Saturday, February 4, 2017

मुझे भी "ललित सम्मान" से सम्मानित किया गया

मिथिला मैथिली के लिए समर्पित संस्था "मिथिलालोक" के तत्वावधान में पूर्व रेलमंत्री एवं मिथिला विभूति स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र के जयंती के उपलक्ष्य में वृहस्पतिवार 2 फरवरी 2017 को नई दिल्ली के विनोद नगर इलाके में स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद पार्क में आयोजित "ललित दिवस" के अवसर पर मिथिला - मैथिली के लिए बहुमूल्य योगदान देने वालों को "ललित सम्मान" से सम्मानित किया गया।


जिनमें कई महान एवं गणमान्य अतिथियों के साथ मुझे भी "ललित सम्मान" से सम्मानित किया गया। मेरे लिये ऐतिहासिक एवं भावुक का क्षण।

आप सभी बड़ों को मेरा चरण स्पर्श ।

विभय कुमार झा
रास्ट्रीय अध्यक्ष - अभ्युदय (रजि)
देश के सर्वांगीण विकास के लिये कृतसंकल्पित 17 साल पुरानी गैर सरकारी संस्था "अभ्युदय" (पंजीकृत)

No comments: