Tuesday, October 17, 2017

I have joined a leading PR agency - PR Professionals

It gives me immense pleasure to announce that I have joined a leading PR agency - PR Professionals as Head- Corporate Affairs. Headquartered in Gurgaon with offices across India.

PR Professionals have carved its niche due to its excellent media relations and expertise in crisis communication. It is a leading company which provides single window sollutions for all media needs. Boasting of esteemed clients such as UNICEF, Ministry of Railways, Ministry of Agriculture, AEPC(Ministry of Textile), DLF, Vatika Group, Su-Kam, Delhi Metro, Lucknow Metro, Manav Rachna University, NCU University, ICSCE Board and the like. The PR agency has also been proactive on the social front and lent its voice to causes like NIRBHAYA, Beti-Bachao Beti Padhao, Make in India, Run for Tiranga. 

During my tenure, I hope to add value to the corporate affairs segment and aid the organization to achieve its goals. I need your wishes in this endeavor.

Thanks & Regards,
Vibhay Kumar Jha
Head - Corporate Affairs.
PR Professionals
http://prprofessionals.in/
+91 9818177280
October 2017




श्री दूर्गा जनसेवा ट्रस्ट, किराड़ी विधानसभा क्षेत्र, नई दिल्ली

श्री दूर्गा जनसेवा ट्रस्ट, किराड़ी विधानसभा क्षेत्र, नई दिल्ली के द्वारा भव्य एवं सुन्दर कार्यक्रम में विशिस्ट अतिथी के रुप में सम्मान करने के लिये ट्रस्ट के चेयरमेन, भाजपा नेता श्री राम दयाल महतो जी एवं भाई श्री संतोष यादव जी का हार्दिक धन्यवाद l



श्री दूर्गा जनसेवा ट्रस्ट, किराड़ी विधानसभा क्षेत्र, नई दिल्ली के द्वारा भव्य एवं सुन्दर कार्यक्रम में विशिस्ट अतिथी के रुप में सम्मान करने के लिये ट्रस्ट के चेयरमेन, भाजपा नेता श्री राम दयाल महतो जी एवं भाई श्री संतोष यादव जी का हार्दिक धन्यवाद l

जय माता दी - बिभय कुमार झा
 

मेरे पिताजी बिहार सरकार के P.H.E.D. केबिनेट मंत्री श्री विनोद नारायण झा

अपने प्रभार ज़िले मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम 15 अगस्त 2017 को झंडातोलन के बाद सम्बोधित करते मेरे पिताजी बिहार सरकार के P.H.E.D. केबिनेट मंत्री श्री विनोद नारायण झा जी l भारत माता की जय - बिभय कुमार झा



Tuesday, June 20, 2017

ADMISSION 2017 - ENGINEERING / MEDICAL / MBA

ADMISSION 2017 -
 ENGINEERING / MEDICAL / MBA
Contact for Admission in all professional courses:-
Under graduate courses.
BBA , BCA , B-Tech/Engg , Mechanical , Electrical , Electronics & Communications , Automobile Engg. , Computer Engg , Information Technology and many other under graduate courses.
B tech for Diploma Students ( After Polytechnic) .
Part time courses for Job employees are also available.
Post Graduate Courses :-
MBA , all specialization ,
MCA , PGDBM , M tech and many other Post graduate courses.
MBBS /MS / BDS /MDS (master of dental surgery) admissions in reputed Medical college.
Thanks & Regards,
Angel's Creative Productions Pvt. Ltd.
https://www.facebook.com/Angels-Creative-Productions-Pvt-Ltd-616170461775423
Contact Details : -
New Delhi : 9313629668 / 9818177280 / www.VKJha.in

Saturday, February 4, 2017

सरस्वती पूजनोत्सव 2017

पिछले 15 वर्षों से देश की राजधानी दिल्ली के पटपड़गंज / विनोद नगर इलाके में बड़े ही धूमधाम से सरस्वती पूजा करने वाली संस्था "विद्यापति मैथिल युवा मंच" द्वारा सरस्वती पूजनोत्सव 2017 के शुभ अवसर पर संस्था के संरक्षक CA श्री मनिन्द्र कुमार झा जी एवं कार्यक्रम में पधारे महानुभावों के साथ - विभय कुमार झा 







मिथिला - मैथिली के लिये लोकप्रिय संस्था "अप्पन लोक मंच" द्वारा आयोजित "मिथिला सरस्वती पूजा समिति 2017" के शुभ अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने सम्मान किया। जय मिथिला - जय मैथिली - विभय कुमार झा

"ललित सम्मान" - ख़बर देश के अलग अलग जगहों पर प्रमुखता

दैनिक भास्कर, नोएडा 
शुक्रवार, 3 फरवरी 2017 

पत्रकार बंधू का हार्दिक धन्यबाद - विभय कुमार झा 

ज्ञात हो कि वृहस्पतिवार 2 फ़रवरी 2017 को नई दिल्ली में "मिथिलालोक" के द्वारा मिथिला विभूति स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र के जयंती पर "ललित दिवस" के आयोजन में मिथिला - मैथिली के लिए बहुमूल्य योगदान देने वालों को "ललित सम्मान" से सम्मनित किया गया, जिनमें कई महान गणमान्य अतिथियों के साथ मुझे भी "ललित सम्मान" से सम्मानित किया गया। जिसकी ख़बर देश के अलग अलग जगहों पर प्रमुखता से प्रकाशित हुयी है।



मुझे भी "ललित सम्मान" से सम्मानित किया गया

मिथिला मैथिली के लिए समर्पित संस्था "मिथिलालोक" के तत्वावधान में पूर्व रेलमंत्री एवं मिथिला विभूति स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र के जयंती के उपलक्ष्य में वृहस्पतिवार 2 फरवरी 2017 को नई दिल्ली के विनोद नगर इलाके में स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद पार्क में आयोजित "ललित दिवस" के अवसर पर मिथिला - मैथिली के लिए बहुमूल्य योगदान देने वालों को "ललित सम्मान" से सम्मानित किया गया।


जिनमें कई महान एवं गणमान्य अतिथियों के साथ मुझे भी "ललित सम्मान" से सम्मानित किया गया। मेरे लिये ऐतिहासिक एवं भावुक का क्षण।

आप सभी बड़ों को मेरा चरण स्पर्श ।

विभय कुमार झा
रास्ट्रीय अध्यक्ष - अभ्युदय (रजि)
देश के सर्वांगीण विकास के लिये कृतसंकल्पित 17 साल पुरानी गैर सरकारी संस्था "अभ्युदय" (पंजीकृत)

Saturday, January 28, 2017

नये साल 2017 की शुरुआत मंदिर में पूजा पाठ से। दिल्ली के "इस्कॉन टेंपल" में।

दिल्ली के "इस्कॉन टेंपल" में।हरे रामा - हरे कृष्ण, हरे रामा हरे हरे। हरे रामा हरे कृष्ण, हरे रामा हरे हरे। नये साल की शुरुआत मंदिर में पूजा पाठ से।


आप सभी को नव वर्ष 2017 की हार्दिक शुभकामनायें। नये साल 2017 में भगवन हमारे साथ - साथ आपकी भी मनोकामनायें पूरी करे। हरे रामा हरे कृष्ण, हरे रामा हरे हरे - विभय कुमार झा 

बहन श्रीमती पूनम महाजन जी को बधाई



मैं भी बहन को शुभकामना दे आया। जय जय भाजपा - विभय कुमार झा



विद्यापति नगर, किराड़ी, दिल्ली में आयोजित "विद्यापति स्मृति पर्व समारोह - 18 दिसंबर 2016 "


विद्यापति नगर, किराड़ी, दिल्ली में आयोजित "विद्यापति स्मृति पर्व समारोह - 18 दिसंबर 2016 "

"विद्यापति मिथिला विकास समिति", विद्यापति नगर, किराड़ी द्वारा आयोजित "विद्यापति स्मृति पर्व समारोह " विद्यापति नगर, किराड़ी, दिल्ली में रविवार दिनांक 18 दिसम्बर 2016 को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों ने मैथिली लोक संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद लिया। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले मैथिली भाषी लोगों की काफी भीड़ जुटी।



कार्यक्रम ने इतिहास रच दिया ! स्थानीय नेताओं, दिल्ली के कोने कोने से कई नामी गिरामी अतिथियों के अलावा हम सबके अभिभावक, वरीष्ठ पुलिस अधिकारी श्री संजय झा आईपीएस, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व श्री भागवत झा आज़ाद जी की पुत्रवधु, पूर्व क्रिकेटर सांसद श्री कीर्ति झा आज़ाद जी की धर्मपत्नी एवं हाल ही के आम आदमी पार्टी में शामिल पूर्वांचल की लोकप्रिय नेत्री श्रीमती पूनम आज़ाद जी, हरलाखी से आये विधायक श्री सुधांशु शेखर जी, बेनीपट्टी से चलकर मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री कृपानंद झा आज़ाद जी, पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा जी, दिल्ली प्रदेश आम आदमी पार्टी की नेत्री श्रीमती रूपम झा जी का आगमन पंडाल के अलावा किराड़ी का अलग मान बढ़ा रहा था !


कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मेरे भाई श्री प्रणव झा जी एवं टीम को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाये !

जय मिथिला - जय मैथिली !
~ विभय कुमार झा

मेरे अभिभावक श्री संजय झा IPS जी को कार्यक्रम में सम्मान करते हुये।

मिथिला विद्यापति विकास संघ, विद्यापति नगर, किराड़ी, नयी दिल्ली के तत्वावधान में रविवार 18 दिसम्बर 2016 को अयोजित "विद्यापति स्मृति पर्व समारोह" में वरीष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं मेरे अभिभावक श्री संजय झा IPS जी को कार्यक्रम में सम्मान करते हुये। मेरे लिये गौरव का क्षण।

जय मिथिला जय मैथिली - विभय कुमार झा