चंदा ने पूछा तारों से ,,,तारों ने पूछा हजारों से ,,,, सबसे प्यारा कौन है ????????? पापा मेरे पापा ,,, पापा मेरे पापा ~ विभय कुमार झा !
श्री विनोद नारायण झा, बिहार प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता, बिहार विधानसभा में शून्यकाल समिति के सभापति, वरिस्ठ विधायक - बिहार विधानसभा एवं सदस्य राष्ट्रीय परिषद भाजपा ! (वर्तमान विधायक - बेनीपट्टी, मधुबनी) !
पहले मिथिला में मधुबनी जिले के पंडौल विधानसभा क्षेत्र, राजद के गढ़ में लगातार जीत दर्ज करने वाले को जबरदस्त शिकस्त देकर पिताजी श्री विनोद नारायण झा ने भारी मतों से जीत दर्ज कर पंडौल विधानसभा क्षेत्र में भगवा लहरा दिया और असंभव कार्य को संभव करते हुए एक नए बहस को शुरुआत कर दी और एक बात कही "असंभव कुछ भी नहीं है गर ठान लीजिये तो"।
फिर क्या था 2010 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने विनोद बाबू को फिर से चमत्कार करने व नए समीकरण को स्थापित करने तथा एक बार फिर से असंभव कार्य को संभव करने पिताजी को मधुबनी जिले के ही बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। एक बात बता दू बेनीपट्टी क्षेत्र कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा गढ़ रहा है। विनोद बाबु के सामने बहुत बड़ी चुनौती थी सचमुच एक असंभव कार्य को भाजपा ने संभव करने की जो अहम् जिम्मेदारी दे रखी थी. मगर चुनाव के प्रचार के समय थोड़े ही दिन बाद बेनीपट्टी की जनता ने जो विश्वास और अपने भाग्य विधाता बनाने आदरणीय श्री विनोद नारायण झा के लिए अपना मन बनाने लगे. बेनीपट्टी की सम्मानित जनता का जबरदस्त विश्वास और जन समर्थन देखकर और भाजपा के पक्ष में भयंकर जनसैलाब देखकर विनोद बाबु के आँख में आंशु आ जाते .. बेनीपट्टी की जनता एक ही बात करते विनोद बाबु आप आगे बढिए हम सभी आप के साथ है,,, और हुआ भी वही जो जनता चाहती थी . बेनीपट्टी की जनता जनार्दन ने उनपर जबरदस्त समर्थन और विश्वास दिया और आदरणीय विनोद बाबु बेनीपट्टी विधानसभा से भारी मतों से विजय हुए और असम्भव कार्य को संभव कर फिर से यह सिद्ध कर दिया "असंभव कुछ भी नहीं है गर ठान लीजिये तो"।
बिहार प्रदेश के कोने कोने से लेकर राज्य की राजधानी के अलावा दिल्ली में भी इसकी गूंज सुनाई पडी, जगह जगह एक ही बात "अरे बाप रे यह तो बहुत बड़ा चमत्कार हो गया पहले राजद के गढ़ और अब कांग्रेस के गढ़ से विनोद बाबु भारी मतों से विजयी प्राप्त हुये।" देश के कोने कोने से आदरणीय श्री विनोद नारायण झा जी को शुभकामना सन्देश, फ़ोन, एस एम् एस एवं चिठ्ठिया आयी. सभी ने एक ही बात कही "विनोद बाबु आप आगे बढिए हम सभी आपके साथ है".
आज जब देश भर में श्री नरेन्द्र भाई मोदी की लहर है, भारतवर्ष के हरेक प्रदेश में विधानसभा चुनावों में वहां की जनता भाजपा के हाथों अपना कमान सौंप रही है.... उसी क्रम में बिहार विधानसभा चुनाव का भी बिगुल बज चूका है ....अक्टूबर / नवम्बर 2015 में चुनाव होने जा रहे हैं,,,,,परिणाम 8 नवम्बर 2015 को. इसबार भी मिथिला के हृदयस्थली बेनीपट्टी से श्री बिनोद नारायण झा जी को एनडीए ने फिर से बेनीपट्टी से अपना उम्मीदवार बनाया है, इसबार विनोद बाबू अपने काम को लेकर भी जनता जनार्दन के सामने हैं ,,,जनता का अपार जनसमर्थन उन्हें मिल रहा है ! अगर बेनीपट्टी की सम्मानित जनता अपना आशीर्वाद देती है तो आदरणीय श्री विनोद नारायण झा बिहार के केबिनेट मंत्री बनेंगे और देश के मानचित्र पर पिछड़े बिहार के साथ साथ समस्त मिथिला का उत्थान संभव हो सकेगा !
सम्पूर्ण राज्य में एनडीए की प्रचंड लहर देखी जा रही है...आदरणीय श्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व पर बिहारवासियों का पूरा भरोशा है और ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में बिहार में भी भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है ! "असंभव कुछ भी नहीं है गर ठान लीजिये तो"।
No comments:
Post a Comment