Saturday, February 4, 2017

"ललित सम्मान" - ख़बर देश के अलग अलग जगहों पर प्रमुखता

दैनिक भास्कर, नोएडा 
शुक्रवार, 3 फरवरी 2017 

पत्रकार बंधू का हार्दिक धन्यबाद - विभय कुमार झा 

ज्ञात हो कि वृहस्पतिवार 2 फ़रवरी 2017 को नई दिल्ली में "मिथिलालोक" के द्वारा मिथिला विभूति स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र के जयंती पर "ललित दिवस" के आयोजन में मिथिला - मैथिली के लिए बहुमूल्य योगदान देने वालों को "ललित सम्मान" से सम्मनित किया गया, जिनमें कई महान गणमान्य अतिथियों के साथ मुझे भी "ललित सम्मान" से सम्मानित किया गया। जिसकी ख़बर देश के अलग अलग जगहों पर प्रमुखता से प्रकाशित हुयी है।



No comments: