Saturday, December 17, 2016

"विद्यापति स्मृति पर्व समारोह" - किराड़ी, नयी दिल्ली

हकार !! हकार !!

मिथिला विद्यापति विकास संघ, विद्यापति नगर, मुबारकपुर, किराड़ी, नयी दिल्ली के तत्वावधान में रविवार 18 दिसम्बर 2016 को दोपहर 2 बजे से रात 2 बजे तक भव्य "विद्यापति स्मृति पर्व समारोह" में आप सपरिवार सादर अमांत्रित हैँ।

 नजदीकी मेट्रो - नाँगलोई / रात्री भोजन - माँछ भात

अनुरोध - पत्रकार वंधु से आग्रह है कि इस भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम को अपने अपने समाचार पत्रों, वेब पोर्टल, सोशल मीडिया एवं अन्य पत्रिकाओं में एक छोटा स्थान अवश्य देने की कृपा करें।

जय मिथिला - जय मैथिली - विभय कुमार झा (संरक्षक) 9818177280

"हिन्द पोस्ट मीडिया" - "अटल मिथिला सम्मान" - बुधवार 10 अगस्त 2016

"हिन्द पोस्ट मीडिया" - "अटल मिथिला सम्मान"

Tuesday, August 9, 2016

"हिन्द पोस्ट मीडिया" - "अटल मिथिला सम्मान"

मित्रों, देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर से इतिहास रचने जा रही है। देश की जानी मानी मीडिया हॉउस "हिन्द पोस्ट मीडिया" बुधवार 10 अगस्त 2016 को नई दिल्ली के पाँच सितारा होटल में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिथिला का मान ~ सम्मान बढ़ाने वाले मैथिल पुत्र को "अटल मिथिला सम्मान" देने जा रही है। यह सम्मान देश के नामी गिरामी हस्तीयों के हाथों दिया जा रहा है। इस ऐतिहासिक एवं भव्य कार्यक्रम में देश विदेश से लोग हिस्सा लेने देश की राजधानी दिल्ली पधार रहे हैं।


आप सभी से आग्रह है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के भागीदार बने एवं साथ ही "हिन्द पोस्ट मीडिया" की पूरी टीम को सफ़लता के लिये शुभकामनायें भी अवश्य दीजिये। बताते चलूँ की "हिन्द पोस्ट" मासिक पत्रिका 2016 के जनवरी माह से प्रकाशित हो रही है एवं भविष्य में "हिन्द पोस्ट" हिंदी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल" भी लॉन्च होने वाला है।

अंत में मीडिया हाउस के सीईओ भाई प्रदीप झा जी, ईडी भाई पंकज झा जी एवं टीम के सभी गणमान्य सदस्यों / हस्तियों का हार्दिक स्वागत करता हूँ एवं शुभकामनायें देता हूँ ।

जय मिथिला ~ जय मैथिली ~ जय हिन्द। आपका बहुत धन्यबाद।

विभय कुमार झा - 9818177280 / www.VKJha.in
चीफ कोडिॅनेटर - हिन्द पोस्ट मीडिया ।

Friday, June 17, 2016

माताजी एवं पिताजी के साथ रुद्राभिषेक करते हुये। हर हर महादेव

माताजी एवं पिताजी के साथ पटना के शिवपुरी महादेव मन्दिर में रुद्राभिषेक करते हुये।



हर हर महादेव - विभय कुमार झा 

Monday, May 30, 2016

भाजपा आलाकमान के द्वारा पिताजी श्री विनोद नारायण झा जी को "बिहार विधान परिषद्" सदस्य MLC उम्मीदवार

भाजपा आलाकमान के द्वारा, आप सभी के आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं से बिहार प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता पूर्व में वरीष्ठ विधायक एवं मेरे पिताजी श्री विनोद नारायण झा जी को "बिहार विधान परिषद्" सदस्य MLC के लिये अपना उम्मीदवार बनाया है।


आप सभी का बहुत धन्यबाद। जय जय भाजपा - विभय कुमार झा 9818177280

Thursday, May 12, 2016

उत्तरी बिहार के बड़े धार्मिक महत्व रखता सिमरिया की स्थिति बद से बत्तर -

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के गाँव के साथ - साथ उत्तरी बिहार के बड़े धार्मिक महत्व रखता सिमरिया की स्थिति बद से बत्तर -

उत्तरी बिहार के (मिथिला) बेगूसराय जिले में स्थित सिमरिया जो जिला मुख्यालय से करीब बीस किलोमीटर दक्षिण में गंगा नदी के तट पर स्थित है। यह गांव राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मस्थली के रूप में काफी मशहूर है। 23 सितम्बर 1908 को राष्ट्रकवि का जन्म हुआ था। अभी हाल में वहां जाने का मौका मिला जिसका हाल बद से बत्तर है। यहाँ की स्थिति भयंकर चिंताजनक है। यहाँ न कोई सरकारी व्यवस्था है ना ही नहाने के लिए घाट है ना ही कोई विश्रामालय है और तो और शाम होते ही कूप अँधेरे में सो जाता है सिमरिया।


आपको बता दूँ मिथिलावासी के लिए यह भूमि इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ गंगा मैया बहती है। देवघर से लौटने के पश्चात श्रद्धालु यहीं से जल भरकर अपने अपने घर ले जाते हैं। यह वही भूमि है जहां पुराणों में वर्णित समुद्र मंथन हुआ। रुद्रयामल तंत्र में शाल्मली वन नाम से वर्णित इसी भूमि पर 14 रत्नों के साथ अमृत कुंभ निकला और इस रूप में ये आदि कुंभ स्थली बनी। स्कंध पुराण और रुद्रयामल तंत्र और अन्य अनेक ग्रंथों में वर्णित है कि किसी समय देश 12 स्थानों पर कुंभ का आयोजन होता था, वैदिक युग में सिमरिया (बिहार), गोहाटी (असम), कुरुक्षेत्र (हरियाणा), जगन्नाथपुरी (उड़ीसा), गंगासागर (प. बंगाल), द्वारिका (गुजरात), कुंभकोणम (तमिलनाडु), रामेश्वरम (तमिलनाडु), हरिद्वार (उत्तराखंड), प्रयाग (उत्तर प्रदेश), उज्जैन (मध्य प्रदेश) और नासिक (महाराष्ट्र) इन बारह स्थानों पर पावन महाकुंभपर्वों का आयोजन होता था। लेकिन इसकी दशा बत से बत्तर है।


सिमरिया बिहार (प्रस्तावित मिथिला) के बेगूसराय जिले में गंगा नदी के मनोरम तट पर स्थित है।
बिहार की राजधानी पटना से दूरी -70 किलोमीटर,
पटना से सड़क एवं रेल मार्ग दोनों से सुविधा उपबल्ध,
बेगूसराय से 13 किलोमीटर,
बरौना जंक्शन से 11 किलोमीटर,
मोकामा जंक्शन से 10 किलोमीटर,
हाथीदाह जंक्शन से 2 किलोमीटर,
गंगा नदी पर बने ऐतिहासिक राजेन्द्र पुल से ½ किलोमीटर।


राज्य सरकार से अनुरोध है कि वो इसकी सुध ले और सरकारी व्यवस्था से जोड़े इस पावन धरती सिमरिया को, इस पावन धरती राष्ट्रकवि दिनकर के जन्मस्थान को। आज राष्ट्रकवि श्री दिनकर के लिए देश भर में कई कार्यक्रम आयोजन होते हैं, बिहार के राज्य सरकार भी इनका उपयोग समय समय पर करती रही है लेकिन इनके जन्मस्थान को कोई सुध लेने वाला बनिये। व्यापारी वर्गों से भी बिनती है की आप भी कुछ सहयोग करिये - गेस्ट हाउस खोलकर, रेस्टॉरेंट खोलकर या अन्य सम्भावना तलाशिये वहां जाकर। यकीन मानिये पैसे तो कमाएंगे ही साथ साथ बहुत धर्म कमाएंगे सर।

इन्ही बातों से अपने शब्दों को विराम देकर राष्ट्रकवि श्री रामधारी सिंह दिनकर को सत सत नमन एवं श्रद्धांजलि - विभय कुमार झा / 9818177280 /

याद्गार लम्हें को कैमरे में क़ैद करने का मौका मिला।

एक बड़े याद्गार लम्हें को कैमरे में क़ैद करने का मौका मिला। दरअसल इस फोटू को एक परिवार के विभिन्न सम्बन्धों को एक जग़ह लाने का श्रेय प्राप्त हुआ है। लगता है आप कॉन्फ्यूज हो गए। वैसे सम्बन्धों को समझने में मैं भी थोड़ा भुस्कोल हूँ। चलिए मैं भी समझता हूँ और आपको भी समझाता हूँ। 

यह मेरे ससुराल और मेरे साले साहेब के ससुराल नहीं नहीं। .. मेरी धर्मपत्नी जी के भाई की साली। ओह ऐसे नहीं समझ आएगा।

रुकिये बाएँ से समझते हैं।
मेरे बड़े साले साहेब श्री राजेश ठाकुर जी, उनके बगल में उन्हीं के भाई श्री सोनू ठाकुर जी, उनके बगल में उन्हीं की बहन श्रीमती रूपम झा जी, उनके बगल में ओह यहाँ तक आसान था अब थोड़ा मुश्किल है ,,, हहाहा। .. मेरी धर्मपत्नी जी की भाभी की भाभी यानि मेरे साले साहेब के साले साहेब की नई नवेली दुल्हन जी, हाँ अब ठीक है और उनके बगल में उन्हीं की ननद यानि मेरी धर्मपत्नी जी की भाभी की बड़ी बहन या फिर यूँ कहें मेरे साले साहेब की बड़ी सालीजी एवं उनके बगल में मेरे साले साहेब की दिलरुबिया यानि धर्मपत्नी जी यानि मेरी धर्मपत्नी जी की भाभीजी और मेरी सरहोज जी एवं उनके बगल में दर्शक दीर्घा । हहहा ,,, ओह पहले आसान था मगर बीच में थोड़ा मुश्किल था। यह सब बेहतरीन यादगार लम्हा एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान कैमरे में कैद हो गया।

उम्मीद करता हूँ आप समझ गए होंगे अगर इनकेस मैंने समझाने में कोई ग़लती की हो और आपको समझ नहीं आया तो माफ़ कर दीजिएगा। बहरहाल इस यादगार लम्हे एवं अनूठे सम्न्धों को ड्राइंग रूम में लगाने के लिए पास में ही फ़्रेम बनबाने फ़ोटो स्टूडियो में भेज दिया है।

शुरू से मेरे साथ धैर्य रखने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यबाद - विभय कुमार झा

"मथुरा - वृंदावन एवं आगरा टूर" -9 /10/11 अप्रैल 2016

देश की राजधानी दिल्ली से सटे बड़े धार्मिक स्थानों में "मथुरा - वृंदावन" में साक्षात् भगवान् का दर्शन करने की लालसा बचपन से ही थी। भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को अपने दिलो दीमाग में समेटने और जानने का मन बचपन से ही था। परन्तु व्यस्तता के कारण मन को दुःख होता था। धर्मपत्नी जी का पूजा - पाठ से लगाव एवं धार्मिक स्वाभाव होने के कारण शादी के बाद हमने मथुरा - वृंदावन के साथ आगरा का भी कार्यक्रम बनाया था। नई दिल्ली के ही रामकृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन के नीचे से निजी बस के टूर ने आगरा को छोड़ मथुरा - वृंदावन ठीक से नहीं दिखाया। 

मथुरा में कृष्णलला की जन्मभूमि को कभी वृंदावन के बाँके बिहारी मंदिर कह देता तो वृंदावन के किसी गली में बने मंदिर को बांके बिहारी जी का मंदिर कह देता । दरअसल आगरा घुमाने के बाद बस वाले को सवारियों को खरीदारी करवाने की ज्यादा चिन्ता थी ताकि उनका खरीदारी के बाद कमीशन ठीक ठाक बन सके। इसलिए मथुरा - वृंदावन पहुँचते पहुँचते रात हो गयी और हम कुछ भी देख नहीं पाये।

मगर पिछले हफ्ते बिटिया के जन्मदिन पर बाँके बिहारी जी की कृपा से कार्यक्रम बन गया और हम पुरे एक - एक दिन मथुरा - वृंदावन में रूक कर वहां पूजा अर्चना की और कृष्णलला की लीलाओं को नज़दीक से देखकर मन को तृप्त कर लिया। भगवान् से आग्रह किया फिर जल्द ही टूर बनाऊंगा - यह कहकर वापस दिल्ली के लिए निकला गया। 


अरे हाँ एक बात तो बताना भूल ही गया - बिटिया को ताजमहल देखने की बड़ी इच्छा थी, हर समय ताज़महल की फ़ोटो देख एक ही बात पूछती - "डेड हम यहाँ घूमने गये हैं कभी" ??? "मुझे तो बिलकुल याद नहीं आ रहा" !!!!!! सो इस टूर में हमने आगरे को भी एड कर खूब मस्ती की।


बोलो बांके बिहारीलाल की जय - विभय कुमार झा

मिथिला राज्य के निर्माण के लिए नई दिल्ली के जंतर मंतर पर दो दिवसीय अनशन।

मिथिला राज्य के निर्माण के लिए नई दिल्ली के जंतर मंतर पर शनिवार 26 मार्च एवं रविवार 27 मार्च 2016 को दो दिवसीय अनशन। 
मिथिला राज्य बनाने की मांग एक बार फिर से तेज हुई है। हाल के कुछ दिनों में मिथिला राज्य संघर्ष समिति, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी, मिथिला राज्य निर्माण सेना, मिथिला स्टूडेंट यूनियन आदि के नेतृत्व में जगह-जगह प्रदर्शन तथा पृथक मिथिला राज्य निर्माण के लिए जन-जागरण का काम गति पकड़ रही है. तथा इन सभी दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव घूम कर सभी को अपने अधिकार के लिए जगाने का प्रयास किया जा रहा है.

दो दिन से नई दिल्ली के जंतर मंतर पर अनशन पर बैठे मिथिला आंदोलनकारी श्री मनोज झा पिछले 25 सालों से मिथिला राज्य एवं उसके पिछड़ापन के लिए अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। श्री मनोज झा ने कहा आज मिथिला का खान पान रहन सहन पहनावा उसकी संस्कृति मिथिला चित्रकारी के अलावा मानव संसाधन दुनिया में प्रसिद्द है। मगर इन सबके बाबजूद मिथिला के लोग रोजगार के लिए देश भर में भटक रहे हैं। अनशन पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता विभय कुमार झा ने कहा की जनमानसों के बीच अपने मूल अधिकार से उपेक्षित किए जा रहे मैथिल को अपने अधिकार के प्रति सजगता देखने-सुनने को मिल रही है. आगामी चुनाव के मद्देनजर देश कि विभिन्न राजनितिक पार्टी के स्थानीय नेता इसे अपने-अपने तरीके से उठाने कि कोशिश कर रहे हैं। किंतु शीर्ष नेताओं से किसी भी तरह की टिप्पणी सुनने को नहीं मिली है. केंद्र सरकार से अनुरोध है की बदहाल एवं पिछड़े मिथिला की तरफ ध्यान दे और इस ओर अहम पहल उठाये।

अनशन पर दिल्ली एनसीआर के सैकड़ों मिथिला प्रेमी बैठकर मिथिला राज्य के पक्ष में नारा बुलंद कर रहे हैं। जिनमें श्री बीरबल यादव , श्री शरत झा , श्री नीरज पाठक, श्री आदित्य मिश्र, श्री कमलेश मिश्र, श्री बसंत झा, श्री पंकज प्रसून सरीखे कई अन्य महानुभाव की उपस्थिति दम ख़म को दिखा रही थी । सभी मिथिला राज्य प्रेमी एक स्वरा में एक नारा बुलंद कर रहे थे " भीख नहीं अधिकार चाही हमरा मिथिला राज्य चाही ". इस अनशन में कई महानुभाव का पहुंचने का आसार है। जय मिथिला - जय मैथिली।
धन्यबाद - विभय कुमार झा / 9818177280 / www.VKJha.in

ADMISSION 2016- MBA / ENGINEERING / MEDICAL

ADMISSION 2016- MBA / ENGINEERING / MEDICAL
Admission in all professional courses in renowned B School.
Under graduate courses.
BBA , BCA , B-Tech/Engg , Mechanical , Electrical , Electronics & Communications , Automobile Engg. , Computer Engg , Information Technology and many other under graduate courses.
B tech for Diploma Students ( After Polytechnic) .
Part time courses for Job employees are also available.
Post Graduate Courses :-
MBA , all specialization ,
MCA , PGDBM , M tech and many other Post graduate courses.
MBBS /MS / BDS /MDS (master of dental surgery) admissions in reputed Medical college.

Thanks & Regards,
Angel's Creative Productions Pvt. Ltd.
https://www.facebook.com/Angels-Creative-Productions-Pvt-Lt…
Contact Details : -
New Delhi : 9313629668 / 8010304701 / 9818177280

Friday, April 15, 2016

वरिष्ठ समाजसेवी मेरे मझले चाचाजी परम आदरणीय श्री जयबीर झा जी

मधुबनी जिला परिषद् निर्वाचन क्षेत्र संख्या - 33 से जुझारू एवं कर्मठ उम्मीदवार - वरिष्ठ समाजसेवी मेरे मझले चाचाजी परम आदरणीय श्री जयबीर झा जी ।


बताते चलूँ की मेरे चाचाजी मधुबनी जिला भाजपा के नेता होने के साथ - साथ बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में पिछले 30 वर्षों से सामाजिक एवं राजनीतिक तौर पर बेहद सक्रिय हैं। बिहार में हो रहे जिला परिषद् के चुनाव में "मधुबनी जिला परिषद् निर्वाचन क्षेत्र संख्या 33" के सम्मानित मतदाताओं ने उन्हें चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। आगामी 14 मई 2016 को मतदान होंगे। 
आपसे अनुरोध है आप भी उन्हें अपना समर्थन एवं शुभकामनायें अवश्य दीजिये - विभय कुमार झा / www.VKJha.in

Wednesday, March 2, 2016

I have been nominated Spokesperson / Chief Coordinater

I have been nominated Spokesperson & Chief Coordinator @ India's national Hindi magazine "Hind Post"..Yesterday got visiting card and identity card. 




Thank you Mr CEO & Mr ED. My best wishes for Magazine and Management Team. Regards,

राष्ट्रवादी युवा सम्मेलन का आयोजन

आज के परिपेक्ष में युवाओं में राष्ट्रवादी भावना का जागरण करने और राष्ट्र को परमवैभव पर पहुंचाने में युवा अपनी भागीदारी सुनिष्चित करें इस उद्देश्य से राष्ट्रवादी युवा सम्मेलन का आयोजन आगामी अप्रैल 2016 में देश की राजधानी दिल्ली में करने की परिकल्पना हमने की है, जिसमें देश भर से राष्ट्रवादी युवा नेता, सामाजिक एवं राजनितिक कार्यकर्ता भाग ले सकेंगे।
आज हमारे सामने राष्ट्र को सुपर पावर बनाने के लिए संस्कृति को बढावा देने और केंद्र सरकार की दूरदृष्टि पूर्ण कार्यों को बल देने की आवश्यकता है। इसके लिए राष्ट्रीयता से ओतप्रोत होकर कार्य करें। भारतीय जनता पार्टी जहां इस दिशा में द्रुतगति से आगे बढ़ रही है। कांग्रेस और उसके नेता देश को नकारात्मकता की दिशा में धकेल रहे हैं। राष्ट्र की तरक्की में सत्ता और विपक्ष दोनों का समान योगदान रहता है, लेकिन कांग्रेस देश के आदर्श पुरुष श्री नरेंद्र भाई मोदी के सकारात्मक कृतित्व और व्यक्तित्व से आशंकित हैं कि यदि इस तरह आने वाले तीन वर्ष श्री नरेंद्र भाई मोदी ने काम किया और समस्याएं समाप्त हुईं तो कांग्रेस की प्रासंगिकता ही चुक जायेगी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जो 44 सीटें मिली हैं, 2019 के चुनाव में कांग्रेस दहाई में नहीं इकाई में सिमट जायेगी।
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में बुनियादी अन्तर यही है कि भारतीय जनता पार्टी जहां राष्ट्रवाद की पोषक है कांग्रेस युवकों में नकारात्मक सोच पैदा कर राष्ट्रवाद से विचलित बनाने में जुटी है। यही कारण है कि कांग्रेस स्वयं अपने बिखराव का मार्ग तय कर रही है। व्यक्ति के निर्माण में समय लगता है, व्यक्ति से राष्ट्र निर्माण होता है। इसमें बहुत लोगों की भूमिका होती है। दो वर्ष में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने देश की दिशा तय कर दी है। जिसका नतीजा सामने आने लगा है। दुनिया में भारत की धमक पैदा हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस जिसने पांच दशक में कामयाबियों का हिसाब नहीं दिया। श्री नरेंद्र भाई मोदी ने विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष और संयुक्त राष्ट्र संघ तक भारत की प्रगति को बेजोड़ बता रहा है, लेकिन कांग्रेस का एक सूत्रीय अजेंडा देश में नकारात्मक सोच पैदा करना रह गया है।


इसी सन्दर्भ में युवाओं में राष्ट्रवादी भावना का जागरण करने और राष्ट्र को परमवैभव पर पहुंचाने में युवा अपनी भागीदारी सुनिष्चित करें इस उद्देश्य से राष्ट्रवादी युवा सम्मेलन का आयोजन आगामी अप्रैल 2016 में देश की राजधानी दिल्ली में करने की परिकल्पना हमने की है, जिसमें देश भर से राष्ट्रवादी युवा नेता, सामाजिक एवं राजनितिक कार्यकर्ता भाग ले सकेंगे।
आप सभी का सुझाव, मार्गदर्शन अपेक्षित है, ताकि हम उस कार्यक्रम में उन सभी बिन्दुओ को रख सकें जिसे आप रखना चाहते हैं। इस कार्यक्रम में देश के युवा राष्ट्रवादी का जमावड़ा तो होगा ही साथ ही देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र भाई मोदी जी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी एवं अन्य गणमान्य को लाने की तैयारी चल रही है।
भारत माता की जय।
आपका बहुत धन्यबाद -
शरत झा एवं विभय कुमार झा
संयोजक - राष्ट्रवादी युवा सम्मलेन, नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी के वरिस्ठ नेता, प्रदेश भाजपा के महामंत्री

बिहार के आन बान और शान, भारतीय जनता पार्टी के वरिस्ठ नेता, प्रदेश भाजपा के महामंत्री, सम्पूर्ण कार्यकर्ता के चहेते एवं मेरे अभिभावक तुल्य परम आदरणीय श्री सुधीर शर्मा जी के साथ,

मिथिलांचल के युवा भाजपा नेता, दरभंगा जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य श्री सोनू ठाकुर जी दरभंगा स्थित भाजपा कार्यालय में !

" युवाओं के दीन दयाल"

11 फरवरी 2016 भारतीय जनता पार्टी का माउथ पीस "कमल संदेश" के कार्यालय प्रांगण में हमारे और आपके श्री दीन दयाल उपाध्याय के ऊपर एक किताब " युवाओं के दीन दयाल" का विमोचन किया गया. हमारे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री राम लाल जी एवम् राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा जी ने किताब का विमोचन किया जिसमें भाजपा के प्रदेश स्तर के साथ साथ राष्ट्रीय सत्तर के नेता इस कार्यक्रम मे सरीक हुए । 


कुछ राष्ट्रवादी एवम् संघी मैथिल भाई- बंधू भी इस कार्यक्रम में सरीक़ हुए। जय मिथिला - जय हिंद।।

"माँ विद्यादायनी पूजनोत्सव"

दिल्ली के यमुना पार इलाके में 13 फरवरी 2016 को "माँ विद्यादायनी पूजनोत्सव" विगत एक दशक से ज्यादा वर्षों से मनाने वाली प्रसिद्द संस्था "विद्यापति मैथिल युवा मंच, विनोद नगर, नई दिल्ली" के संरक्षक पंडित श्री नारायणजी झा जी ने मुझे रक्षक धागा मौली बाँधकर सामाजिक जीवन में सक्रिय रहने के लिए आशीर्वाद दिया। 


साथ में संस्था के मार्गदर्शक श्री एस एन मिश्रा जी - विभय कुमार झा

सरस्वती पूजनोत्सव

दिल्ली की प्रसिद्द संस्था "मैथिल यूथ परिषद" पांडव नगर द्वारा पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 13 फरवरी 2016 को सरस्वती पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 


संस्था के पदाधिकारियों ने अपने सम्मानित मँच पर बुलाकर हमें सम्मानित किया। मैथिल यूथ परिषद को हार्दिक धन्यवाद - विभय कुमार झा

मिथिलावासी के लेल अत्यंत गौरव बात

मिथिलावासी के लेल अत्यंत गौरव बात जे पिछला किछु महीना स टीवी, प्रिंट आ सोशल मीडिया पर सब स बेसी चर्चित मैथिल भाई श्री अश्विनी झा जी, जिनका 22 फरवरी 2016 क राष्ट्रपति महामहिम श्री प्रणव मुख़र्जी द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार " लार्ड बेडेन पॉवेल " 2016 स सम्मानित कायल गेलैन।


देश के राजधानी दिल्ली समेत अनेकों जगह हुनकर स्वागत के तैयारी चलि रहल अछि ! मिथिलावासी के साथ साथ हमरा लेल हर्ष के विषय कनि ज्यादा अछि कारण श्री अश्विनी झा जी दरभंगा में बेनीपुर प्रखंड के सझुआर गांव के मूल निवासी छैथ जे हमर ससुराल मझौडा, बेनीपुर के बिलकुल सटल अछि। फिलहाल श्री अश्वनी झा जी रैपिड एक्शन फोर्स-106 वीं बटालियन, जमशेदपुर में सेकेंड इन कमांडेंट के पद पर तैनात छैथ !

मैथिल समाज अप्पन एहि "मैथिल पुत्र" के सम्मान करबाक लेल देश भरि में प्रतीक्षारत छैथ ! एहि क्रम में श्री अश्विनी झा जी के 23 फरबरी 2016 कय भव्य अभिनन्दन स्वागत समारोह भेल जाहि में दिल्ली एनसीआर के तकरीबन सब सक्रिय मैथिल सामाजिक एवं राजनीतिक लोक सब भाई श्री अश्विनी झा एवं हुनक अर्धांगनी श्रीमती ऋतू झा जी जे मैथिली आ हिंदी के प्रसिद्द लेखिका आ कवियत्री छैथ, हिनकर लिखल " तरंग" पुस्तकक विमोचन समारोह सेहो भेल, दुनू गोटे के नई दिल्ली के केजी मार्ग पर "सुगति सोपान" एवं "मैथिली कला परिवार" द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अप्पन अप्पन शुभकामना देवय वास्ते पहुँचलाह।
दुनु प्राणी के हृदय सँ हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें। जय मिथिला - जय मैथिली।
विभय कुमार झा एवं परिवार