मधुबनी जिला परिषद् निर्वाचन क्षेत्र संख्या - 33 से जुझारू एवं कर्मठ उम्मीदवार - वरिष्ठ समाजसेवी मेरे मझले चाचाजी परम आदरणीय श्री जयबीर झा जी ।
बताते चलूँ की मेरे चाचाजी मधुबनी जिला भाजपा के नेता होने के साथ - साथ बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में पिछले 30 वर्षों से सामाजिक एवं राजनीतिक तौर पर बेहद सक्रिय हैं। बिहार में हो रहे जिला परिषद् के चुनाव में "मधुबनी जिला परिषद् निर्वाचन क्षेत्र संख्या 33" के सम्मानित मतदाताओं ने उन्हें चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। आगामी 14 मई 2016 को मतदान होंगे।
आपसे अनुरोध है आप भी उन्हें अपना समर्थन एवं शुभकामनायें अवश्य दीजिये - विभय कुमार झा / www.VKJha.in