Saturday, January 28, 2017

विद्यापति नगर, किराड़ी, दिल्ली में आयोजित "विद्यापति स्मृति पर्व समारोह - 18 दिसंबर 2016 "


विद्यापति नगर, किराड़ी, दिल्ली में आयोजित "विद्यापति स्मृति पर्व समारोह - 18 दिसंबर 2016 "

"विद्यापति मिथिला विकास समिति", विद्यापति नगर, किराड़ी द्वारा आयोजित "विद्यापति स्मृति पर्व समारोह " विद्यापति नगर, किराड़ी, दिल्ली में रविवार दिनांक 18 दिसम्बर 2016 को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों ने मैथिली लोक संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद लिया। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले मैथिली भाषी लोगों की काफी भीड़ जुटी।



कार्यक्रम ने इतिहास रच दिया ! स्थानीय नेताओं, दिल्ली के कोने कोने से कई नामी गिरामी अतिथियों के अलावा हम सबके अभिभावक, वरीष्ठ पुलिस अधिकारी श्री संजय झा आईपीएस, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व श्री भागवत झा आज़ाद जी की पुत्रवधु, पूर्व क्रिकेटर सांसद श्री कीर्ति झा आज़ाद जी की धर्मपत्नी एवं हाल ही के आम आदमी पार्टी में शामिल पूर्वांचल की लोकप्रिय नेत्री श्रीमती पूनम आज़ाद जी, हरलाखी से आये विधायक श्री सुधांशु शेखर जी, बेनीपट्टी से चलकर मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री कृपानंद झा आज़ाद जी, पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा जी, दिल्ली प्रदेश आम आदमी पार्टी की नेत्री श्रीमती रूपम झा जी का आगमन पंडाल के अलावा किराड़ी का अलग मान बढ़ा रहा था !


कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मेरे भाई श्री प्रणव झा जी एवं टीम को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाये !

जय मिथिला - जय मैथिली !
~ विभय कुमार झा

No comments: