Wednesday, March 2, 2016

"माँ विद्यादायनी पूजनोत्सव"

दिल्ली के यमुना पार इलाके में 13 फरवरी 2016 को "माँ विद्यादायनी पूजनोत्सव" विगत एक दशक से ज्यादा वर्षों से मनाने वाली प्रसिद्द संस्था "विद्यापति मैथिल युवा मंच, विनोद नगर, नई दिल्ली" के संरक्षक पंडित श्री नारायणजी झा जी ने मुझे रक्षक धागा मौली बाँधकर सामाजिक जीवन में सक्रिय रहने के लिए आशीर्वाद दिया। 


साथ में संस्था के मार्गदर्शक श्री एस एन मिश्रा जी - विभय कुमार झा

No comments: