाड़ नहीं बना तो कुछ ही दिन पहले भाजपा में जुगाड़ बनते ही ज्वाइन किये, भाजपा से :- विरेन्द्र चौधरी

मतलब किसी का कोई विचारधरा नहीं , जहाँ भी टिकट जुगाड़ टेक्नोलॉजी काम कर जाये : जी हाँ आजकल बिहार एवं मिथिलांचल के चौक चौराहे, पान दूकान एवं अन्य जगहों पर ये बात वहाँ आम लोगों से सुन लेंगे ! उनकी बात देख समाचार पत्र रेडियो एवं लोकल चॅनेल को भी रहा नहीं गया !

प्रभात खबर, पटना की प्रति आप भी पढ़ें :-
नमो नमो !  विभय कुमार झा 
21/03/2014
                 

                  ब्राह्मण समुदाय को राजनितिक पार्टियाँ कितना कमजोर समझती हैं

सचमुच मैथिल ब्राह्मण समुदाय को राजनितिक पार्टियाँ कितना कमजोर समझती हैं की समूचे बिहार और झारखण्ड से सारी पार्टी को मिला देंगे तो मैथिल ब्राह्मण समुदाय से सिर्फ केवल 4 लोगों को टिकट दिया है :- ये देखिये :-
भाजपा से : 1 : कीर्ति झा आज़ाद, दरभंगा से 
जदयू से 3 : संजय झा, दरभंगा से एवं प्रकाश झा बेतिया से , 
गोड्डा से राजवर्धन झा आज़ाद 
राजद से 1 : रघुनाथ झा बेतिया से 
कुल मिलकर 5 : एक आंकलन के अनुसार जीतने की सम्भावना किसी को नहीं !
मतलब आगामी संसद में मैथिल ब्रह्मणो की संख्यां नगण्य > 
सचमुच मैथिल ब्राह्मण की राजनीति अब लगभग ख़तम के कगार पर , बहुत दुखद है,                                      
      


              Career Guidance / Admission in Medical 

We are specialized in direct admission in various MBBS/BDS colleges through management or NRI quota. We place students as per their skill set preference of location and budget into the right fit Medical College.

We are dedicated to the cause of providing personalized counseling to students at all stage of studying in India. Every student has individual requirement, we value that and put our best effort to serve your need.

Our objective is to give a suitable platform to the silent talent that is lying unused and to assist them in career building. We work hard to make students dreams come true through best and reliable career consultation. We will always feel proud & look forward to continuing our best quality service to become one of the best education consulting organizations in our country.

In case of any requirement / suggestions / Career Guidance /
please let us know. Don't hesitate pls ask your all queries. Capabilities are in the area of Corporate Strategic Planning, HR consulting, Sales & Marketing Strategy , Business Development of any product and Project Advisory.

Thanks & Regards,
Angel's Creative Productions Pvt. Ltd.
New Delhi, Pin Code - 110085
Email: angelscreative@yahoo.com
09818177280 / 09313629668 


Vibhay Kumar Jha
Abhyuday (NGO - Regd 1995 by Govt of India)
Vice President,
Bihar Navyuvak Kalyan Parishad, (NGO Regd 1983)
Secretary,
Indraprastha Shiksha evam Khle Vikas Sangathan, NGO Regd.
General Secreatary
Poorvanchal Vikas Mahasabha. 

Website: www.VKJha.in                    
20/03/2014


                                                आज कमाल हो गया
आज कमाल हो गया, बिहार के मुख्यमंत्री एवं सुशासन बाबू नितीश कुमार को जोरदार झटका लगा है ! भाजपा ने दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका देते हुए उसकी प्रदेश इकाई के अधिकांश पदाधिकारियों को अपने पाले में कर लिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने दावा किया कि जदयू की पूरी इकाई अब भाजपा में मिल गई है।

मंगलवार को जदयू दिल्ली प्रदेश इकाई के प्रधान महासचिव दिवाकर झा, महासचिव सुनील कश्यप व सुरेंद्र गुप्ता, सचिव रूपेश राजन व श्रीनाथ झा, जिला अध्यक्ष दुष्यंत झा, अरविंद चौधरी व भुवन झा, महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पूनम झा व अन्य नेता अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। दिवाकर झा ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. एससीएल गुप्ता व अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

नमो नमो ! विभय कुमार झा ! 
18/03/2014


Career Guidance :-
You can contact for all education related issues like Admission in all Classes, academic & Professional Courses and Engineering / Medical / MBA and many other Courses. Don't hesitate pls ask your all queries.
In case of any requirement / suggestions / Career Guidance /
please let us know. Don't hesitate pls ask your all queries.
Angel's Creative Productions Pvt. Ltd.
New Delhi, Pin Code - 110085
Email: angelscreative@yahoo.com
09818177280 / 09313629668


                                            मैथिली फ़िल्म "हाफ मर्डर" 





मैथिली फ़िल्म "हाफ मर्डर" सिनेमा हाल में रिलीज को तैयार ! अब कुछ दी दिनों मैं होगी रिलीज की तारिख की घोषणा ! सत्य घटनाओं पर आधारित इस मैथिली फ़िल्म को देखना मत भूलियेगा ! फ़िल्म के निर्माता ~ निर्देशक, अभिनेता एवं अन्य सभी कलाकारो ने इस फ़िल्म को बनाने में बहुत ही मेहनत की है ! अभिनय भी जबर्दस्त है ! फ़िल्म की थोड़ी सूटिंग मुझे भी देखने को मौका मिला था !

फ़िल्म रिलीज होने के बाद मैं तो अवश्य देखने जाऊँगा मैथिली फ़िल्म "हाफ मर्डर " और आप ? 



जय मिथिला ~ जय मैथिली ! 



~ विभय कुमार झा ~

    12/03/2014 








                          वीर कुंवर सिंह नगर में आयोजित विद्यापति स्मृति पर्व समारोह



रविवार दिनांक 9 मार्च 2014 को दिल्ली के नांगलोई एवं नजफगढ़ के बीच में स्थित वीर कुंवर सिंह नगर में आयोजित विद्यापति स्मृति पर्व समारोह के अवसर पर लोगों ने मैथिली व भोजपुरी लोक संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद लिया। इस मौके पर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले मैथिली व भोजपुरी भाषी लोगों की काफी भीड़ जुटी।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व महान कवि विद्यापति के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर कलाकारों ने मां भगवती को समर्पित गीत की मनभावन प्रस्तुति की। कुछ स्थानीय कलाकारो ने भी अपने गीत को प्रस्तुत किया ! मिथिला से पधारे कलाकारों ने मैथिली व भोजपुरी लोकगीतों की प्रस्तुति कर लोगों की तालियां बटोरी। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम में समां बांध दिया। कार्यक्रम के उद्घोषक श्री राधे भाई ने वहाँ मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया और कइयों का तो हंसाते हंसाते पेट फुला दिया !

इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद श्री महाबल मिश्रा जी, विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री महेंद्र यादव जी, किराड़ी के विधायक श्री अनिल झा जी, बुराड़ी के विधायक श्री संजीव झा जी, नंगली से निगम पार्षद श्री सतेन्द्र राणा जी, प्रवासी न्याय दल के अध्यक्ष श्री हीरा मिश्रा जी, समाजसेवी श्री शम्भुनाथ शास्त्री जी, मशहूर फ़िल्म कलाकार श्री सागर 
झा जी, समाजसेवी श्री प्रणय झा जी, श्री संजीव झा जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री विभय कुमार झा एवं कई और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।


जय मिथिला ~ जय मिथिली !

आपका बहुत धन्यबाद !
~ विभय कुमार झा ~
 
      10/03/2014



                            फरीदाबाद में "भव्य होली मिलन एवं सम्मान समारोह"


रविवार दिनांक 9 मार्च 2014 को दिल्ली से सटे फरीदाबाद में "भव्य होली मिलन एवं सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ! ~विभय कुमार झा ~


                           फरीदाबाद में "भव्य होली मिलन एवं सम्मान समारोह"

रविवार दिनांक 9 मार्च 2014 को फरीदाबाद में "भव्य होली मिलन एवं सम्मान समारोह" बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ ! फगुआ के मौके पर फरीदाबाद में "भव्य होली मिलन समारोह" में देश के नामी गिरामी हस्ती फरीदाबाद की धरती पर पधारे ! कार्यक्रम में रंगमंच से जुड़े कई बड़े कलाकारों ने फगुआ के बेहतरीन गाने गाकर वहाँ चार चाँद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ा ! कार्यक्रम में तकरीबन 5000 से भी ऊपर की संख्या में दर्शक कार्यक्रम का लुफ्त उठा रहे थे ! भोजपुरी, मैथिली एवं हिंदी कलाकारों के द्वारा होली के एक से एक रसभरे गाने गाकर वहाँ मौजूद हजारों लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया !

समाज में विभिन्न क्षेत्र में उनके महत्व्पूर्ण योगदान के लिए सम्मान भी किया गया ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली के माननीय विधायक श्री संजीव झा जी को संस्था "जनहित विकास मंच, फरीदाबाद" द्वारा शॉल, माला एवं मोमेंटों भेट किया ! इसके अलावा कार्य्रक्रम में पधारे विशिस्ट अतिथियों को भी संस्था ने शाल, माला एवं मोमेंटों भेट कर सम्मान किया :-

विशिष्ट अतिथिगण :-
श्री संदीप शर्मा - चेयरमैन, माडा !
श्रीमति मंजुला सिंह - समाजसेविका !
श्रीमति श्वेता सेंघल - धर्मपत्नी आईजी लखनऊ !
श्री सागर झा - मशहूर फ़िल्म कलाकार एवं
श्री विभय कुमार झा - सामाजिक कार्यकर्ता !

कार्यक्रम में इनके अलावा कई और गणमान्य अतिथियों में श्री प्रशांत झा , श्री संजीव झा शाहदरा वाले एवं अन्य लोग थे ! इस कार्यक्रम में देश भर से तकरीवन 40 एनजीओ की भागीदारी भी अहम् है ! 30 स्कूल के बच्चो के द्वारा भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ! कार्यक्रम में अबीर गुलाल भी खूब चले ! ऐसा लगा मानो फगुआ दस्तक दे रहा हो !

आप सभी का बहुत धन्यबाद !
~ विभय कुमार झा ~
    10/03/2014

                                          अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस :-

हर वर्ष 8 मार्च को महिला दिवस विश्वभर में मनाया जाता है। इस दिन सम्पूर्ण विश्व की महिलाएँ देश, जात-पात, भाषा, राजनीतिक, सांस्कृतिक भेदभाव से परे एकजुट होकर इस दिन को मनाती हैं। महिला दिवस पर स्त्री की प्रेम, स्नेह व मातृत्व के साथ ही शक्तिसंपन्न स्त्री की मूर्ति सामने आती है। इक्कीसवीं सदी की स्त्री ने स्वयं की शक्ति को पहचान लिया है और काफ़ी हद तक अपने अधिकारों के लिए लड़ना सीख लिया है। आज के समय में स्त्रियों ने सिद्ध किया है कि वे एक-दूसरे की दुश्मन नहीं, सहयोगी हैं।

इतिहास के अनुसार आम महिलाओं द्वारा समानाधिकार की यह लड़ाई शुरू की गई थी। लीसिसट्राटा नामक महिला ने प्राचीन ग्रीस में फ्रेंच क्रांति के दौरान युद्ध समाप्ति की मांग रखते हुए आंदोलन की शुरुआत की, फ़ारसी महिलाओं के समूह ने वरसेल्स में इस दिन एक मोर्चा निकाला, इसका उद्देश्य युद्ध के कारण महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को रोकना था। पहली बार सन् 1909 में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ अमेरिका द्वारा पूरे अमेरिका में 28 फ़रवरी को महिला दिवस मनाया गया था। 1910 में सोशलिस्ट इंटरनेशनल द्वारा कोपेनहेगन में महिला दिवस की स्थापना हुई। 1911 में ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विट्जरलैंड में लाखों महिलाओं ने रैली निकाली। इस रैली में मताधिकार, सरकारी नौकरी में भेदभाव खत्म करने जैसे मुद्दों की मांग उठी। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान, रूसी महिलाओं द्वारा पहली बार शांति की स्थापना के लिए फ़रवरी माह के अंतिम रविवार को महिला दिवस मनाया गया। यूरोप भर में भी युद्ध विरोधी प्रदर्शन हुए। 1917 तक रूस के दो लाख से ज़्यादा सैनिक मारे गए, रूसी महिलाओं ने फिर रोटी और शांति के लिए इस दिन हड़ताल की। हालांकि राजनेता इसके ख़िलाफ़ थे, फिर भी महिलाओं ने आंदोलन जारी रखा और तब रूस के जार को अपनी गद्दी छोड़नी पड़ी और सरकार को महिलाओं को वोट के अधिकार की घोषणा करनी पड़ी।

'महिला दिवस' अब लगभग सभी विकसित, विकासशील देशों में मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं को उनकी क्षमता, सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक तरक़्क़ी दिलाने व उन महिलाओं को याद करने का दिन है जिन्होंने महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए अथक प्रयास किए। 'संयुक्त राष्ट्र संघ' ने भी महिलाओं के समानाधिकार को बढ़ावा और सुरक्षा देने के लिए विश्वभर में कुछ नीतियाँ, कार्यक्रम और मापदंड निर्धारित किए हैं। भारत में भी 'महिला दिवस' व्यापक रूप से मनाया जाने लगा है।

सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा के बाद सृष्टि सृजन में यदि किसी का योगदान है तो वो नारी का है। अपने जीवन को दांव पर लगा कर एक जीव को जन्म देने का साहस ईश्वर ने केवल महिला को प्रदान किया है। हालाँकि तथा-कथित पुरुष प्रधान समाज में नारी की ये शक्ति उसकी सबसे बड़ी कमज़ोरी मानी जाती है। आज समाज के दोहरे मापदंड नारी को एक तरफ पूज्यनीय बताते है तो दूसरी ओर उसका शोषण करते हैं। यह नारी जाति का अपमान है। औरत समाज से वही सम्मान पाने की अधिकारिणी है जो समाज पुरुषों को उसकी अनेकों ग़लतियों के बाद भी पुन: एक अच्छा आदमी बनने का अधिकार प्रदान करता है।

वाकई महिलाओं का भारत एवं विश्व के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है ! महिला दिवस के अवसर पर जरुरत है कि सभी लोग महिलाओं के प्रति सम्मान एवं आदर बरकरार रखे एवं जो लोग महिलाओं का अनादर करते हैं और उन्हें तुच्छ समझते हैं उनसे भी आग्रह है वो अपना नजरिया बदलें क्योंकि आधुनिक भारत के निर्माण में हो चाहे आपके परिवार में सामंजस्य हो चाहे घर चलाना हो, बच्चों की परवरिश हो इत्यादि महिलाओं का अभूतपूर्व योगदान को नकारा नहीं का सकता !

“नारी तुम केवल श्रद्धा हो, विश्वास रजत नग पग तल में।
पीयूष स्रोत सी बहा करो, जीवन के सुंदर समतल में।।“

महिला दिवस के अवसर पर आप सभी को बहुत शुभकामनाये !
अपने देश की सभी महिलाओं को सर झुकाकर मेरा प्रणाम !
~ विभय कुमार झा ~
     08/03/2014





                  आज न छोड़ेंगे बस हमजोली खेलेंगे हम होली,,, खेलेंगे हम होड़ी,,,,, होली हैहै !!!!!!!!!! 
जीहाँ होली के शुभ अवसर पर रविवार दिनांक 9 मार्च 2014 को फरीदाबाद के सेक्टर 52 नजदीक संजय कॉलोनी में "जनहित विकास मंच, फरीदाबाद के द्वारा शाम 4 बजे से "भव्य होली मिलन एवं सम्मान समारोह" का आयोजन किया जा रहा है !

कार्यक्रम के कर्ता धर्ता एवं संस्था के मुख्य सलाहकार श्री अमिताभ सिंह ने बताया कि फगुआ के मौके पर फरीदाबाद में "भव्य होली मिलन समारोह" का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश के नामी गिरामी हस्ती फरीदाबाद की धरती पर पधार रहे हैं ! कार्यक्रम में चार चाँद लगाने रंगमंच से जुड़े बड़े कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है ! समाज के विभिन्न क्षेत्र में लोगों का उनके महत्व्पूर्ण योगदान के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है ! इसके अलावा कार्यक्रम में देश भर से तकरीवन 40 एनजीओ की भागीदारी भी अहम् है ! 30 स्कूल के बच्चो के द्वारा भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे !

इस कार्यक्रम में दिल्ली के माननीय विधायक श्री संजीव झा जी मुख्य अतिथि होंगे !

विशिष्ट अतिथिगण :-
श्री संदीप शर्मा - चेयरमैन, माडा !
श्रीमति मंजुला सिंह - समाजसेविका !
श्रीमति श्वेता सेंघल - धर्मपत्नी आईजी लखनऊ !
श्री सागर झा - मशहूर फ़िल्म कलाकार एवं
श्री विभय कुमार झा - समाजसेवी !

आप सभी होली के मौके पर आयोजित "भव्य होली मिलन एवं सम्मान समारोह" में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं ! तो आइये इसबार साथ ही खेलेंगे होली और मनाएंगे होली मिलन समारोह !

आप सभी का बहुत धन्यबाद !
आपका,
विभय कुमार झा
05/03/2014

                                                  
                                                विभय कुमार झा   


इतिहास गवाह अईछ ,, किताब नहीं भेटत त बूढ़ लोक सब गबाह छैथ अपने लोकनि जरूर पुछी से आग्रह ! पहिने बिहार विधानसभा में मैथिल ब्राह्मण के संख्या 100 स ऊपर रहैत छल मुदा समय अबैत अबैत आब एहन परिस्थिति भ गेल अईछ जे 2-4 पर रही गेल छैथ आ पिछड़ा अतिपिछड़ा ज्यादा संख्या में ! हम पिछड़ा अतिपिछड़ा के खिलाफ नहीं छि एकटा समीकरण में कहलौं !

एही बारे में कहियो सोचलौं अहाँ सब ? आखिर एहन परिस्थिति कियाक भेल ? ब्राह्मणक / फॉरवर्ड के राजनीति ख़तम के कगार पर कियाक चली गेल ? कनी सोचब !!!!!! अगर अहाँ नहीं सोची सकैत छि त अप्पन अप्पन अभिभावक स पूछब !!!!!! कियाक त अपना सब ब्राह्मण / फॉरवर्ड समाज में कतौ ने कतौ एकता के भयंकर अभाव रहलै और अपने में लड़ाई झगड़ा द्वेष भावना बढई लागल,,, आ पिछड़ा अतिपिछड़ा समाज के लोक अप्पन एकता आ समाज लेल समर्पण भावना स आई फॉरवर्ड क्लास स कनिकबो कम नै छैथ हम त कहै छि बेसिये छैथ ~

पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग के लोक के ऐना लड़ैत हम त नहीं देखै छियै,,, कियाक ???? हुनका में एकता छैन, एक दोसर लेल प्यार आ समर्पण भावना छैन, फॉरवर्ड क्लास जेना एक दोसर पर गालीगलौज नहीं करैत छैथ, एक दोसर के टांग नै खिचैत छैथ, सदिखन हीन भावना नै देखबैत छैथ, सदिखन हुनका अपमान नहीं करैत छैथ, बल्कि अप्पन जाती वर्ग में ससक्त आ संगठित भय क सभ्य समाज के निर्माण में सहायक भूमिका निभा रहल छैथ, वाकई वो धन्यबाद के पात्र छैथ !!!!

ताहि हेतु जरुरी छै अप्पन एकता के, अप्पन समाज लेल समर्पण भावना के ! ताहि लेल अप्पन प्रान्त, अप्पन कुनबा एवं अप्पन समाज के लोक के लेल आदर भावना, समर्पण भावना रहै के चाही,,,,,चाहे अप्पन समाज के लोक मिथिला में होइथ, दिल्ली होइथ, कलकता होइथ, बम्बई होइथ या फेर अमेरिका में होइथ,, भले ही ओ व्यक्ति जे कुनु भी पद पर होइथ हुनका लेल आदर और समर्थन के भावना हमेशा होना चाही अगर नहीं अईछ त सीखू ! ई कुनु बाद पैघ काज नै छै !

बहुत धन्यबाद !
अपनेक,
विभय कुमार झा / 01/03/2014
(हमर बात किनको खराब लगलैन त क्षमा चाहैत छी ! )





               बेनीपुर नगर भाजपा महामंत्री श्री राकेश कुमार ठाकुर उर्फ़ सोनू ठाकुर

बिहार प्रदेश के दरभंगा जिले में बेनीपुर नगर भाजपा महामंत्री श्री राकेश कुमार ठाकुर उर्फ़ सोनू ठाकुर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में भाजपा की ही सरकार बनेगी। देश की जनता नमो की ओर आस भरी निगाह से देख रही है। नमो की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष के लोग घबड़ाए हुए हैं। सोनू ठाकुर ने कहा भाजपा की सरकार बनी तो देश में विकास की गति तेज हो जाएगी। नमो की लहर पूरे देश में चल रही है।

नगर महामंत्री श्री सोनू ठाकुर ने कहा है की देश की जनता ने मन बना लिया है कि दिल्ली की सिंहासन पर नमो की तोजपोशी लोकसभा के चुनाव के बाद करेगी। बिहार की जनता विश्वासघात करने वालों को लोकसभा के चुनाव में निश्चित तौर पर सबक सिखाएगी। चुनावी दंगल में ऐसे लोगों को जनता परास्त करेगी। दरभंगा लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेता श्री कीर्ति झा आज़ाद जी की ऐतिहासिक जीत होगी ! बिहार में 40 में से 40 सीट भाजपा की ही झोली में जायेगी बिहार की जनता ने तय कर लिया है !


आपका बहुत धन्यबाद !
विभय कुमार झा

25/02/2014
                     


                                          भारत के प्रसिद्द गायक श्री अभिजीत 
दिल्ली के पांच सितारा होटल "द ग्रैंड", वसंत कुञ्ज में सोमवार 17 फरवरी 2014 को एक पार्टी के दौरान भारत के प्रसिद्द गायक श्री अभिजीत के साथ ! उनके साथ हिंदी सिनेमा एवं बॉलिवूड के ऊपर अलग अलग बिंदुओं पर काफी बात हुयी ! वाकई सुरों के बादशाह अभिजीत बात चीत में भी काफी सरल एवं व्यवहारिक दिखे ! उनसे काफी कुछ सीखने को मौक़ा मिला !

भारत के प्रसिद्द गायक श्री अभिजीत को भविष्य कि हार्दिक शुभकामनायें ! 
विभय कुमार झा !
18/02/2014


                                 भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला फूंका

बेनीपुर, दरभंगा : प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह पर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। पार्टी नेता व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीखा बयान देने के विरोध में बेनीपुर नगर भाजपा महामंत्री जिला दरभंगा बिहार प्रदेश, श्री राकेश कुमार ठाकुर उर्फ़ सोनू ठाकुर एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। साथ ही बेनीपुर-दरभंगा पथ पर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन के बाद हुई सभा में बेनीपुर नगर भाजपा महामंत्री श्री राकेश कुमार ठाकुर उर्फ़ सोनू ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा यह कहा जाना कि मोदी का पीएम बनना देश के लिए विनाशकारी होगा, उनकी हिटलरशाही मानसिकता का परिचायक है। सोनू ठाकुर ने कहा कि देश की सबसे बड़ी तबाही कांग्रेस है। मनमोहन सिंह का शासन काल विश्व में सबसे भ्रष्ट रहा। नगर भाजपा महामंत्री श्री सोनू ठाकुर ने कहा कि देश में नमो की सरकार बननी तय है जिसे अब कोई भी रोक नहीं सकता !

मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मायानंद झा, चौधरी रामाश्रय राय, कैलाश झा, विमलेंदु चौधरी, उदन झा, रामपदारथ ठाकुर, रामसागर ठाकुर, सतीश झा, महेश झा, गोविंद झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


आपका बहुत धन्यबाद !
विभय कुमार झा

16/02/2014


                                            14 फरवरी :- वैलेंटाइन डे 

आज के युवा वलेंटाइन डे को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। सिनेमा हाल, मॉल, शौपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्क, मेला इत्यादि जहाँ भी जाइये,, हरेक जगह युवा प्यार का इजहार कर अपनी मेहबूबा के साथ बड़े ही हर्सोल्लास, उमंग एवं मस्ती में दिखाई दे जायेंगे ! आखिर वो इस दिन का इंतजार एक साल से करते हैं ! 14 फरवरी को वलेंटाइन डे को युवा अपने प्यार का इजहार करते हैं। जरुरी नहीं की वैलेंटाइन डे को अविवाहित ही मनाते हों, अब समय बदल गया है , आज वैलेंटाइन डे को विवाहित भी बड़े ही उमंग और जोश से मनाते हैं !

मेरे ख्याल से आप लोग अपनी मेहबूबा के साथ, धर्मपत्नी के साथ वलेंटाइन डे मनाइये , डेट पर जाइये घूमने जाइये,,, मगर इन सबके साथ साथ आज के दिन एक नेक काम भी करिये !!!!!!! अनाथ बच्चो को कपडे खरीद कर दीजिये, अपाहिज लोगो को ज़रूरत की वस्तु लाकर दीजिये, वृद्धाश्रम में कुछ उपहार भेंट कीजिये,,, जरूरतमंद लोगो को दोनों मिलकर आर्थिक मदद कीजिये !! जितने महंगे आपके फुल और उपहार होंगे, उतने में ज़रूरतमंद लोगो के लिए बहुत कुछ हो सकता है...! आखिर दुआ देंगे वो दुआ ! आप दोनों कि सलामती की दुआ एवं अटूट प्यार की दुआ !

इस बार ऐसा करके तो देखिये !!!!!! हैप्पी वैलेंटाइन डे !

आपका बहुत धन्यबाद !
विभय कुमार झा 
14/02/2014                   


                           भाई प्रणव झा एवं उनकी टीम को उनका स्नेह एवं प्यार के लिए आभार !        
                  
रविवार 09 फरवरी 2014 को दिल्ली के विभिन्न इलाके में तीन कार्यक्रम अटेंड करने के बाद आखिरी में दुर्गा चौक, किराड़ी में आयोजित मिथिला विभूति समारोह में पहुचना था ! कार्यक्रम स्थल पर भाई प्रणव झा अपनी टीम के साथ वहाँ काफी पहले से हमारा इंतज़ार कर रहे थे ! हम रात के 11 बजे वहाँ पहुचे ! हमने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया ! कार्यक्रम ख़तम होने के बाद तकरीवन रात के 12 बजे घर के लिए प्रस्थान कर गए, मगर प्रणव भाई ने हाथ पकड़ लिया और कहा मेरे इलाके में आये हैं हम बगैर खाना खाये आपको नहीं जाने देंगे, हमने जिद किया भाई जाने दीजिये रात ज्यादा हो गयी है हमें अपने घर के लिए निकलना है, मगर वो और उनकी टीम कहाँ मानने वाले थे ! मेरे साथ मैथिली फ़िल्म के सह निर्माता श्री आदित्य नाथ मिश्रा जी एवं मिथिला मिरर के सहायक सम्पादक श्री राहुल कुमार राय जी भी थे !

फिर क्या था हमलोग किराड़ी में प्रसिद्ध "न्यू देशी तड़का" के लिए कूच कर गए, मगर ये क्या ???? रेस्तरां तो बंद हो गया था, होगा भी क्यों नहीं रात के 12:15 जो बज रहे थे, मगर प्रणव जी ने एक बार उसके मालिक से बात करी,, फिर क्या था झट से रेस्तरां खुल गया और उसके वेटर मीनू हाथ में लिए हमारे सामने खड़े हो गए ,,, फिर क्या हमने खाना खाया और अपने अपने घर के लिए प्रस्थान कर गए ! भाई प्रणव झा एवं उनकी टीम को उनका स्नेह एवं प्यार के लिए आभार !

आपका बहुत धन्यबाद !
विभय कुमार झा
11/02/2014


    
                                दिल्ली में आयोजित मिथिला आंदोलन के कार्यक्रम

देखु ई बड्ड दुःखक बात ऐछ जे किछु लोकनि अपना आप के मिरानिसे के कार्यकर्ता कही कय मैथिली आ मिथिला के संरक्षक, बिहार विधानसभा के वरिस्ठ सदस्य, बिहार प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं हमर पिता श्री विनोद नारायण झा जी के जाहि तरहक विरोध कय रहल छथि ओ एकदम निराधार एवं अशिष्टता के पराकाष्ठा पर पहुच गेल ऐछ, जे मिथिला समाज एवं संपूर्ण मिथिलावासी के वर्दास्त स बाहर के बात ऐछ ! हमरा एही विषय में लगातार मिथिला स फ़ोन आबि रहल ऐछ और अप्पन संगठन मिरानिसे के निंदा भ रहल ऐछ !

दिल्ली में आयोजित मिथिला आंदोलन के कार्यक्रम 19/01/2014 में पिताजी अप्पन व्यस्तता के कारण नहीं पहुच सकलाह, कारण ओहि दिन दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय सम्मलेन आ ओकर अगला दिन बिहार प्रदेश भाजपा के कार्यसमिति के अहम् बैठक, जाहि कारण स ओहि दिन एकाएक अप्पन पटना के कार्यक्रम बनै के कारण सांझ के 5 बजे ट्रैन रहै के कारण पिताजी मिथिला आंदोलन के सम्मलेन में नहीं पहुँच सकलाह ! अहि सन्दर्भ में ओहि दिन भाई श्री संजीव सिन्हा जी एवं भाई श्री राजेश झा जी के हम बता देने रहियैन ! जेना हम सब बात केने रही कि पिताजी रहितथीन त अप्पन सभक कार्यक्रम के चार चाँद लागि जायत ताहि हेतु हुनक वक्तव्य पहिले राखल गेल छल, मुदा अप्पन व्यस्तता के कारण ओहि दिन नहीं आबि सकलाह, कनी काल धरि हमरो खराब लागल कारण मन में भेल जे आब कि हेतै ? अपन नीक व्यक्तव्य स अप्पन बात रखतैथ, आब हमर कार्यक्रम कोना चलत ???? ई सब प्रश्न दिमाग में घुमई लागल,,, कारण मिथिला मैथिली के कार्यक्रम में हम कखनो एकटा विधायक पुत्र भ क शामिल नहीं होइ छि बल्कि एकटा कार्यकर्ता के रूप में रहै छि जेना और सेनानी सब रहै छैथ ,,, से अपने सबके बुझल ऐछ,,,,,, मगर धीरे धीरे ओहि दिन कार्यक्रम बढ़िया होइत गेल, तखन मन प्रशन्न भेल गेल !

मगर एकर ई मतलब नहीं जे अपने सब श्री विनोद बाबू के विरोध करी ! देखु मिरानिसे स पूर्व मिथिला आंदोलन केर बहुत काज भेल एवं बहुतो रास मिथिला राज्य लेल अप्पन धरना प्रदर्शन करैत रहलाह, मुदा कुनु नै कुनु कारण निराशे टा हाथ लगलैन,,,! मुदा मिरानिसे के जेना ओहो मजबूत एवं ससक्त संगठन छैथ !

मुदा हम एक बात बता दी, मिरानिसे स बहुत उम्मीद आ आशा के किरण संपूर्ण मिथिला में जगलै अछि, काज सब सेहो बहुत नीक भ रहल ऐछ, मगर अहि तरह स किनको व्यक्तित्व पर गालीगलौज एवं अभद्रता पर उतारू भ जायब,, निःसंकोच अपन सबहक मिथिला राज्य केर सपना सपने रही जायत ! ताहि हेतु हमर निवेदन जे मिरानिसे एकटा ससक्त संगठन भ क उभर रहल ऐछ, एकरा एहि तरीका सँ अहन लोकनि सब एहन छिछोरावाजी, असभ्य बयानवाजी, संस्कारहीनता एवं अभद्रता स संगठन के कमजोर नहीं करू !

मिथिला में बहुतो नेता भेलाह मगर मिथिला आ मैथिली लेल कि केलाह ????? कहै के जरुरत नहीं अपने सबके बुझल ऐछ ,, मुदा वर्तमान में आदरणीय श्री विनोद नारायण झा स संपूर्ण मिथिलावासी के उम्मीद आ आशा छैन जे उहा टा किछु कय सकैत छैथ, ई बात हम एही कारण स नहीं कही रहल छि जे ओ हमर पिता छैथ, बल्कि मिथिला के कला, मिथिला के संस्कृति, मिथिला के मान, मिथिला के सम्मान, मिथिला के मर्यादा के रक्षा एवं सम्पूर्ण मिथिला केर समस्या एवं मिथिला राज्य लेल आदरणीय श्री विनोद नारायण झा पूर्णतया समर्पित छैथ ! उम्मीद आ आशा ऐछ अपने सब बात बुझि गेल होयब !

अखन एही सब के जरूरत नहीं छलै, सब गोटे मिलजुल कय मिरानिसे के एकटा ससक्त संगठन बना कय एवं सदस्यता अभियान चलाके मिथिला में आम आदमी के जोड़े के समय छलै, जरूरत छई पैघ नेत्रित्वकर्ता के जे सडक पर गली में मोहल्ला में गाँव में प्रखंड में और जिला स गुजर क राज्य के राजधानी पहुच क विधानसभा के बाहर मिथिला राज्य निर्माण हेतु धरना दै, प्रदर्शन करै. दिल्ली आबिकय संसद के घेराव करै. एही सब के लेल मिथिला स जुडल लोक सब के अपार जन समर्थन मिलै से बहुत जरूरी छई. लेकिन ओहो स जरूरी छई ऐ सभ मिथिला राज्य प्रेमी के साथ साथ मिथिला के विधायक एवं सांसद के समर्थन भेटनाई . कियाक तय इनका बगैर विधानसभा और संसद के बाहर अप्पन मांग और प्रदर्शन त क लेब मुदा विधानसभा और संसद के अन्दर बहस सेहो बहुत जरूरी छैक जे माननीय सदस्ये टा क सकताह , ताहि हेतु हुनका सबके संग लय क चलनाइ बहुत जरूरी ऐछ,,,,,, अगर सचमच में मिथिला राज्य लेल समर्पित छि त ! !!!!!!!!!!!!!! अगर ओनाहिए देखाबा और सोसल मिडिया पर हवावाजी आ फेसबुक पर नेता बनई चाहैत छि तखन गालीगलौज आ अप्पन सस्कार के परिचय एनहिये दैत रहु ! मुदा एही स अप्पन संगठन मिरानिसे कमजोर भ जायत ! उम्मीद आ आशा ऐछ अपने सब हमर बात बुझि गेल होयब !

जय मैथिली जय मिथिला जय मिरानिसे !

बहुत धन्यबाद !
अपनेक,
विभय कुमार झा / 10/02/2014
भीख नहीं अधिकार चाही,, हमरा मिथिला राज्य चाही !



                                         नरक निबारन चतुर्दशी :-
आज का दिन - माघ मास कृष्णपक्ष चतुर्दशी, देवो के देव महादेव का प्रिय दिन, नरक निवारण चतुर्दशी है ! आज के ही दिन देव लोगो ने परमपिता ब्रह्माजी से आदेश लेकर शिवजी का विवाह के लिए हिमालय पुत्री गौरी के संग निश्चय किया था ! मिथिलांचल एवं अन्य कई स्थानो पर इस महापर्व को बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है और लोग व्रत रखकर मंदिर में पूजा अर्चना कर उनकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं !

इसलिए आज का दिन अत्यन्त शुभ माना गया है ! आज के दिन व्रत करने से पापों से मुक्ति मिलती है, और नरक से निवारण भी ! अर्थात जो लोग आज के दिन व्रत रखकर शिवजी कि पूजा अर्चना करते हैं भगवान् भोले शंकर खुश होकर उनपर अपनी दया दृष्टि रखकर सारी की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं एवं भक्तों को पापों से मुक्ति भी मिलती है !

आज के दिन मैंने और मेरी धर्मपत्नी जी ने भी व्रत रखा है और हमने सुबह ही मंदिर जाकर शिवजी की पूजा अर्चना की,, साथ ही हमने भोलेशंकर के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक भी किया ! हमारी बिटिया ने तो व्रत नहीं रखा परन्तु उसने भी हमारे साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की !

बोलो शंकर भगवान् की जय !

बहुत धन्यबाद !
आपका,

विभय कुमार झा 26/01/2014                                      


                                               किंगडम ऑफ ड्रीम्स, गुड़गांव

ग्रेट इंडिया नौटंकी कंपनी जो कि विज़क्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और अपरा ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ का एक संयुक्त उद्यम है, द्वारा स्थापित और संचालित एक गीत-नाट्य रंगमंच (ओपेरा थियेटर) है। किंगडम ऑफ ड्रीम्स का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने 29 जनवरी 2010 को किया था। 

ग्रेट इंडिया नौटंकी कंपनी की स्थापना भारत में मनोरंजन के परिदृश्य में उपस्थित खालीपन को भरने के साथ ही इसके द्वारा दुनिया भर में भारतीय संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए और भारतीयों को विश्व स्तर का उत्कृष्ट मनोरंजन प्रदान करने के लिए की गयी है। किंगडम ऑफ ड्रीम्स, भारत के राज्य हरियाणा के शहर गुड़गांव के सेक्टर 29 में इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है। गुडगाँव में बनाई गई किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स पार्क, यानी सपनों का राज्य, ब्रॉडवे और बॉलीवुड, दोनों परंपराओं का सम्मिश्रण है।

हमारा भी ड्रीम कई सालों से किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स घूमने का था, मगर समय के अभाव में नहीं घूम पाते थे , मगर गुरुवार 23 जनवरी 2014 को हमने मन बना ही लिया कि आज कुछ भी हो घूमना ही है ! एक बात बतायूं किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स का प्रवेश टिकट एवं शो का टिकट 2500/- प्रति व्यक्ति है जो काफी ज्यादा लगता तो है मगर अंदर प्रवेश लेने के बाद का नजारा एवं जबर्दस्त शो का नजारा के आगे प्रवेश टिकट एवं शो का टिकट 2500/- बहुत कम ही लगता है ! हम सपरिवार गए थे हमने दो टिकट लिया था, लेकिन वहाँ पहुचने के बाद पता चला कि शो में बच्चे का भी टिकट लगेगा !

ये सब सोच ही रहे थे वहाँ एकदम से मैथिली, भोजपुरी एवं हिंदी फ़िल्म के अभिनेता एवं मेरे भाई श्री सागर झा जी दिखायी दे गए ,, फिर क्या था पूरी बात समझकर वो झट से गए और बच्चे का टिकट मूल्य 700/- का लाकर मुझे दे दिया ! मैंने लाख दफा अनुरोध किया कि भाई इसका पैसा मुझे देने दीजिये मगर श्री सागर भाई का एक ही स्वर था "फिर भाई और चाचा किस बात का,, मुझे ही देने दीजिये" ! श्री सागर भाई ने पहले तो हमारे को पुरे किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स घुमाया फिर उन्होंने बताया कि शो में उनका भी रोल है ! श्री सागर भाई का रोल बेहतरीन ! बाद में शो ख़तम होने के बाद श्री सागर भाई अपनी ड्रेस बदलकर झट से हमारे से मिलने आये और हमें बिदा किया ! श्री सागर भाई को भविष्य की बहुत बहुत शुभकामनाये !

फिर बाद में थोड़ी पेट पूजा कर हम वहाँ की यादों को कैमरे और अपने दिलो दिमाग में कैद कर ये सोच कर की फिर जल्दी ही आयेंगे "किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स" और फिर घर के लिए रवाना हो गए !

बहुत धन्यबाद !
आपका,
विभय कुमार झा ~ 24/01/2014


                       चोर और बदमाशों से लैश "बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस" !

ट्रेन में सफ़र करना बहुत ही मुश्किल हो गया है ! जहाज में यात्रा करना महंगा, ट्रेन सुरक्षित नहीं आखिर लोग करे तो क्या करे ????? नयी दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन पूरी तरह से असुरक्षित है ! ट्रेन में मुसाफिरों को निशाना बनाया जाता है ! ट्रेन के पैंट्री कार के स्टाफ, वेंडर, पैंट्री मेनेजर सभी के सभी बड़े से बड़े चोरो के गिरोह से अच्छे सांठ गाँठ बनाकर बड़े से बड़े वारदात को अंजाम देते हैं ! बाद में चोरी हो जाने के बाद वो लोग भी मुह बनाये आपके सामने दुखी हो जायेंगे !

है न बड़े तिकड़म भरे काम ! उनका चोरी करने का तरीका देखिये :- ट्रेन में बैठने के बाद कोई वेंडर पानी बेचने, कोई बिस्कुट बेचने, कोई खाने का आर्डर लेने इत्यादि इत्यादि के बहाने सभी कोच और बोग्गी में जाते और पता लागतें हैं की किस यात्री के पास क्या सामान है? किसके पास कीमती सामान है? फिर क्या !!!! ये सभी बोग्गी में सामान का जांच पडताल कर पैंट्री कार में आकर एक लिस्ट बनाते हैं फिर सामान के हिसाब से बड़े बड़े चोर को खबर देकर ये इत्तिला देते हैं की फलाने बोग्गी में फलाने सीट पर ये सामान है वो सामान है ! बड़ी ही चालाकी और सतर्कता के साथ वारदात को अंजाम दिया जाता है , इसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध है ! क्योंकि जानकारी के लिए आपको बताऊँ हर ट्रेन में आरपीऍफ़ के जवान होते हैं और इन जवानों कि नियुक्तियां ही ट्रेन और यात्री के देखभाल के लिए ही है , मगर वो क्या अपनी जिम्मेदारियों पर खड़े उतरते हैं ये तो उनका दिल ही बतायेगा !

मेरे साथ हुयी घटना के बाद मुझे कई लोगों ने और बताया कि बिहार संपर्क क्रांति अब यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं रही ! कुछ लोगो ने डर के मारे ऍफ़आईआर भी नहीं दर्ज करवाया ! मेरे केस में बताऊँ मैंने तो चोर को सरेआम पकड़ लिया और बाद में पैंट्री मेनेजर मुझे दस हजार का ऑफर देकर उस चोर को छोड़ देने कि बिनती कर रहा था ! घटना के बाद रात में ही मैंने आरपीऍफ़ के जवानों को बुलाया, टीटी को बुलवाया, सभी ने जानबूझकर ये कहा कि इस चोर को मेरे हवाले कर दीजिये हम इसे ठीक कर देंगे ! ताकि उस चोर को मेरे द्वारा उनके हवाला कर देने के बाद वो सभी सामान का बटबारा अच्छे से कर लेंगे !!!!!!!!

लेकिन मैं उन सभी कि बातों को पहले ही भांप लिया था मैंने चोर को दरभंगा जाकर वह स्टेशन पर जी आरपी को ऍफ़आईआर दर्ज करने के बाद उन्हें सौंप दिया ! बाद में पता चला उन पुलिस वालों ने उस चोर को वापस गोरखपुर भेज दिया क्योंकि चोरी कि ये घटना ढाई बजे रात को हुयी और स्टेशन गोरखपुर बीता ही था ! बड़े ही चालाकी और तिकड़म से वारदात को अंजाम दिया गया और चोर को पकड़ने के बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई ! मैंने ऍफ़आईआर में पैंट्री मेनेजर अमित कुमार का भी नाम लिया था, उससे कड़ाई से पूछने पर सच सच कबूल सकता है, कोच इंचार्ज - मनोज कुमार , खाना लेने आया वो भेंडर सभी से पूछताछ होनी चाहिए थी मगर प्रशाशन के ढुलमुल रवैये के कारण चोर को भी रंगे हाथ पकड़ के दिया मगर उनसे इनलोगो की मिलीभगत को दर्शाती है ! नहीं तो परिणाम आ गया रहता ! सवाल हमारे सामान का नहीं, सवाल है क्या मुझे अब कभी बिहार संपर्क क्रांति में आरक्षण मिलने के बाद भी मैं दूसरे ट्रेन में बिना आरक्षण के जाना पसंद करूँगा, अगर दूसरे ट्रेन में नो रूम हो जाए मैं जिंदगी भर दिल्ली ही रहना पसंद करूँगा , मगर चोर और बदमाशों से लैश ट्रेन "बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस" में कभी नहीं जाउंगा ! अब आप जरा सोचिये आप इतने पैसे खर्च करके ऐसी कोच में जाते हैं ताकि सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुच जाएँ मगर बीच में ही चोर आपको निशाना बना ले और आपका सारा सामान आप से छीन ले या ट्रेन का स्टाफ चोरी करवा दे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,फिर आप क्या करेंगे ?????????

आपका समय लिया क्षमा करें मगर ये आपकी भलाई के लिए था ! सतर्क रहें सावधान रहें !


बहुत धन्यबाद !
विभय कुमार झा ~ 30/10/2013


                                                ये फ़ोटो कहीं से आयी है ! 

ये फ़ोटो कहीं से आयी है ! आप भी ध्यान से देखिये, ये कांग्रेस के पूर्व विधायक के पुत्र है ! अपनी गाडी में पूर्व विधायक पुत्र लिखकर सड़क पर चलते हैं ! हा हा हा ! बड़े दुःख की बात है ! पूर्व विधायक के पुत्र हैं मगर आपका परिचय क्या है ? आप क्या हैं ? आपकी योग्यता क्या है ? पिताजी के भरोसे कबतक ? आप में वो क्षमता है क्या ? तमाम बहुत सारी बातें हैं ! मैं तो वर्तमान वरीष्ठ विधायक का पुत्र हूँ ! मगर गाडी में लिखना तो दूर अपना परिचय में विधायकगिरी, दादागिरी और नेतागिरी कभी नहीं कहा ! हाँ जिन्हे मालूम है उनसे भी यही आग्रह करता हूँ की आप मेरा परिचय दें मेरे पिताजी का नहीं !

बहुत धन्यबाद ! 
विभय कुमार झा 26/12/2013



                                                 मिथिलांचल के गौरव 
देश भर में 48 शैक्षणिक संस्थानों को चलाने वाले शिक्षा विद एवं मेरे चाचाजी : 
परम आदरणीय डॉक्टर श्री संत कुमार चौधरी जी , सीपीआई के वरिस्ठ नेता एवं मेरे चाचाजी परम आदरणीय डॉक्टर श्री हेमचन्द्र झा जी के साथ ! आपका अतिशयोक्ति महसूस करना जायज है ! दरअसल हम सबका घर मिथिला में ही मधुबनी जिले में हैं परम आदरणीय संत चाचा जी ,, बसैठ चानपुरा के एवं परम आदरणीय हेमचन्द्र चाचाजी ,,ककरौल से हैं इन दोनो से पारिवारिक सम्बन्ध पिछले दो पुस्तों से चलता आ रहा है ! आप यकीन करीये ये संबंध सघे से बढ़कर है !

आपका धन्यबाद !
विभय कुमार झा  
13/12/2013       


किसी ने पूछा : बिहार में ७ साल तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा ने मिथिला के लिए क्या किया है ? 

देखिये मैं कोई राजनेता नहीं ! फिर भी मेरी जानकारी के अनुसार :
बिहार में भाजपा सात साल सरकार में रही ,,, अरे भाई भाजपा ने पुरे बिहार के लिए जो काम सात साल में किया उसी मॉडल को नितीश कुमार आगे बढ़ाना चाहते हैं मगर उनसे हो नहीं पा रहा ! देश विदेश में बिहार कि चर्चा होने लगी , चरमरायी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाया गया , समूचे बिहार में सड़कों का ऐसा जाल बिछा दिया गया जिसका उदाहरण और राज्य के मुख्यमत्री लेते हैं ! पलायन रोकने के लिए कई कंपनी से समूचे बिहार में निवेश कराया ! कई कंपनी से तो मैंने भी बिहार में निवेश करने का अनुरोध किया और कही तो सफल भी हुआ ! मिथिला में बंद पड़े उद्योग धंधे को पानी और खाद डालकर जिन्दा किया गया और कंपनी से बात कर उसे लीज़ पर देने कि बात की गयी ! इनसबके अलावा मिथिला और बिहार के लिए कई योजनाएं शुरू ही होने वाली थी :-

मगर सत्ता के मौका परस्त सुशाशन बाबू ने बिहार की जनता द्वारा दिया गया जनमत के साथ विश्वासघात किया और भाजपा को सरकार से अपमानित कर वर्खास्त कर दिया ! जनता अच्छे अच्छों का घमण्ड तोड़ देती है ये तो खुद सुशासन बाबू ने दिल्ली समेत चारों राज्यों का परिणाम तो देखा ही होगा ! अगला नंबर बिहार का है ,,,,,,,,,,,!
जी हाँ सुशासन बाबू की बारी ! जदयु का सूपड़ा ऐसे ही साफ़ होने वाला है ! लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा 40 में 40 सीट लाएगी ! क्योंकि देश भर में चल रही है नमो की आँधी ! एक बात पर ध्यान दीजिये भाजपा सरकार ने मिथिला ही नहीं समूचे बिहार को नयी दिशा दी ! क्योंकि आपको मालूम है अभीतक मिथिला बिहार का ही अंग है !

हाँ एक बात और !
भाजपा ने कभी भी मिथिला राज्य का विरोध नहीं किया , भाजपा तो नए राज्यों का समर्थन करती है , आपको मालूम होगा श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की ही सरकार में झारखंड , छत्तीसगढ़ एवं उत्तरांचल राज्य को मंजूरी दी गयी थी ! और मैं आपको भरोसा देता हूँ ! अगर केंद्र में अगली सरकार श्री नरेंद्र भाई मोदी और भाजपा की सरकार बनती हैं तो मिथिला राज्य की मंजूरी मिलेगी !

उम्मीद करता हूँ है जिन लोगो ने मुझे ये पूछा था उनको जवाब मिल गया हैं !

आपका धन्यबाद !

विभय कुमार झा  
10/12/2013                                   


                                          चार राज्यों के विधानसभा चुनाव

दिल्ली में जदयू नेता नितीश कुमार जहाँ जहाँ चुनाव प्रचार करने गए वहाँ वहाँ चुनावों में जदयू के किसी प्रत्याशी की जमानत तक नहीं बच पायी है। आप खुद ही देख लीजिये ! दिल्ली के चुनाव परिणाम ने नीतीश कुमार की लगातार घट रही लोकप्रियता को सतह पर ला दिया है।

जनता अच्छे अच्छों का घमण्ड तोड़ देती है ये तो खुद सुशासन बाबू ने देखा ही होगा ! अगला नंबर बिहार का है ,,,,,,,,,,,! जी हाँ सुशासन बाबू की बारी ! जदयु का सूपड़ा ऐसे ही साफ़ होने वाला है ! लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा 40 में 40 सीट लाएगी ! क्योंकि देश भर में चल रही है नमो की आँधी !


धन्यवाद !
विभय कुमार झा 
09 दिसम्बर 2013 


                     भारतीय जनता पार्टी की जीत से उत्साहित भाजपाइयों ने मनाया जश्न :-

चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम ने देश भर के भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं को उत्साह से भर दिया है। पार्टी राष्र्टीय कार्यालय से लेकर प्रदेश कार्यालय जिला कार्यालय से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल उड़ा जश्न मनाया । जगह जगह पटाखे फोड़े गए। भाजपा नेता ने कहा हर जगह नमो का जादू चला है । वहीँ बिहार में भाजपा के नेताओं ने कहा है-'नीतीश जी जान लें कि यही असली हवा है। यह ब्लोअर की हवा नहीं है।'

वोटों की गिनती में भाजपा के प्रति स्पस्ट बहुमत होते ही पटाखों फूटने शुरू हो गये। एक दूसरे को बधाई और अबीर-गुलाल का दौर शुरू हो गया। बड़े नेताओं ने बाहर आकर कार्यकर्ताओं के बीच लड्डू बांटे। विभिन्न मोहल्लों में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बिहार के भाजपा के नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपना प्रतिक्रिया दी है ! बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह परिणाम उन लोगों के लिए सबक है, जो नरेंद्र मोदी की लहर को ब्लोअर की हवा बता रहे थे। दिल्ली के चुनाव परिणाम ने नीतीश कुमार की लगातार घट रही लोकप्रियता को सतह पर ला दिया है।

बिहार प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं बेनीपट्टी के विधायक श्री विनोद नारायण झा ने कहा कि दिल्ली में बड़ी तादाद बिहारियों की है। दिल्ली में नितीश कुमार जहाँ जहाँ चुनाव प्रचार करने वहाँ वहाँ चुनावों में जदयू के किसी प्रत्याशी की जमानत तक नहीं बच पायी है। श्री विनोद नारायण झा ने कहा ये तो सेमी फाइनल है , लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा 40 में 40 सीट लाएगी ! क्योंकि देश भर में चल रही है नमो की आँधी ! भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से ऊब चुकी जनता बदलाव चाहती है।

जय हो ! हर जगह लोगो में उत्साह और जश्न का माहौल देखा जा रहा है ! चारो राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाकर वहाँ की जनता ने साबित कर दिया कि देश में चल रही है नमो की आँधी ।

आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये !

धन्यवाद !
विभय कुमार झा 
08 दिसम्बर 2013                     




                           मिथिलांचल का अपना अख़बार "मिथिला आवाज़" ! 
                        मैथिली भाषा का अपना एकमात्र अख़बार "मिथिला आवाज़" !
बहुत बड़ी बात है कि मैथिली में आज अपना अखबार है ! ‘सीएमजे कम्युनिकेशन’ द्वारा संचालित दैनिक ‘मिथिला आवाज’ संस्करण दरभंगा से प्रकाशित होता है। ‘मिथिला आवाज’, मिथिला भाषा का पहला मल्टी कलर अखबार है । अखबार चलाना कोई साधारण बात नहीं , इसका साहस मिथिला का ही बेटा परम आदरणीय श्री चंद्रमोहन झा ने किया है ! मिथिला आवाज़ को शुरू हुए तकरीबन एक साल हो गया है ! पिछले बार मिथिलांचल गया तो वहाँ लोगों से पूछा "मिथिला आवाज़" अख़बार पढ़ना है परन्तु लोगों ने मेरी बात सुनकर कोई जवाब नहीं दिया,,,, मैंने उनलोगों से कहा बहुत बड़ी बात है आज मिथिला का अपना अख़बार है आपलोग लेते होंगे ना ? लोगों ने कहा हम नहीं लेते अगर दूसरा अख़बार पढ़ना है तो बताइये ,,,,, बहुत दुःख हुआ , आखिर मैथिली में अख़बार शरू हो गया है मगर मिथिला में लोग खरीदते ही नहीं, उसे पढ़ते ही नहीं !!!!!!!! ऐसा मैंने मिथिला के कई जगहों पर देखा , कई जिलों में देखा ! लोग अख़बार लेते ही नहीं !

जरा सोचिये तो अगर अखबार कोई पढ़ेगा नहीं तो छपेगा क्यों ? आखिर इतने सालों बाद एक मैथिल पुत्र ने मिथिला में अखबार खोलने का अभूतपूर्व निर्णय लिया है और लोग खरीदते ही नहीं ! जरा सोचिये कोई मैथिली लेखक पत्रकार या कवि कोई लेख , कविता या समाचार पत्र में अपना लेख लिखता है और लोग उसे न खरीदे न पढ़े तो लिखेगा कौन ? एक बाद बता दूँ आज हालत ये है की हमारी भाषा ख़तम होने की कगार पर है अगर मिथिला के लोग इसके लिए सतर्क नहीं होंगे तो होगा कौन ????????

ऐसे तो हमारी मातृभाषा मैथिली और हमारी संस्कृति एक न एक दिन दिन समाप्त हो जायेगी और इतिहास बन कर रह जायेगी ! फिर इतिहास के पन्ने पलट पलट कर अपने आने वाले पीढ़ी को बताइयेगा कि हमारी कोई भाषा होती थी हमारी संस्कृति ऐसी होती थी ऐसी होती थी वैसी होती थी ! मैं कोई मजाक नहीं कर रहा बड़ी दुःख के साथ आपके साथ अपने मन की बात साझा कर रहा हु !!!!!!!

ठीक है अखबार के बितरण में कुछ समस्या होगी वो लोग हर जगह अपने अख़बार को नहीं पहुचा पाते होंगे मगर हम सभी मिथिला के लोगो का दायित्व बनता है कि भले ही कोई दुसरा अख़बार भी पढ़िए मगर हम सबका अपना अखबार मिथिला आवाज़ भी लेना चाहिए ! तभी आपके उत्साह और जोश को देखकर मिथिला आवाज़ के प्रवंधन के लोग जो कुछ कमियाँ रह गयी हैं उसे दूर करेंगे खासकर जिस इलाके में अख़बार नहीं पहुच पाता वहाँ भी पहुचाने का काम करेंगे ,,इसके अलावा मिथिला आवाज़ प्रवंधन के पास की आगामी योजना "मैथिली न्यूज चैनल" भी खोलने की बात हो रही है !

मगर इन सब के लिए जरुरी है हमलोग मिथिला का अपना अख़बार मिथिला आवाज़ अखबार खरीदें और मिथिला की ख़बर से रु बरु होयें ! मैं मिथिला के सभी लोगों से आग्रह करता हूँ की कृपया मिथिला आवाज़ अखबार को खरीदिये और पढ़िए ! कहीं ऐसा ना हो की आप आज कल आज कल सोचते रह जाएँ और हम सबका एकमात्र अख़बार मिथिला आवाज़ "सौभाग्य मिथिला चैनल" की तरह बंद बंद हो जाए ! इसलिए जरूरी है आपलोग मेरी बात मानिये और कल से ही मिथिला का एकमात्र अखबार मिथिला आवाज़ खरीदिये और अपनी ही भाषा में मिथिला की खबर एवं देश विदेश की खबर से रु बरु होइए !

अंत में मिथिला आवाज़ के प्रवंधन के लोगों से आग्रह करता हूँ की अगर हो सके तो मिथिला से बाहर भी दूसरे प्रांतों में भी इस अखबार को पहुँचाने का ठोस कदम जल्द जल्द से उठाये ! ताकि मिथिला से बाहर रह रहे मैथिलों को भी अपनी ही भाषा में मिथिला की खबर एवं देश विदेश की खबर से रुबरु हो सके ! जय मिथिला , जय मैथिली !

(कुछ दिन पूर्व मिथिला आवाज़ के कार्यालय , दरभंगा की तस्वीर)

(हिन्दी में लिखलहुँ ताकि मैथिलीभाषी के अलावा दोसरो लोक एकरा आसानी स पढ़ि सकै!
हिन्दी में लिखला स किनको ख़राब लगलैन ता क्षमा चाहैत छी ! )

आपका बहुत धन्यबाद !
विभय कुमार झा 
06 दिसंबर 2013                      
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=603757609671612&set=a.499049943475713.1073741828.100001121352614&type=3&theater



                           आ गया 27 नवम्बर ! हमारी शादी की सालगिरह वाला दिन ! 


4 साल कैसे बीत गए बिलकुल पता नहीं चला ! मुझे तो अक्सर ही लगता है अभी कुछ ही दिन पहले बारात सजी थी शहनाई बजी थी ढोल बजे थे नगाड़े बजे थे और सज धज कर दूल्हा चला था अपनी दुल्हनियाँ लेने और अपनी बारात के साथ निकला था शादी करने दुल्हनियां के घर !!!!!!!!!!!!!! जी हाँ आपने बिलकुल सही समझा मैं अपने शादी की सालगिरह की बात कर रहा हूँ ! आ गया 27 नवम्बर ! हमारी शादी की सालगिरह वाला दिन ! 

27 नवम्बर 2009 का दि
न ! बारात हमारे पैतृक गाँव घोंघौर , मधुबनी से चलकर पहले जिला भाजपा कार्यालय मधुबनी रुकी ! वहाँ से चाय नाश्ता कर कुछ और लोगों को लेकर बारात का काफिला सकरी के सर्किट हाउस में जाकर रुकी ! वहाँ थोडा रूककर बारातियों ने चाय नाश्ता के साथ आराम फ़रमाया ! अरे एक बात तो बताना भूल ही गया , हमें कोई गाडी किराए अथवा भाड़े पर नहीं लेनी पड़ी , दरअसल अपने लोगो की गाड़ी, रिश्तेदार की गाड़ी एवं भाजपा के अलावा कई अन्य दलों के मेहमानों की गाड़ियां कुल मिलाकर 72 गाड़ियों का काफिला मझौड़ा, दरभंगा के लिये निकल पडी ! लोग बताते हैं 72 गाड़ियों का काफिला पुरे 2 किलोमीटर तक सड़क को घेरे हुए था ! खैर ...दुल्हे की गाड़ी दुल्हनियाँ के घर के आगे बने पंडाल के आगे रुक गयी ! थोड़ी घबराहट और थोड़े कॉन्फिडेंस के साथ उतरकर पंडाल में बने स्टेज पर बैठ गया ! आजू - बाजू , बाएं - दायें , छत से तो कभी खिड़की से लड़कियां , बच्चे और औरतें मुझे निहारने लगे ! ये सब देख हसने का मन करे तो कभी नजरअंदाज करने का ...परन्तु जो भी हो बहुत अच्छा ..............उहू उहू ! आगे मिथिला संस्कार के मुताबिक लेडीज संगीत परिछन इत्यादि इत्यादि !!!!!!!!

हमारी शादी की 4 थी सालगिरह पर आप सभी से आग्रह हमें आशीर्वाद एवं शुभकामनाये जरूर दें !
आप सभी का दिल की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यबाद एवं आभारी ! 


आपका बहुत धन्यबाद !
विभय कुमार झा

27/11/2013



                  सीता माता का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान । हरीश रावत माफी माँगो ।


कांग्रेस के नेता हरीश रावत के अनुसार जगत जननी सीता मैया , सोनिया गाँधी की तरह विदेशी हैं। कांग्रेस नेता के अनुसार अगर विदेशी सीता मैया की पूजा हो सकती है तो सोनिया गांधी की क्यों नहीं !!!!!!!!!!!!!!!!!!
काँग्रेस पार्टी के नेता का ये बयान बेहद शर्मनाक है , इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है । इस नासमझ को समझाओ । जगत जननी सीता मैया का जन्म सीतामढी में हुआ , जो भारत का ही अंग है ! जगत जननी मैया सीता केबल मिथिला की ही आदर्श एवं पूज्यनीय नहीं अपितु संपूर्ण भारत की माँ है । हरेक घरों में इनकी पूजा होती है ।


कांग्रेस पार्टी के नेता हरीश रावत के इस बयान से देश भर के लोग आहत हैं ! पुरे देश में हरीश रावत के पुतला दहन की जा रही है साथ ही प्रदर्शनकारी रावत को अपने वयान वापस लेने और देश की जनता से माफी मांगने को अपनी मांग कर रहे हैं ! इसी के क्रम में देश की राजधानी दिल्ली में भी कई जगह हरीश रावत का पुतला जलाया गया !

सीता मैया के अपमान को देख इस प्रदर्शन एवं पुतला दहन में मेरे साथ मेरी धरमपत्नी रूपम झा एवं मेरी बिटिया एंजल झा भी शरीक हुयी ! सीता माता का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान । हरीश रावत माफी माँगो ।




आपका बहुत धन्यबाद !
विभय कुमार झा
25/11/2013.
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=599539380093435&set=a.499049943475713.1073741828.100001121352614&type=3&theater



प्रवक्ता .कॉम द्वारा आयोजित "संगोष्‍ठी एवं सम्‍मान समारोह"। 


18 अक्‍टूबर 2013। सायं 4 बजे। स्‍पीकर हॉल, कांस्‍टीट्यूशन क्‍लब,
नजदीक - पटेल चौक मेट्रो स्टेशन , नई दिल्‍ली।

'प्रवक्‍ता डॉट कॉम' के 5 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार18 अक्‍टूबर 2013 को नयी दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ ! इस अवसर पर 'नया मीडिया एवं जन-संवाद' विषयक संगोष्‍ठी आयोजित की गई और इस अवसर पर 14 लेखकों को 'प्रवक्‍ता सम्‍मान' से भी सम्‍मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में नया मीडिया से जुड़े 400 से अधिक मीडिया‍कर्मियों की उपस्थिति उल्‍लेखनीय रही। कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा । भाई संजीव सिन्हा जी एवं भारत भूषण जी को हार्दिक बधाई ।

आपका बहुत धन्यबाद !
विभय कुमार झा




मिथिला में प्रसिद्ध महापर्व "कोजागरा" आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! 


18th October 2013 / New Delhi.
नवरात्र के बाद मिथिला में नवविवाहितों के लिए खास महत्व रखने वाले लोकपर्व "कोजागरा" का संपूर्ण मिथिला में बहुत महत्व है ! कोजगरा में रात में जगने वाले व्यक्ति अमृत पान के भागी होते हैं और आज इस पर्व को लेकर मिथिलांचल के बाजारों में चहल पहल देखी जा रही है।

ऐसी मान्यता है कि अश्विन पूर्णिमा जिसे शरद पूर्णिमा भी कहते हैं कि रात्रि में चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है और जो जागता है वहीं अमृत का पान भी करता है। खासकर नव विवाहित वर द्वारा विवाह के पहले वर्ष में इस अमृत पान को प्राप्त करने से उनका दाम्पत्य जीवन सुखी बना रहता है। इसी कामना को लेकर यह पर्व मिथिला में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।

मिथिलांचल में ब्राह्मण,कर्ण कायस्थ, गंधवरिया राजपूत, पोद्दार, वैश्य समेत कई जातियों में इस पर्व को मनाने की पुरानी परंपरा है। कोजागरा को लेकर मिथिलांचल के नवविवाहित वरों के आंगन में अरिपन बनाने की भी परंपरा है। ऐसा माना जाता है कि अरिपन बनाकर ही घर में लक्ष्मी के आगमन की प्रतीक्षा की जाती है। संध्या में लोकगीतों के साथ मां लक्ष्मी का स्वागत किया जाता है।

कोजागरा की रात जागने के उद्देश्य से पहले राजा और जमींदारों द्वारा कौमुदी महोत्सव का आयोजन किया जाता है लेकिन अब न राजा रहे न जमींदार। इसके बावजूद आज भी जागने के लिए मिथिलांचल में गीत संगीत का आयोजन किया जाता है।
मिथिलांचल में कोजगरा के अवसर पर महालक्ष्मी की प्रतिमा भी स्थापित की जाती है और मेले का आयोजन किया जाता है। सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। वहीं कोजगरा की रात जुआ और ताश खेलने की परंपरा भी वर्षो से चली आ रही है। नवविवाहित वर को भांड़ लेकर आने वाले अपने साला के साथ कौड़ी-पचीसी खेलने की विधि भी पूरी करनी पड़ती है।

एक बार फिर से आपको मिथिला में प्रसिद्ध महापर्व "कोजागरा" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

आपका बहुत धन्यबाद !
आपका 
विभय कुमार झा



जयनगर के स्टूडियो में फोटो 

17th October 2013 / New Delhi.
आज जब पुराने फोटो फोल्डर को देख रहा था ... तो इस फोटो पर रुक गया। थोड़ी देर के लिए मैं भी बड़े गौर से देखने लगा कि आखिर ये लोग कौन हैं? ...........................................................................................................!
जी नहीं बिलकुल गलत ! आप दीमाग लगाना छोड़ दो ...! आप सच में पहचान नहीं पाओगे .

ये फोटो उस समय की है जब मैं 2 साल का था . दरअसल पहले मेरी माताजी को फ़िल्में देखने का बहुत शौक था और ओ जब भी ससुराल से अपने माइके जातीं वहाँ पास में जयनगर (नेपाल बॉर्डर) के सिनेमा हाल में अक्सर फिल्मे देखती !
और फिल्म देखने के बाद वहां जयनगर के स्टूडियो में फोटो खिचवाते ! ये उसी समय की फोटो है .. 1982 इस्वी ! माताजी की गोद में मेरी छोटी बहन और मैं उनके बगल में माताजी जैसी बिंदी लगाये ! दरअसल मुझे लड़कियों की तरह काजल लगाना , बालों को रीबन से बाँधना और बिंदी लगाना बड़ा अच्छा लगता था।

आपका बहुत धन्यबाद !
विभय कुमार झा



विश्व विख्यात -मधुबनी पेंटिंग / मिथिला पेंटिंग !

16th October 2013 / New Delhi.
जिस भी ड्राइंग रूम में मधुबनी पेंटिग टंगी हो, वहां मिथिलांचल / पूर्वांचल की मिट्टी की खुशबू आप ही बिखरने लगती है। मैंने तो अपने हरेक कमरे में मधुबनी पेंटिंग लगा रखी है . मधुबनी पेंटिंग है तो बिहार के मिथिलांचल की विरासत लेकिन इस कला ने जब अपने पांव पसारे तो पूरी दुनिया ही छोटी पड़ गई।

आज मिथिलांचल के कई गांवों की महिलाएं इस कला में पंडित हैं। अपने असली रूप में तो ये पेंटिंग गांवों की मिट्टी से लीपी गई झोपड़ियों में देखने को मिलती थी, लेकिन इसे अब कपड़े या फिर पेपर के कैनवास पर खूब बनाया जाता है। इस पेंटिंग में खासतौर पर हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर, प्राकृतिक नजारे जैसे- सूर्य व चंद्रमा, धार्मिक पेड़-पौधे जैसे- तुलसी और विवाह के दृश्य देखने को मिलेंगे।

आपका बहुत धन्यबाद !
आपका
विभय कुमार झा




 "नवादा भगवती स्थान"


14th October 2013 / New Delhi.
दरभंगा, बेनीपुर के नजदीक "नवादा भगवती स्थान" बहुत ही प्राचीन और एतिहासिक रहा है . यहाँ काफी दूर दूर से लोग मैया को दर्शन करने आते है। लोगो की मनोकामनाए मैया झट से पूरी जो कर देती हैं ....!
मुझे भी मैया स्थान जाने का सौभाग्य मिल ही जाता है जब मैं अपने ससुराल जाता हूँ . जी हाँ मजे की बात ये है की इतने प्राचीन और एतिहासिक नवादा भगवती स्थान मेरे ससुराल "मझौरा , दरभंगा" के बहुत ही नजदीक है .. तकरीबन एक किलोमीटर बस ...!

बोलो दुर्गा महारानी की जय !!!!!!!!!!!





बोलो दुर्गा महारानी की जय !



13th October 2013 / New Delhi.
मां भगवती की आठवीं शक्ति महागौरी के नाम से विख्यात हैं। उनका ध्यान हमारे भीतर आस्था, श्रद्धा व विश्वास को जगाकर जीवन में सफलता प्राप्त करने को प्रेरित करता है। चूंकि महागौरी की अवस्था आठ वर्ष तक की मानी गई है इसलिए अष्टमी के दिन दो से आठ वर्ष तक की कन्याओं को भोजन कराया जाता है। मान्यता है कि अष्टमी व नवमी पर कन्याओं को भोजन कराने से सभी दोष दूर होते हैं और घर में सुख शांति का वास होता है। मां के भक्तों ने घरों व मंदिरों पर देवी स्वरूपा कन्याओं को भोजन कराया और माता की विशेष रूप से पूजा अर्चना की।

इसी मान्यताओं के अनुरूप मेरी धर्मपत्नी जी (पिछले ९ दिन से व्रत पे हैं, जो कल मैया के विसर्जन के बाद उनका व्रत समाप्त होगा ) ने भी आज हमारे घर अष्टमी के अगले दिन नवमी के दिन मां की पूजा अर्चना के साथ नौ कन्याओं को बिठाकर पूजन किया और उन्हें भोजन कराया। मुझे तो लग रहा था कि ९ कन्या आखिर कहा से ढूंढ के लायेंगी मगर सुबह उन्होंने कन्याओं को भोजन कराया और माता की विशेष रूप से पूजा अर्चना की। और बाद में उनके साथ मैंने भी सभी कन्याओं को पैर छूकर उनकी पूजा अर्चना की।

आपके घर की सभी कन्याओं को भी हमारा चरण स्पर्श !
बोलो दुर्गा महारानी की जय !!!!!!!!!!!


आप सभी का बहुत धन्यबाद !

आपका
विभय कुमार झा
13th October 2013.



श्री विनोद नारायण झा , बिहार प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व सह विधायक (बेनीपट्टी, मधुबनी) ! 


06th October 2013 / New Delhi.
श्री विनोद नारायण झा , बिहार प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व सह विधायक (बेनीपट्टी, मधुबनी) !

पहले मिथिला में मधुबनी जिले के पंडौल विधानसभा क्षेत्र, राजद के गढ़ में लगातार जीत दर्ज करने वाले को जबरदस्त शिकस्त देकर पिताजी श्री विनोद नारायण झा ने भारी मतों से जीत दर्ज कर पंडौल विधानसभा क्षेत्र में भगवा लहरा दिया और असंभव कार्य को संभव करते हुए एक नए बहस को शुरुआत कर दी और एक बात कही "असंभव कुछ भी नहीं है गर ठान लीजिये तो"।

फिर क्या था अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने विनोद बाबू को फिर से चमत्कार करने व नए समीकरण को स्थापित करने तथा एक बार फिर से असंभव कार्य को संभव करने पिताजी को मधुबनी जिले के ही बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। एक बात बता दू बेनीपट्टी क्षेत्र कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा गढ़ रहा है. वहा एक इतिहास रहा है वहाँ घर - घर , एक- एक बच्चा कांग्रेस से ताल्लुक रखते है। विनोद बाबु के सामने बहुत बड़ी चुनौती थी सचमुच एक असंभव कार्य को भाजपा ने संभव करने की जो अहम् जिम्मेदारी दे रखी थी . मगर चुनाव के प्रचार के समय थोड़े ही दिन बाद बेनीपट्टी की जनता ने जो विश्वास और अपने भाग्य विधाता बनाने आदरणीय श्री विनोद नारायण झा के लिए अपना मन बनाने लगे. बेनीपट्टी की सम्मानित जनता का जबरदस्त विश्वास और जन समर्थन देखकर और भाजपा के पक्ष में भयंकर जनसैलाब देखकर विनोद बाबु के आँख में आंशु आ जाते .. बेनीपट्टी की जनता एक ही बात करते विनोद बाबु आप आगे बढिए हम सभी आप के साथ है। और हुआ भी वही जो जनता चाहती थी . बेनीपट्टी की जनता जनार्दन ने उनपर जबरदस्त समर्थन और विश्वास दिया , और आदरणीय विनोद बाबु बेनीपट्टी विधानसभा से भारी मतों से विजय हुए और असम्भव कार्य को संभव कर फिर से यह सिद्ध कर दिया "असंभव कुछ भी नहीं है गर ठान लीजिये तो"।

बिहार प्रदेश के कोने कोने से लेकर राज्य की राजधानी के अलावा दिल्ली में भी इसकी गूंज सुनाई पडी, जगह जगह एक ही बात "अरे बाप रे यह तो बहुत बड़ा चमत्कार हो गया पहले राजद के गढ़ और अब कांग्रेस के गढ़ से विनोद बाबु भरी मतों से विजयी प्राप्त हुये।" देश के कोने कोने से आदरणीय श्री विनोद नारायण झा जी को शुभकामना सन्देश , फ़ोन , एस एम् एस एवं चिठ्ठिया आयी . सभी ने एक ही बात कही "विनोद बाबु आप आगे बढिए हम सभी आपके साथ है".

आज जब देश भर में नरेन्द्र भाई मोदी की लहर है और 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र भाई मोदी भारतवर्ष के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं ...उसी क्रम में पिताजी को मधुबनी जिले के ही झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात जोर शोर से चल रही है. जहा भी जाइये चाहे वो मधुबनी जिले का झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन हों , बिहार भाजपा के जिला और प्रदेश कार्यालय या फिर दिल्ली में रह रहे मिथिलावासी , पूर्वांचल के लोग या फिर भाजपा का रास्ट्रीय कार्यालय ..हर जगह विनोद बाबु के झंझारपुर लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा होती रहती है। लोग ये भी कहते कि इतना बड़ा असम्भव कार्य आखिर विनोद बाबु ही कर सकते है…झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से आजतक भारतीय जनता पार्टी का भगवा लहराया नहीं है.

भाजपा में पार्टी सबसे ऊपर है अगर पार्टी झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से आदरणीय श्री विनोद नारायण झा को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला करती है तो निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि एक और असंभव कार्य फिर से संभव हो सकेगा और विरोधियो को धूल चटाकर झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में एक इतिहास दर्ज होगा. और फिर वही बात "असंभव कुछ भी नहीं है गर ठान लीजिये तो"।


आप सभी का बहुत धन्यबाद !

आपका
विभय कुमार झा
06th October 2013.
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=576689882378385&set=a.499049943475713.1073741828.100001121352614&type=1&theater




फेसबूकिया लेखकों और नवसीखिया पत्रकारों का लेख पढ़ा

12th September 2013 / Jha
कुछ फेसबूकिया लेखकों और नवसीखिया पत्रकारों का लेख पढ़ा ...पढ़कर बहुत दुःख हुआ .. वो जिस तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी के लिए अपनी लेखनी में जिस भाषा का प्रयोग कर उन्हें संबोधित कर रहे हैं वो उनके अशिष्टता को भलिभाति दर्शाता है.
मैं ये बात हमेशा मानने को तैयार हूं कि समय की पुकार हैं आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी, और उन्ही के बदौलत आज देश में भाजपा की सरकार बनने से कोई माय का लाल रोक नहीं सकता। जी हाँ परम आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी के पक्ष में भयंकर आंधी चल रही है और २०१४ में भारतवर्ष में परम आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में भाजपा की ही सरकार बनने वाली है. भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ साथ देश भर में आम आवाम का जोश देखे बनता है. सभी एक ही स्वर में चाहते हैं कि मोदी की सरकार जल्द से जल्द बने और देश में कांग्रेस से छुटकारा हो और देश परिवारवाद से उठकर गुजरात की तरह तरक्की के रास्ते पे चले.

मगर इसका कतई मतलब नहीं कि हम जोश में होश को खो दें। आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी का योगदान किसी से ज्यादा ही है कम नहीं। आज भाजपा को मजबूत स्थिति में पहुचाने वाले श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी ही हैं। अगर आप इतिहास पर नजर डालें तो भाजपा की हालत आज जैसी नहीं थी उसकी सीट चाहे संसद हो या विधानसभा हालत अच्छी नहीं थी . देश भर में कांग्रेस का ही बोलबाला रहता था . जनता के पास कांग्रेस के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता था, मगर आज जनता के पास बहुत बड़ा विकल्प, मैं तो कहता हु एक मात्र विकल्प भारतीय जनता पार्टी ही है. देश भाजापा के नेतृत्व में ही तरक्की करेगा. विश्व के मानचित्र पे भारत एक विकसित देश में गिना जायेगा. सफ़र काफी लंबा हुआ है भाजपा को ऐसी स्थिति आने में काफी समय लगा है, और श्री लालकृष्ण आडवाणी जी का योगदान को देश कभी भूल नही सकता।

मैं फेसबूकिया लेखकों और नवसीखिया पत्रकारों से विनम्र निवेदन करता हूँ की जोश में होश न खोएं , देश में सरकार तो आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में भाजपा की ही बनेगी . मगर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपने आप को तीसमारखां सावित ना करें।

अगर मेरी बात आपको बुरी लगी तो क्षमा चाहता हूँ .

आपका
विभय कुमार झा
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=566594520054588&set=a.499049943475713.1073741828.100001121352614&type=1&theater



स्कूल द्वारा नैनीताल टूर सन - 1996.

07th September 2013 / Jha
जी हां आपने एकदम सही पहचाना ये मैं ही हूँ। 
हमारे स्कूल केंद्रीय विद्यालय ,पीतमपुरा, नयी दिल्ली से नैनीताल के टूर को मैं कभी नहीं भूल सकता . स्कूल से 22 बच्चों का चयन हुआ जिसमे 15 लड़के और 7 लडकियां के साथ 7 दिन का नैनीताल टूर सभी बच्चों ने बहुत उमंग और उल्लास के साथ बिताया। 
सारी व्यवस्था केंद्रीय विद्यालय संगठन , मानव संसाधन विकास मंत्रालय , भारत सरकार ने किया था. केंद्रीय विद्यालय संगठन , शिक्षक चयन समिति को एक बार फिर से बहुत धन्यबाद .

आपका :-
विभय कुमार झा

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=564387683608605&set=a.499049943475713.1073741828.100001121352614&type=1&theater



आपका बहुत धन्यबाद।

Angel's Creative Productions Pvt Ltd.
New Delhi, Pin Code - 110085
Email: angelscreative@yahoo.com
09818177280 / 09313629668
www.VKJha.in

Best Regards,
Vibhay Kumar Jha.
General Secretary,
Abhyuday (NGO - Regd 1995 by Govt of India)





भीख नहीं अधिकार चाही , हमरा मिथिला राज्य चाही।

07th August 2013 / Jha
मिथिला राज्यक सपना अप्पन दिल में हम बच्चे सा संजोने छी। हमरा ता ई समझ नै आबैया मिथिला सा अतेक नेता भेलाह और पैघ स पैघ संबैधानिक पद पर रहितो कियो चिंता त दूर ध्यानो नहीं देलाह. हम नाम नहीं लेब अपने सब के बूझल ऐछ। अगर इतिहास पर नज़र डालब त मिथिला संग अतेक बेईमानी देखि क देह सिहरी जायत, अंग्रेज के जमाना में 1834 में मिथिला दू भाग में बटी गेलै…आजादी के बाद मिथिला में उद्योग धंधा बंद भय गेलै , लोग गरीब भ भोजन के तलाश में मिथिला स भागय लगलई ।आखिर एहन अन्याय मिथिला संग किया भेलै ??????

कनी सोचु त .............................आज़ादी स पहिले मिथिला विश्व में प्रसिद्द छल , आ आई आजादी के 60 साल बाद की भ गेलै… मिथिला बम लेल कहियो प्रसिद्ध नहीं भेल बुद्धि लेल प्रसिद्द ऐछ ...कहै छई एकर पैन आ माईट में की छै जे अतेक विद्वान पैदा होई छै ….पैन प्रचुर, उत्कृष्ट मानव संसाधन उत्कृष्ट भूमि संसाधन ...एकर बाबजूद हम गरीब छी । कनि सोचु त…. मिथिला में अतेक पैघ लोक भेलाह कियो अई पर ध्यान नहीं देलक, सब अपने पेट भरै में लागल रह्लाह …राजनितिक लोक के सबसे पहिने सोचै के चाही छलैन। मुदा कियो ध्यान नहीं देलाह। कतेको अपमान आ कष्ट सा मिथिला गुजर रहल ऐछ। ई सचमुच में बड्ड पैघ मुददा ऐछ। हमरे युवा सब के किछु करय पडत। हमरा ता पूरा विश्वास ईच्छ इ युवा पीढ़ीये किछु क सकैत ऐछ. राजनेता अगर किछु नै केलाह ता युवा वर्ग हुनका हिलाबई के सेहो क्षमता रखैत ऐछ.

हम एकटा बात स्पष्ट कही दी ....हम त अप्पन पिताजी श्री विनोद नारायण झा सकहलियैन पापा अहाँ भाजपा के बिहार प्रदेश के वरिष्ट नेता छी। बिहार विधान सभा में वरिष्ट सदस्य के अलावा अनुभवी और जानकार छी . एकटा बात अवश्य ध्यान राखव .. संबैधानिक पद पर जनता के बदौलत विधान सभा में मिथिलांचल स प्रतिनिधित्व क रहल छी …मान लौ अहाँ अप्पन क्षेत्र के लेल बहूत काज क रहल छी , मुदा एकर अलावा संपूर्ण मिथिला वासी अहाँ स बहूत उम्मीद आ आशा राखैत अछि। मिथिला राज्य आ मिथिलांचल के लेल किछु एहन काज करू जे संपूर्ण भारत में मिथिला उदीयमान के रूप में जानल जाय. और आबय वाला पीढ़ी अहांके काज के प्रसंशा करै।

मिथिला राज्य निर्माण के अलावा मिथिलांचल के मान, मिथिलांचल के सम्मान, मिथिलान्चल के मर्यादा, मिथिलांचल के गौरव, मिथिलांचल के अतीत, मिथिलांचल के धरोहर और मिथिलावासी लेल अप्पन योगदान जरूर राखव . आखिर मिथिला स प्रतिनिधित्व करइ के बडका सौभाग्य भेटल अछि और ओ कहला हम जरूर प्रयास करब.

जय मिथिला जय मैथिली।

अपनेक
विभय कुमार झा
07 अगस्त 2013.




मिथिला में रफ़ी और मेरे अज़ीज़ श्री प्रेम सागर मकुनमा
07th August 2013 / New Delhi


अभी कुछ दिन पहले मैथिली, भोजपुरी और हिंदी के मशहूर गायक मिथिलांचल के युवा दिल के धड़कन , मिथिला में रफ़ी और मेरे अज़ीज़ श्री प्रेम सागर मकुनमा उर्फ परमानन्द झा से मुलाक़ात हुई। प्रेम सागर जी किसी काम से दिल्ली आये हुए थे। 
एक बात बता दूँ कुछ साल पहले प्रेम सागर जी का मिथिला में रफ़ी कैसेट काफी धूम मचाया था, वह सुपर डूपर हिट हुआ था और रातो रात प्रेम सागर जी स्टार बन गये। मेरी शादी 27 नवम्बर 2009 बरात के स्वागत में और बधू स्वागत समारोह, घोंघौर, मधुबनी में प्रेम सागर जी ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। आखिर दोनों जगह उन्होंने कार्यक्रम को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। 

वाकई उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। आदरणीय प्रेम सागर जी को मेरी शुभकामनाये . 
विभय कुमार झा


मिथिलांचल कोशी विकास समिति
05th August 2013 / Jha

मिथिलांचल कोशी विकास समिति के अध्यक्ष श्री शम्भू नाथ मिश्र , मिथिलांचल के कोशी से प्रभावित लोगो के लिए समर्पित दिखाई दिये. कोशी पीड़ित को फिर से मान सम्मान और उनके लिए पुनः पुरानी और खुशहाल जीवन स्थापित करने का प्रण लिए मिश्र जी पिछले रविवार यानी 4 अगस्त 2013 को मेरे निवास पर उनके पदाधिकारियों के संग बैठक हुई , जिसमे उन्होंने मिथिलांचल के कोशी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बिहार की मौजूदा निकम्मी सरकार से लोहा लेने के फैसला लिया।

बैठक समाप्ति के बाद श्री शम्भू नाथ मिश्र जी ने मुझे भी अपनी संस्था का आजीवन सदस्य बना दिया। आदरणीय श्री शम्भू नाथ मिश्र जी को मेरी शुभकामनाये !

जय मिथिला जय मैथिली।
विभय कुमार झा



पूर्वांचल और मिथिलांचल बहूल क्षेत्र किरारी विधान सभा क्षेत्र:-
01st August 2013, Jha.

आज बड़े अरसे बाद दिल्ली के पूर्वांचल और मिथिलांचल बहूल क्षेत्र किरारी विधान सभा क्षेत्र पहुँचना हुआ . दरअसल एक नज़दीक के रिश्तेदार के घर कल चोरी हो गयी . ईश्वर की कृपा से उनलोगों की जान तो बच गयी पर काफी मात्रा में माल का नुकसान हो गया। थोड़ी देर उनके घर रहने के बाद किरारी विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक एवं मेरे बड़े भाई श्री अनिल झा से मिलने पहुँचा. आखिर उनके क्षेत्र में घटना घटी तो उन्हें बताना तो था ही और इस बहाने उनसे मिलना भी हो गया. अनिल भाई ने ज़रा भी देर किये बिना झट से थाना प्रभारी और दूसरे पुलिस वालो को फ़ोन पर इत्तला दे दी।

उनके पास २-३ घंटे रहा कई मुद्दे पे बात हुयी। दिल्ली में आने वाले विधान सभा चुनाव के लिए कमर कसते दिखाई दिया. बातचीत के दौरान दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित मलिक के बारे में बात हुयी उन्हें मालूम है की श्री अमित मलिक से मेरा काफी पुराना परिचय है . दरअसल जब मैं रोहिणी, दिल्ली में था अमित भाई मेरे घर के सामने ही रहते थे और दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी कॉलेज में मेरे सुपर सीनियर थे. उनका किरारी विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात चल रही है. हां मैंने पूरे विधान सभा क्षेत्र में अमित भाई के काफी पोस्टर देखे. और लोगो से उनकी तारीफ़ भी सुने.

बात चीत के दौरान अनिल भाई ने पूछा विभय जी आप चुनाव के समय किस तरफ रहोगे।।मैंने झट से कहा अनिल भाई भाजपा का काडर होने के कारण और पिताजी का वरिष्ठ भाजपाई होने के कारण मैं आपको जरूर चाहूँगा और मैं तो आपके ही साथ प्रचार में घुमुंगा। मैं कांग्रेस के उम्मीदवार को कभी नहीं चाहूँगा मगर व्यक्तिगत सम्बन्ध अगर किसी व्यक्ति से हो चाहे ओ किसी भी पार्टी से हो तो कुछ और बात होती है. मैंने ये भी कहा कि क्षेत्र में अमित भाई का पकड़ भी अच्छा खासा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस के दुसरे उम्मीदवारों में तो दम ख़म नहीं होगा मगर किरारी विधानसभा क्षेत्र से अमित मालिक उम्मीदवार होते हैं तो हलके में मत लेना. आखिर आपकी तरह वो भी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष रह चूके हैं।

चाय जलपान के बाद बड़े भाई श्री अनिल झा से बिदा लिया और दुसरे कुछ लोगो से मिलकर द्वारका के लिए प्रस्थान कर गया. हा एक बात तो बताना ही भूल गया किरारी विधानसभा क्षेत्र में बहुत ही बदलाव और विकास कार्य देखने को मिला.

बड़े भाई अनिल झा को बहुत बधाई।

चलिए फिर किसी दिन कही और जाऊंगा तो अपना व्यक्तिगत अनुभव जरूर शेयर करूँगा।
टेक केयर गुड बाय।

विभय कुमार झा

01st August 2013.
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=548468981867142&set=a.499049943475713.1073741828.100001121352614&type=1&theater



मिथिला राज्य के बने बगैर मिथिलांचल का विकास संभव नहीं है।
31st July 2013 / Jha.

मिथिला राज्य के बने बगैर मिथिलांचल का विकास संभव नहीं है। बाढ़- सुखाड़ बिजली संकट के स्थायी निदान हेतु , बंद पड़ी चीनी मिलों सहित अन्य उद्योगधंधों की स्थापना भाषायी आजादी, बेरोजगारों के रोजगार , मिथिला सांस्कृति की रक्षा के लिए मिथिला राज्य का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।

मिथिला राज्य को लेकर आंदोलन बहूत पहले से चल रहा है ,पहले तो विधानसभा हो या फिर संसद इसमें मैथिल सदस्यों की संख्या बहूत होती थी , मगर इसके बाबजूद किसी ने मिथिला राज्य के निर्माण की और ध्यान तक नहीं दिया, पर क्यों?? यह समझना बहूत ही मुश्किल है और आज ये मांग एक आन्दोलन तक ही सीमित रह गया है . देश की राजधानी दिल्ली के अलावा कई प्रान्तों में मिथिला आन्दोलन को बखूबी देखा जा सकता है. देश की राजधानी दिल्ली में एवं अन्य जगहों पर मैं कई बार मिथिला राज्य निर्माण हेतु महत्वपूर्ण बैठकों में उपस्थित होता रहा हूँ। मगर जरूरत है बड़े नेत्रित्वकर्ता की जो सडको पर गलियों में मुहल्लों में गाँव में प्रखंड में और जिले से गुजर कर राज्य की राजधानी पहुच कर विधानसभा के बाहर मिथिला राज्य निर्माण हेतु धरना दे , प्रदर्शन करे. दिल्ली आकर संसद का घेराव करे. इन सब के साथ मिथिला से जुड़े लोगो का अपार जन समर्थन तो बहुत जरूरी है. लेकिन बहुत जरूरी है इन सभी मिथिला राज्य प्रेमियों के साथ मिथिला के विधायक एवं सांसदों का समथन प्राप्त होना. क्योंकि इनके बगैर विधानसभा और संसद के बाहर अपनी मांग और प्रदर्शन तो कर लेंगे मगर विधानसभा और संसद के अन्दर बहस भी बहुत जरूरी है जो माननीय सदस्य ही कर सकते है।

हर वर्ष मिथिलांचल के लोग बाढ़ व सुखाड़ का दंश झेलने को विवश होते हैं। किसान मजदूरों के समक्ष गंभीर संकट खड़ा हो गया है। मिथिलांचल में बंद पड़ी चीनी मिलों सहित अन्य उद्योगों को चालू किये जाने की दिशा में कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। मिथिलांचल अब भी विकास के लिए तरस रहा है। पलायन पराकाष्ठा पर है .मिथिला राज्य के बने बगैर मिथिलांचल का विकास संभव नहीं है। अपने अधिकार व मिथिला राज्य के लिए एकजुट होकर तेलंगाना की तरह आंदोलन की आवश्यकता है।

जय मिथिला जय मैथिली


मैंने हिंदी में इसलिए लिखा ताकि मैथिली भाषी के अलावा गैर मैथिल भी आसानी से पढ़ सके और हमारी मांगो को समझ सके।

धन्यबाद !
विभय कुमार झा
(नोट - यह मेरा निजी राय है, इसमें किसी पार्टी, व्यक्ति से कोई सम्बन्ध नहीं है)
www.VKJha.in



Event / Entertainment / Production
Arunima Creations

arunimacreations_services_large

our services

We offer full service event planning management for events of any size. Big or small, our creative and fresh ideas will ensure your event is a success!
Our events include but are not limited to:

celebrations

  • Weddings
  • Starnites
  • Band and musicians
  • Sound Systems & DJ’s
  • Decorations

corporate events

  • Launching events
  • Promoting events

public events

  • Award functions
  • Movie promotions

production management (movie/television)

  • Artist and Technician management
  • Post production management
http://arunimacreations.com/services/


http://arunimacreations.com/
Arunima Roy is a renowned performer of Classical Indian Dance form of KATHAK, She is an well known Choreographer and actor. Arunima is a disciple of Guru Geetanjali Lal from Kathak Kendra New Delhi. She has also done the Five Year Course from Bangiya Sangeet Parishad – West Bengal as a Disciple of Guru Brojen Mukherjee . She has also done Madhyama from Prayag – Lucknow in Kathak form of dance.
Arunima has Choreographed in “Dance Reality Show , Dancing Queen in Colours Channel” , “Boogie Woogie Children Finalist” . She has assisted in choreography in the films “Madhav Rao Still Walking , Shadow” and few others, In her credit she has shoot various video albums and Promo’s for Sony Channel. She has also choreographed for the annual function of the Prestigious NGO “Salam Balak Trust” at New Delhi.
She has been assisting renowned Choregrapher Mr. Jay Borade (Dada Saheb Phalke award winner Choreographer who choreographed Movies like “Hum Apke Hain Kaun” , “Maine Pyar Kiya” , “Gadar Ek Prem Katha” etc.
She has appeared in the movie “Turning 30” of Prakash Jha production as a KATHAK PERFORMER and acted in TV Serials like “Dulhan in Zee” , “CID – Sony”, Meri Awaz ko Mil Gayi Roshni – Star Plus”, “Kasturi – Star Plus”.
Few of her many Major Dance Performance have been in “Annual Award Ceremony of Art Director’s Association – Mumbai”, “ SBI annual function”, “Teej Festival – Delhi”, “Kairali Film Festival – Trivundrum”, “Janmastami Festival – Iscon Temple Mumbai” etc. etc.
With her Passion in Events, Film and Screen she has formed “ARUNIMA CREATIONS” an event management company to her credit many events have been successfully organized by the company including shows and workshop with “Remo Fernandez” , choreographed shows for “Sudha Chandan” , “Rotary Club” and “Kala Parishad – Kurukshetra”.


मिथिलांचल कोसी विकास समिति ने रखा उपवास
Nov 05, 2012
सरायगढ़(सुपौल),निप्र:कोसी के विस्थापितों को पुनर्वासित करने, बर्बाद हुए फसलों का मुआवजा देने, बनैनियां तथा ढ़ोली के लोगों के लिए इंदिरा आवास पर लगे रोक को हटाने, भपटियाही तथा सिमरी पीएचसी में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने आदि मांगों को प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को मिथिलांचल कोसी विकास समिति के बैनर तले एक दिवसीय उपवास रखा गया। समिति सचिव राज किशोर ठाकुर के अगुआई में रखे गये उपवास कार्यक्रम में शंभू नाथ मिश्र, विजय राम, मो.इकबाल हुसैन, मोती राम, कमलेश सिंह, पवन, बद्री राम, बलदेव राम, जीवछ राम, व्यासदेव साह, नागो राम सहित कई लोग शामिल थे। उपवास कार्यक्रम के अंत में सचिव राज किशोर ठाकुर ने अपने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ को दिया। ज्ञापन में सभी मांगों को साठ दिनों के अंदर पूरा करने अन्यथा इसके खिलाफ आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी गई।
Below Link :-


http://epaper.jagran.com/epaper/06-nov-2012-206-bhagalpur-edition-saharsa.html
Dainik Jagran , Page - 6



मिथिलांचल के लोगों का हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व की मांग
Oct 11, 2012 
जासं, नई दिल्ली : दिल्ली में लाखों की तादात में रहने वाले मिथिलांचल के लोगों को शैक्षणिक, सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। अखिल भारतीय मिथिला संघ के महामंत्री शंभू नाथ मिश्रा ने इस संबंध में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिख मिथिलांचल के लोगों को हर क्षेत्र में साथ लेकर चलने की मांग की है। राजनीतिक दृष्टिकोण से जिस तरह मिथिलांचल के लोगों को तिरस्कृत किया जा रहा है, उन्होंने पत्र में साफ लिखा है कि आने वाले दिनों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
मिथिलांचल के लोगों द्वारा बोली जाने वाली मैथिली भाषा को भारतीय संविधान की अष्टम अनुसूची में स्थान मिला हुआ है। दिल्ली के स्कूलों में मैथिली भाषा की पढ़ाई नहीं होती है। मिश्रा ने मुख्यमंत्री को एक विशेष पत्र लिख दिल्ली के स्कूलों में मैथिली भाषा की पढ़ाई सुनिश्चित कराने को गंभीरता से विचार करने की बात कही है।
Oct 11, 2012 Dainik Jagran / New Delhi













कोसी क्षेत्र के प्रखर नेता क लेल श्रन्धांजलि सभा के आयोजन कैल गेल
29 September 2012 / Dainik Jagran
                                                                            कोसी क्षेत्र के प्रखर नेता एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय गुनानद ठाकुर के तीसवी पुण्यतिथि पर विश्वनाथ महाविद्यालय  भाव्तियाही प्रांगन में शुक्रवार क श्रन्धांजलि सभा के आयोजन कैल गेल . कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजनारायण प्रसाद  गुप्ता के अध्यक्षता और स्वर्गीय ठाकुर जी के सुपुत्र श्री राजकिशोर ठाकुर के संचालन में आयोहित सभा में स्वर्गीय सांसद  ठाकुर जी के धर्मपत्नी श्रीमती शांति ठाकुर , भाजपा के वरीष्ठ नेता एवं बेनीपट्टी स विधायक श्री विनोद नारायण झा अओर अन्य समाजसेवी सब गोटे अप्पन अप्पन विचार राखैत स्वर्गीय ठाकुर जी के राजनीतिक जीवन पर विस्तार स चर्चा केलैनी. वक्ता सब कहलाह की स्वर्गीय ठाकुर जी वर्ष १९३४ में बनैनियाँ गाँव में जनम लेलाह तथा १९६७ में  सहरसा स लोकसभा के सदस्य बनलाह. हुनकर पूरा जीवन कोसी वासी के समस्या लेल समर्पित रहलैन. वो कोसी  वासी लेल आजीवन लडैत रहलाह. विधायक श्री विनोद नारायण झा कहलाह एहन महान नेता के आदर्श पर चलै वाला  के एक बेर फेर स कोसी क्षेत्र में उतरे के जरूरत भ गेलैया. एहि मौका पर स्वर्गीय ठाकुर जी के सुपुत्र श्री राज किशोर  ठाकुर जी कहलाह जे हम कोसी क्षेत्र के समस्या लेल बाबूजी के हरदम संघर्ष करैत देखने छी.. हम हुनकर आदर्ष पर  चल चाहैत छी आ कोसी क्षेत्रक समस्याक निवारण लेल संघर्स में भागीदार बना चाहैत छी. ओतह मौजूद जनता जनार्दन श्री राजकिशोर ठाकुर के अप्पन समर्थन दै क अस्वाशन देलक. एहि मौका पर उपश्थित लोक सब स्वर्गीय सांसद गुणानंद ठाकुर जीक चित्र पर पुष्प अर्पित करैत हुनका श्रन्धांजलि देलखीन. सभा में कोसी क्षेत्र स भयंकर जन  सैलाब उमर क श्री राज किशोर के समर्थन में उपस्थित भेला.

साभार : विभय कुमार झा 

पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रखर समाजवादी नेता

Sep 28, 2012 , 07:21 pm
सरायगढ़ सुपौल निप्र: कोसी क्षेत्र के प्रखर समाजवादी नेता पूर्व सांसद स्व. गुणानंद ठाकुर की तीसवीं पुण्यतिथि पर विश्वनाथ महाविद्यालय भपटियाही के प्रांगण में शुक्रवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजनारायण प्रसाद गु़प्ता की अध्यक्षता व राजकिशोर ठाकुर के संचालन में आयोजित सभा में स्व. ठाकुर की पत्‍‌नी शांति ठाकुर, बेनीपट्टी मधुबनी के विधायक विनोद नारायण झा प्रमुख विजय कुमार यादव, इंद्रदेव कुंवर, रामसुंदर राउत, चंद्रशेखर झा, भवेश मिश्र, चिरंगव झा, मो. इकबाल हुसैन, भारत प्रसाद यादव, सावित्री देवी, मोती राम, प्रकाश चंद्र, बमभोला यादव, महेंद्र साह, प्राचार्य अवध नारायण सिंह, विजय राम आदि ने अपने अपने विचारों को रखते हुए स्व. ठाकुर के राजनीतिक जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि स्व. ठाकुर वर्ष 1934 में बनैनियां गांव में जन्म लिए तथा 1967 में सहरसा लोकसभा के सदस्य बने थे। उनका पूरा जीवन कोसी वासियों की समस्याओं के लिए समर्पित रहा और वे कोसी वासियों के लिए आजीवन लड़ते रहे। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे महान नेता के आदर्शो को एक बार फिर कोसी क्षेत्र में उतारने की जरुरत हो गई है। मौके पर उपस्थित लोगों ने स्व. ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभा में रौनी सरदार, नारायण रजक, अरुण कुमार महतो, अनिरुद्ध यादव समेत आसपास के इलाके के लोग मौजूद रहे।
Sabhaar - Dainik Jagran , Bhagalpur Edition. Page : - 9.


स्वर्गीय गुणानंद ठाकुर जी की श्रधांजलि सभा 

16/09/2012 / New Delhi.
Late Guna Nand Thakur
Member of Parliament :
Lok Sabha : 1967 to 71
Rajya Sabha : 1972 to 78


Wo Gareebo ke masiha the..Gareeb gurwa unke dost, gareebo ke sath uthna baithna aur unke har dukh me unka sath aur samadhan karna unki hobby. Unke liye har ek insaan jaan dene ko rehta taiyar. Sab ka tha ek hi Naaraa..."THAKUR BHAIYA AAGE BADHO HUM SABHI KOSHI KSHETRA KE LOG TUMHAARE SATH HAIN....." Kosi kshetra ke liye lagatar Sadko par, Galiyo me, chowk charahe se Parliament tak sangharsha karte karte Mithila ke Itihas me Amar hone wale, apne gaon, block evam samuche District me ek darzan se adhik vidyalaya evam Nirmalli, Birpur jaise ilako me Degree College ka nirmaan karwane wale, Mahan bibhuti Mithila ke Suputra param pujya adarniya mere Nanaji Swargiya Gunanand Thakur, jinki Shrandhanjali Sabha agaami Shukrawar, 28th September 2012 ko Etihasik B N Inter College, Bhavtiyahi, Supaul me hone ja rahi hai. Aap sabhi lok bhari sankhya me pahuch kar Pushp arpit karen... Bahut dhanyabad.
Best Regards, Vibhay Kumar Jha








Important Notice :- 
Saturday / 21st July 2012 

Admission Process is going on . Only Few seats are left in reputed colleges. Classes will be started from next week.
Contact for Counselling / Direct Admission in all professional Courses :- Under Graduate Courses / Engineering and all Post Graduate Courses . 
All The Best
Team , MSEC

Read article regarding admission.


बारहवी पास केलाक बाद असमंजस

http://maithilinews.blogspot.com/2012/06/blog-post_29.html




Ma Sharde Educational Consultancy
July 02nd 2012

Dear Friends,
You can contact for Admissions in below professional cources in renowned institute.
Cources are :-


Under graduate courses:-
BBA , BCA , B-Tech/Engg , Mechanical , Electrical , Electronics & Communications ,

Automobile Engg. , Computer Engg , Information Technology and many other under 


graduate cources.Btech for Dimploma Students ( After Polytechnic) .
Part time cources for Job employees are also available.


Post Graduate Courses :-
MBA , all specialization ,
MCA , PGDBM , Mtech and many other Post graduate cources.
Contact on cell phone and write your queries only on below email id.


Email:- vibhayjha@rediffmail.com



बारहवी पास केलाक बाद असमंजस

http://maithilinews.blogspot.com/2012/06/blog-post_29.html



Delhi / NCR/ (AICTE Approved)

Course Duration Fee/Year 

PGDM (General) 2 Years

PGDM (Marketing 2 Years

PGDM (HR) 2 Years

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

Haryana (Affiliated to Kurukshetra University, Kurukshetra, Haryana (Approved by 
AICTE)

Course Engineering Seats Duration

Civil Engineering 60 4 Years

Mechanical Engineering 60 4 Years

Computer Science & Engineering 60 4 Years

Information Technology 60 4 Years

Electronics & Communication Engg60 4 Years

Automobile Engineering 60 4 Years

Electrical Engineering 60 4 Years


No fee for SC/ST Students in Engg. Programme 


Ma Sharde Educational Consultancy
Co-ordinator : Mrs Rupam Jha



महाशिवरात्रि पर्व

20/02/2012,
महाशिवरात्रि पर्व दिल्ली एन सी आर में खूब धूमधाम ' मनाओल गेल I मिथिला विहार, खोड़ा कोलोनी, गाजियाबाद (यू. पी.) स्थित शिव हनुमान मंदिर सेवा समिति के तत्त्वावधान में विगत २० बरख ' महापर्व मनाओल जाइत अछि I  एहि पावन स्थल पर भक्त सब भगवान शिव के पूजा आराधना में अधिकाधिक संख्या में भाग लेलाह I एहि ठाम अधिकाधिक संख्या में मिथिलांचल एवं पुर्वंचालक श्रद्धालु सब उपस्थित रहलाह. एहि अवसर पर संस्थाक संचालक सदानंद ठाकुर, प्रकाश चन्द्र ठाकुर, बौअन झा, अजय झा समस्त कार्यकर्ता लोकनि संगे स्थानीय समाजक व्यक्ति सब खूब बढ़ी चढ़ी ' भाग लेलाह I
संध्या आरती के बाद मैथिली गीतनादक बहुत भव्य सांस्कृतिक आयोजन भेल छल, जाहि में मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध कलाकार शंकर नारायण झा , संजय ठाकुर, पूजा झा, रश्मि रानी, संजय झा, भाई राधे जीक मंच संचालन में खूब रंग जमल गीतकार मनीष झा बौआभाई लेखन मंच के संगे गायन मंच पर सेहो अपन एक नव छवि में नज़र एलाह I  कार्यक्रम भोर के बजे तक दर्शक के समां बान्हि  रखलक . 

साभार - विभय कुमार झा  




मैथिली रंगमंच आ सिनेमा विषयक पत्रिका
14/02/2012
मैथिली पत्रकारिताक रिक्त स्थानकें भरैत रंगमंच आ सिनेमा विषयक पत्रिका अपन प्रवेशांकक संग बाज़ार में आबी गेल अछि. समसामयकी रंग गतिविधि, सिनेमा आ सांस्कृतिक समाचार सँ सराबोर एही पत्रिकाक नाम " परिकल्पना " राखल गेल अछि.मैथिली रंगमंच आ सिनेमा विषयक पत्रिकाक नितांत आभाव रहल अछि आ एही खगता कें पूरा करबामे सक्षम अछि इ मासिक पत्रिका. पत्रिकाक संपादन क रहल छथि युवा मीडिया आ फ़िल्मकर्मी किसलय कृष्ण. प्रबंध सम्पादक नीरज पाठक जानकारी देलैनी की ई पत्रिका नियमित रूप स निकलत. निश्चित ई पत्रिका स्वागत योग्य अछि. 
हलाकि मैथिली में पत्रिका त और  निकलैत अछि , मुदा अखनो धरि एकर अभाव अछि . इ पत्रिका परिकल्पना अप्पन पहिल अंक फरबरी २०१२ स शुरू केलाह अछि.  जकर मूल्य मात्र १५ टाका राखल गेल अछि. सब मैथिल बंधू स आग्रह जे मैथिली पत्रिका जरूर खरीदू आ पढू. सोचियौ अगर कियो नै खरीदते त लिखते के ? अखनो  धरि हम मिथिला वासी एही पर ध्यान नहीं दैत छियई. समस्त मिथिलावासी स आग्रह करबैन जे मैथिली पत्रिका जरूर खरीदू और पढू.आशा अछि इ पत्रिका अप्पन रास्ता में सफल साबित होयत  I


संगहि एकटा आर आकर्षण देखबा में आबि रहल अछि, ई जे एही पत्रिकाक पिछला पृष्ठ पर मैथिली ग़ज़ल के संग्रह जे बाज़ार में अबिलम्ब उपलब्ध भ' रहल अछि, जाहि में अपन सुमधुर स्वर ल' क' उपस्थित छथि मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध गायक सुनील झा पवन आ ताहि में वरिष्ठ गज़लकार अरविन्द ठाकुर, कमल मोहन चुन्नू,किसलय कृष्ण,अजित आज़ाद  संगे  नवोदित उभरैत प्रतिभा मनीष झा "बौआभाई" के शब्द स' सजल सुन्दर सन एल्बम हम सब जरुर सुनब जकर प्रतीक्षा अछि I

 जय मिथिला I जय मैथिली II जय बिहार III



रिक्की एलेवन ने मजहर को हराया

Feb 05, 2012

बेनीपंट्टी (मधुबनी), निज प्रतिनिधि मिथिला आदर्शयुवा समिति के द्वारा आयोजित हाई स्कूल बेनीपंट्टीके मैदान में कालिदास स्मृति टी-20 कप क्रिकेटप्रतियोगिता के प्रथम मैच में रविवार को रिक्कीएलेवन नगवास ने मजहर एलेवन मधवापंट्टी को दोविकेट से हरा दिया। मजहर एलेवन की टीम ने टासजीत कर पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में विकेटखोकर 165 रन बनाए। जवाब में रिक्की एलेवन ने 19 ओवर में विकेट खोकर165 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीत लिया। मैन आफ  मैच अमरेन्द्र कुमारको दिया गया। क्रिकेट मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मिथिलाआदर्श युवा समिति के सचिव  भाजपा नेता संजीव कुमार झा मुरारीश्याम झा,इन्द्रकांत झाअर्जुन झाशंभू कुमारपुन्नूदर्शकों  खिलाड़ियों के स्वागत में लगेरहे।


Saturday / 28 January 2012

विद्यापति मैथिल युवा मंच (VMYM) ने किया सरस्वती पूजा का आयोजन

नई दिल्ली : विद्यापति मैथिल युवा मंच द्वारा पश्चिमी विनोद नगर में वसंत पंचमी के मौके पर धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने संस्था द्वारा आयोजित समारोह की प्रशंसा की। पूजा समारोह में विद्यापति मैथिल युवा मंच के कार्यकर्ताओं के अलावा विनोद नगर, मंडावली, पांडव नगर, खिचड़ीपुर , भजनपुरा , यमुना विहार , रोहिणी , द्वारका , गाजियाबाद आदि इलाके से आए लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें पंडित नारायणजी झा ,पूनम झा आज़ाद ,मनिन्द्र झा ,विभय कुमार झा , नकुल भारद्वाज,बसंत कुमार झा, बालाकांत झा, पशुपति नाथ झा, आनंद झा , संजय झा व अन्य प्रमुख थे। इस अवसर पर वहा के स्थानीय बच्चो के बीच पेंटिंग , डांसिंग , सिंगिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे मंच संचालन मिथिलांचल एवं भोजपुरी के प्रसिद्ध   गीतकार मनीष झा बौअभाई ने किया. संध्या आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध गायक शंकर नारायण झा , पूजा झा एवं उद्घोषक राधे ने दर्शकों क़ा मन मोह लिया. 



January 2012

PLEASE CONTACT FOR:-

Dear Friends,
Please contact for suggestions & Admissions in all professional cources in renowned institute with 100% Placement guarantee .Cources are :-
Under graduate courses.
BBA , BCA , B-Tech/Engg , Mechanical , Electrical , Electronics & Communications , Automobile Engg. , Computer Engg , Information Technology and many other under graduate cources.
Btech for Dimploma Students ( After Polytechnic) .
Part time cources for Job employees are also available.
Post Graduate Courses :-
MBA , all specialization ,
MCA , PGDBM , Mtech and many other Post graduate cources.
Dont hegitate , feel free to contact me on my cell phone and write your queries on my email:-
vibhayjha@rediffmail.com

Best Regards,
Vibhay Kumar Jha